*तब्लीगी मरकज़ के बाद तेरहवीं का भोज बना कोरोना की खुराक*मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ता कोराना वायरस का खतरा
*मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे 1500 लोग*
*10 मिले कोरोना पीड़ित*
*1500 लोगो मे कोरोना होने का बना खतरा*अप 15 से लोगों को खोज रहे है प्रशासन लोग कितने नासमझ होते जा रहे हैं ना अपनी प्रवाह ना लोगों की कुछ तो सोचो भाई
मध्य प्रदेश के मुरैना में कोरोना संक्रमितों के मामले यकायक बढ़ गये हैं, गुरूवार को भेजे गये 22 सैंपल में से 10 लोगों को संक्रमित पाया गया है, इंदौर के बाद अब मुरैना में संक्रमण का बढ़ना सरकार के लिये चिंता का सबब है. फिक्र की बात इसलिये भी है क्योंकि जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे वे एक तेरहवीं में शामिल हुए थे. इस भोज में लगभग 1500 लोगों ने खाना खाया था. दरअसल शहर का ही रहने वाला एक युवक जो दुबई के होटल में वेटर है, वो 17 को मुरैना आया, 20 मार्च को उसने अपनी मां की तेरहवीं रखी जिसमें लगभग 1500 लोगों ने खाना खाया फिलहाल उसके करीबी 22 रिश्तेदारों के सैंपल भेजे गये थे, जिसमें 8 महिलाएं तथा 2 पुरूष के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। प्रशासन अब उन 1500 लोगो की तलाश में है जो उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिन परिवारों से कोरोना के मरीज मिले है उनको 8 अप्रैल तक क्वारेंटइन मे रखा गया है