लखनऊ :- यूपी के ग्राम रोजगार सेवकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। उनके 3 साल का बकाया मानदेय सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को खुद उनकी मानदेय राशि उनके खातों में डालेंगे जो मानदेय राशि सवा दो सौ करोड़ की है पूरी खबर को पढ़ने के लिए आंखों देखे अपराध के ऐप वेबसाइट नवलेखा पर देखें

लखनऊ :- यूपी के ग्राम रोजगार सेवकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। उनके 3 साल का बकाया मानदेय सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को खुद उनकी मानदेय राशि उनके खातों में डालेंगे जो मानदेय राशि सवा दो सौ करोड़ की है पूरी खबर को पढ़ने के लिए आंखों देखे अपराध के ऐप वेबसाइट नवलेखा पर देखें



उनके तीन साल के बकाया मानदेय की भुगतान राशि 12 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेजेंगे।


 बकाया मानदेय की भुगतान राशि करीब 225 करोड़ रुपये है।


ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम सीधे ग्राम रोजगार सेवकों से बात करेंगे। साथ ही उन्हें संबोधित करेंगे


 


।प्रमुख सचिव ने दिए सभी सीडीओ को निर्देश दिए हैं 



12 मई को सुबह दस बजे अपने जिले के एनआईसी सेंटरों पर आठ से दस ग्राम रोजगार सेवकों के साथ मौजूद रहें।


 लखनऊ :आज पहुंचेगी 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन


गुजरात और केरल से आएंगे प्रवासी मजदूर


दोपहर 12 :30 बजे गुजरात से लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन


केरल से दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन


 लखनऊ: सुबह 10 : 30 बजे सीएम योगी की बैठक


टीम - 11 के अधिकारियों के साथ बैठक


मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक


प्रदेश के हालात की करेंगे समीक्षा


प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने पर चर्चा


हॉटस्पॉट में सीलिंग की कार्रवाई पर भी समीक्षा


 लखनऊ: मिशन वंदे भारत का आज तीसरा दिन


विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है देश


आज 7 देशों से 8 फ्लाइट आएंगी


रात 8 . 50 बजे शारजाह से लखनऊ पहुंचेगी फ्लाइट


 लखनऊ :- प्रवासी श्रमिकों को दूसरे राज्यों से लाने के लिए जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 



इसे देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है



निगम ने अपने 115 डिपो के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों व सेवा प्रबंधकों को बसें तैयार करने के निर्देश दिए हैं



 करीब दस हजार बसों से श्रमिकों को उनके मूल जिले तक पहुंचाया जाएगा।


परिवहन निगम मुख्यालय ने कोविड 19 के तहत इमरजेंसी सेवा के लिए बसों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। 


सफाई के साथ ही बसों को सैनिटाइज करवाया जाएगा।



 चालकों और परिचालकों की ड्यूटी, सुरक्षा उपकरण और सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए बसों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं



 लखनऊ :- *20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों की चुनौती को अवसर में बदलने में जुटी योगी सरकार, श्रमिकों / कामगारों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही नौकरियां / रोजगार देने की  बनाई योजना*
• सीएम योगी आज इसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर कर रहे हैं टीम – 11 के साथ बैठक
• बैठक में बाहर से आ रहे 20 लाख प्रवासी श्रमिकों / कामगारों का क्वारंटीन सेंटरों में ही तेजी से स्किलिंग  डाटा तैयार करने के निर्देश
• अब तक 8 लाख प्रवासी श्रमिक / कामगार पहुंच चुके हैं यूपी 
• पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से यूपी पहुंच चुके हैं करीब सवा लाख प्रवासी श्रमिक / कामगार
• अभी और 35 ट्रेनें आज प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर पहुंच रही हैं यूपी
• प्रतिदिन 35 से 40 ट्रेनों से यूपी पहुंचेंगे प्रवासी कामगार व श्रमिक
• सीएम योगी ने सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश
• विदेशों में फंसे प्रवासी कामगारों / श्रमिकों को भी आज शारजाह से लेकर लखनऊ पहुंचेगी पहली फ्लाइट, इस जहाज में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के वे कामगार और श्रमिक मौजूद हैं जो रोजगार के लिए खाड़ी देश गए थे
• सभी प्रवासी श्रमिकों / कामगारों को सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य जांच के पश्चात राशन पैकेट व भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारंटीन में भेज रही है योगी सरकार
• आनंद बिहार बस स्टेशन पर बसें भेज कर अपने कामगारो व श्रमिकों की सम्मानजनक वापसी के लिए सबसे पहले आगे आई थी योगी सरकार 
• क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही सरकार कर रही है उनके रोजगार और नौकरी की व्यवस्था
• मनरेगा, ईंट भट्ठों के अलावा चीनी मिलों और एमएसएमई सेक्टरों में दिया जा रहा है रोजगार
• जिनमें बीमारी के थोड़े भी लक्षण हैं उन्हें कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा 
• कल राजस्थान से नौ हजार प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया गया
• हरियाणा से तीस हजार प्रवासी कामगार व श्रमिक राज्य परिवहन निगम की बसों से आ रहे हैं 
• सबको नौकरी / रोजगार देने के लिए लेबर रिफार्म कानून ला रही योगी सरकार
• लेबर रिफार्म से होगा प्रवासी श्रमिकों / कामगारों को बड़ा फायदा, रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं बढेंगी, तेजी से दौड़ेगी यूपी की अर्थव्यवस्था भी
• लेबर रिफार्म में हर कामगार / श्रमिक को रोजगार/ नौकरी के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपए वेतन की गारंटी, उसके काम के घंटों की गारंटी, सुरक्षा की गारंटी
• महिला कामगारों / श्रमिकों के लिए महिला सुरक्षा कानून के तहत सुरक्षा की गारंटी 
• नई इकाइयों के साथ ही पुरानी इकाइयों में भी नई भर्तियों में लागू होगा लेबर रिफार्म कानून
• रेडिमेड गार्मेंट के कारोबार के साथ ही साथ इत्र, धूप बत्ती, अगरबत्ती, एग्री प्रोडक्ट्स, फूड पैकेजिंग और गौ आधारित कृषि के उत्पादों, फूल आधारित उत्पादों, कंपोस्ट खाद आदि के कारोबार पर रणनीति बनाने में जुटी योगी सरकार 
• कामगारों / श्रमिकों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी नौकरी/ रोजगार पैदा करने की रणनीति 
• योगी सरकार का फोकस रेडीमेड गार्मेंट के साथ ही तमाम उधोगों का हब बनाने पर
• चीन के बड़े उद्यमों के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश को बांग्लादेश, वियतनाम जैसे देशों की तुलना में बेहतर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का बड़ा हब बनाने में जुटी योगी सरकार


 *BREAKING NEWS*
*बागपत* :- हरियाणा राज्य से यूपी में आने वाले मजदूरों का आना जारी ------ आज करीब ढाई हजार मजदूर पहुचेंगे यूपी हरियाणा सीमा पर ------ बागपत से यूपी रोडवेज की बसों में अलग अलग जनपदों में जाएंगे मजदूर ------- बागपत जिला प्रशासन ने की तैयारियां पूरी ------- स्वास्थ परीक्षण के बाद अलग अलग जनपदों में जाएंगे मजदूर


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image