शामली अनुज बंसल की मांग पर पशुधन सहायक विभाग को दिए कार्यवाही के निर्देश अब देखना यह है विभाग कार्रवाई करता है क्या आवारा पशुओं को चारा मिल रहा है यह देखना भी जरूरी हैहमारे द्वारा केन्द्रीय पशु धन मंत्रालय से निवेदन किया गया था की COVID19 के चलते देश मे लागू लोक डाउन के दौरान पूरे देश के नगरीय क्षेत्रो में विचरण करने वाले गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाए।
केंद्रीय पशुधन मंत्रालय द्वारा हमारी माँग को पशु धन विभाग के सम्बन्धी विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए है
हार्दिक आभार
अनुज बंसल(सचिव)
अग्रवाल मित्र मण्डल(रजि०)
शामली 247776