बड़ौत से देवेंद्र चौहान
*एसएचओ अजय शर्मा बडौत ने शहर वालो से कोरोना को लेकर की अपील*
बड़ौत क्षेत्र के सभी व्यापारी व क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि बडौत रेड जोन में आ गया है अतः अग्रिम आदेश तक बड़ौत क्षेत्र के पूरे बाजार में केवल जो पूर्व में किराना की दुकान खुल रही थी वही दुकानें खुलेगी, इसके अलावा स्टेशनरी, जनरल स्टोर, कन्फेशनरी, या अन्य ऐसा कोई सामान जिससे इंसान का आम जीवन प्रभावित नहीं होता है वह सभी बंद रहेगी सुभाष नगर,पट्टी मेहर,बडौली रोड के आसपास के 1 किलोमीटर के दायरे की सभी दुकाने पूर्ण रूप से ( डेरी , मेडिकल स्टोर,अस्पताल, बैंक,एटीएम,सरकारी राशन की मैकेनिक में ऑटो पार्ट्स की दुकान इत्यादि) बन्द रहेंगी !!!
आप सब लोग इसमें अपना पूर्ण सहयोग करें इसके बावजूद भी अगर दुकानें खुलती हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी