शामली जिलाधिकारी जसजीत कोर ने किसानो कीसुविधाके लिये संचालित किये जनसेवा केंद्रों में से थानाभवन व ऊंचा गांव के दो केन्द्रो केक्रियाशील न होने पर निरस्त करते हुवे दो अन्य ग्रामीणो को जनसेवा केंद्र संचालन की अनूमति प्रदान की हे डी एम ने चेतावनी दी कि सभी जनसेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी डी एम जसजीत कोर ने बताया कि वर्तमान में जनपद में गेहूं क्रिय केन्द्र संचालित किये जा रहे हे जिस में किसानों दुवारा आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जाता हे किसानों की समस्या को देखते हुवे शामली जनपद मे 25 जन सेवा केंद्रों के से सशर्त अनुमति दी गई है लेकिन अंकित कविता देवी थाना भवन वह मामन कुमार ऊंचा गांव का जनसेवा केंद्र क्रियाशील ना होने के चलते उनकी अनुमति को निरस्त कर दिया गया है उनके स्थान पर एहसान निवासी मोहल्ला रेती थाना भवन सुभाष चौहान निवासी ऊंचा गांव उनके स्थान पर सशक्त अनुमति प्रदान की गई है
शामली जिलाधिकारी जसजीत कोर ने किसानो कीसुविधाके लिये संचालित किये जनसेवा केंद्रों में से थानाभवन व ऊंचा गांव के दो केन्द्रो केक्रियाशील न होने पर निरस्त करते हुवे दो अन्य ग्रामीणो को जनसेवा केंद्र संचालन की अनूमति प्रदान की हे