लॉक डाउन में श्यामली स्टैंड पर रोडवेज बस से कुछ सवारियों को उतरता देख इंस्पेक्टर शामली में मैं फोर्स के साथ रोडवेज बस को अजंता चौक पर घेर लिया और उनसे वहां खड़े होकर सवारी उतारने का कारण पूछा आगे क्या हुआ उसके लिए आप आंखों देखे अपराध समाचार पत्र की गूगल नवलेखा वेबसाइट पर देखें पूरी खबर हुआ यह कि सहारनपुर 14 दिन कोरोना हॉस्पिटल में बिताने के बाद 18 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिनको आज सहारनपुर प्रशासन ने उनके घर के लिए रवाना कर दिया एक रोडवेज बस में बैठा कर जिसमें 6 लोग श्यामली के थे 4 लोग बरखंडी नो कुआं और दो कैराना के थे वह 6 लोग शामली बस स्टैंड पर रोडवेज गाड़ी से उतर रहे थे तभी वहां से मोबाइल ड्यूटी पर निकले इंस्पेक्टर शामली की दृष्टि पड़ी शामली की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर शामली ने रोडवेज गाड़ी को रुकवा लिया और उन लोगों से पूछताछ की आप कहां से आऐ हो उन लोगों ने अपनी पूरी बात बताई उसके पश्चात रोडवेज बस के ड्राइवर को बुलाकर उनसे कागज दिखाने के लिए कहा उन्होंने कागज दिखाएं इंस्पेक्टर साहब ने पूरी तसल्ली करने के बाद उन लोगों को आगे जाने दिया जिन 18 मरीजों में से 6 शामली में उतर गए थे और 12 लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए आगे बढ़ गई शामली पुलिस की मुस्तैदी शामली की सुरक्षा को लेकर श्यामली की जनता के लिए अच्छा संकेत है सहारनपुर प्रशासन ने उन सभी लोगों को खाने का राशन वगैरा भी दिया हुआ था जिसे लेकर वे अपने घर की तरफ पैदल ही निकल गए
लॉक डाउन में श्यामली स्टैंड पर रोडवेज बस से कुछ सवारियों को उतरता देख इंस्पेक्टर शामली में मैं फोर्स के साथ रोडवेज बस को अजंता चौक पर घेर लिया और उनसे वहां खड़े होकर सवारी उतारने का कारण पूछा आगे क्या हुआ उसके लिए आप आंखों देखे अपराध समाचार पत्र की गूगल नवलेखा वेबसाइट पर देखें पूरी खबर