प्रेस विज्ञप्ति, कोरोना के सम्बद्ध में डॉक्टर अमन की रिपोर्ट
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली, महोदय को , जिला शामली ,उत्तर प्रदेश प्राइवेट क्षेत्रों के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट/
टेक्निशियन , पैथ लैब संचालकों के द्वारा सहयोग सामग्री ( कोरोना COVID-19 का सेंपल कलेक्शन करने के लिए 1000 स्वैब सटीक ) प्रदान की
COVID-19 से आयी महामारी के कारण दिन रात जनता की सेवा में CORONA Front Line Worriers के
रूप में कार्य कर रहे मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट/ टेक्निशियन , पैथ लैब संचालक
उपरोक्तविषयान्तर्गत जॉइंट फोरम मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( JFMLT India ) इंडिया लेवल वर्किंग रजिस्टरड नेशनल एसोसिएशन है जो कि भारत के विभिन्न राज्यों में कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य स्तर एवं जिला स्तर की इकाई गठित है
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट / टेक्निशियन सभी प्रकार के सैंपल कलेक्शन , टेस्टिंग , रिपोर्टिंग जैसी सेवाएं देकर कोरोना के विरुद्ध एक योद्धा की भूमिका निभा रहे है
जिला
शामली ,उत्तर प्रदेश प्राइवेट क्षेत्रों के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट / तकनीशियन एवं पैथोलॉजी लैब संचालक कोरोना महामारी में एक योद्धा के रूप में काम करते हुए, सबसे ज्यादा infection हो सकता है फिर भी देश के सेवा में समर्पित होकर हॉस्पिटल , डायग्नोस्टिक पैथ लैब में एक योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं
साथ ही असहाय , बेसहारा , गरीबो को खाना , दवाइयाँ एवं अन्य संसाधनों से भी मदद कर रहे हैं हमारा संगठन के पदाधिकारी सोशल डिस्टन्सिंग एवं कोरोना से बचाव करने हेतु लोगो को जागरूक भी कर रहे है
हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि हमारे भारत देश को इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले
इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग को मेन्टेन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कुमार संतोष यादव की निवेदनानुसार , जिला शामली अध्यक्ष उनेन्द्र शर्मा, उ.प्र. JFMLT India UP प्रदेश सह सचिव अर्जुन वर्मा , जिला सचिव दीपक गोयल
जिला कोषाध्यक्ष अमन कुमार एवं नीटू कुमार उपस्थित थे