मुजफ्फरनगर*लॉक डॉउन के बीच शाम ढलते ही कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या*
*"डयूटी समाप्त कर लौट रहा था घर'*
*"युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम"*
*मुज़फ्फरनगर*
लॉक डॉउन के बीच जहाँ पुलिस बल सख्ती के साथ लोगों के घरों में रहने का प्रयास करते हुए दिन रात एक किये हुए है,वही बदमाश भी अब सक्रियता दिखा रहे है। गुरुवार की देर शाम बसेड़ा -भोकरहेड़ी मार्ग पर बदमाशों ने बसेड़ा बिजली घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी । उसका शव बसेड़ा राजवाहे पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर उसके परिजन यहाँ पहुंच गए। आनन-फानन में कंप्यूटर ऑपरेटर को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी अंकित पुत्र ओमदत्त बसेड़ा उप बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था । देर शाम वह बिजली घर से ड्यूटी खत्म करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकंदरपुर वापस आ रहा था,जैसे ही वह राजवाहे के नजदीक पहुंचा यहां अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशो ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । इस बीच किसी ने रक्त-रंजित अवस्था मे अंकित के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। इससे पूर्व ही ग्रामीण अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे । लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित को लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई अनुज ने बताया कि गोली नजदीक से कमर में मारी गई थी। जिसके चलते संभव है की उंसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सी ओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है । शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी । इधर छपार पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और यहां मौजूद मृतक के परिजनों से जानकारी ली।