*Lockdown कब खुलेगा और कैसे खुलेगा इसे ऐक टुटे पैर की हडी पर पलास्टृ लगाने वाले डॉक्टर के दृष्टांत को देकर अच्छे से समझा रहे हैं मेहरबान खान कांधला देखें और समझें
*_इसे ऐसे समझे :-_*
आपके पाँव में चोट लग गई, *X-RAY* करवाया , डॉक्टर ने कहा 7 दिन का कच्चा प्लास्टर लगेगा, 7 दिन बाद कहा 15 दिन का पक्का प्लास्टर , फिर 22 दिन बाद कहा एक महीने का प्लास्टर और लगेगा, अब 47 दिन बाद आपको लगता है की प्लास्टर खुल भी सकता है और नहीं भी । आपका मन बना दिया जाता है । डॉक्टर को पहले दिन से पता था की लगभग दो महीने का प्लास्टर लगेगा । शुरू में कहता तो आप भड़क जाते । चिंता मत किजिया, यहाँ भी डॉक्टर को पता है की टोटल कितने दिन का प्लास्टर लगाना है, थोड़ा आपके पाँव की स्थिति पर भी है ।
*विशेष हिदायतें :-* प्लास्टर खुलने के बाद सावधानी बरते - भागना नहीं है, धीरे धीरे और जब जरूरी हो तभी चलना है । आपकी लापरवाही से यदि दर्द बढ़ा तो 5 -10 दिन की सिकाई करनी पड सकती है और ज्यादा समस्या हुई तो प्लास्टर भी दोबारा करना पड सकता है ।
आशा है की आपको सब समझ आ गया होगा ........