माननीय श्री जिलाधिकारी महोदय जिला शामली। विषय श्रमिक कार्ड धारक राशन वितरण ग्राम मालान्डी ब्लॉक उन और जिला शामली आज दिनांक 1/4/2020 को गांव में एलान किया गया की श्रमिक कार्ड धारको को राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें एलान को सुनकर कुछ कार्ड धारक राशन लेने के लिए राशन डीलर की दुकान पर गऐ फीर क्या हुवा देखे आंखो देखे अपराध पर डीलर का नाम इमरान पुत्र जबर दीन मालेन्डी है राशन डीलर ने उन सभी वैद्ध कार्ड धारकों को राशन देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि आज 20 आदमी की लिस्ट मेरे पास है जब के अपात्र लोगों को जिनमें किसी मेडिकल स्कूल के संचालक का भाई भी है उन्हें श्रमिक राशन श्रमिक राशन कार्ड धारकों के सामने ही दिया श्रीमान जिला अधिकारी शामिल को लाकडाउन के मध्य नजर रखते हुवे आंखो देखे अपराध समाचार के माध्यम से सुचित करते हे की गरीब लोग रासन डिलर की दबंग ता के कारण कोरोना वायरस के बजाऐ भुख से ही दम ना तोड़ दे अत्ह श्रीमान जी से प्राधना हे की श्रमिको के परिवारों के भुख से दम तोड़ने से पहले ही उचित कार्रवाई की जाऐ मैंने मोके पर ही A d m शामली से सीकायत फोन के दुवारा की थी क्योंकि मुझे पता हे की ADM शामली बहुत जल्दी समाधान कर देते हे मैंने इन की बुद्धि का लोहा तब मान लिया था जब P W D के दुवारा फुवारा चौंक शामली सड़क पर दुकान बन रही थी उस जगह को pWD ने चीन्हित कर के नीशान लगा दिये थे इन्ही ADM सहाब ने अवेध दुकानों पर शील लगा दी थी पर कमाल जब होगया था के तीन दिन बाद ही ADM सहाब ने ना तो PWD का नीशान हटाया और ना दुकान पीछे हटी बस दुकानों पर लगी शील हट गई हवा ना ADMशामली का कमाल पर मुझे आज जब हैरानी हुई जब मैंने रासन डिलर के विषय में अव्गत कराया तो ADM सहाब कहने लगे तुम्हारे कहने से क्या होता हे चलो छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी लाकडाउन दोर में क्या लिखेगा प्रशासन भुखो की नई कहानी बड़े खेदका विश्य हे भाजपा के कटर बोर्ट कश्यप समाज जो बेहद गरीब समाज में आता हे उन के साथ में रासन पर भी भेद भाव हो रहा हे यह कोरोना की समस्या तो बीत जाऐगी पर चुनाव नहीं बीतेंगे गरीब लोग ईश महा विपदा को नहीं भुलेंगे या प्रशासन जान बुझ कर भाजपा को बदनाम कराने के लिये यह सब कर रहा हे में इन लोगों की समस्या जिलाधिकारी मोहदय के संग्यान के लिये लिख रहा हु इन सब ही के हस्ताक्षर सहित अप्लीकेशन ओर फोटो भी डाल रहा हु सम्पादक आंखों देखे अपराध हिंदी सामाचार पत्र
माननीय श्री जिलाधिकारी महोदय जिला शामली। विषय श्रमिक कार्ड धारक राशन वितरण ग्राम मालान्डी ब्लॉक उन और जिला शामली आज दिनांक 1/4/2020 को गांव में एलान किया गया की श्रमिक कार्ड धारको को राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें एलान को सुनकर कुछ कार्ड धारक राशन लेने के लिए राशन डीलर की दुकान पर गऐ फीर क्या हुवा देखे आंखो देखे अपराध पर