*सराहनीय कार्य जनपद बागपत।* देवेंद्र चौहान
*दिनांक 10.05.2020* लुक डाउन का उल्लंघन करने वालों और शराब तस्करों पर भारी पड़ रही हैैै बागपत पुलिस देखे बागपत जनपद में कौन से थाने में इस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
=====================
*कोरोना वायरस के मददेनजर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व जनपद बागपत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
*जनपद बागपत पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व 02 अभियोग पंजीकृत कर 08 लोगों के विरूद्व थानावार विधिक कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 09.05.2020 को थाना बडौत पर 02 अभियोग पंजीकृत कर 08 लोगों के विरूद्व विधिक कार्यवाही की गयी है।
*अवैध शराब की तस्करी करने एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक पेटी देशी शराब नाजायज बरामद।*
*थाना कोतवाली बागपत-* पुलिस द्वारा चमरावल रोड से अभियुक्त ब्रजू पुत्र प्रेमसिंह निवासी अहेडा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक पेटी देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई है।
*थाना बडौत पुलिस द्वारा जुआ अधिनियम में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 990 रूपये व सटटा पर्चा बरामद।*
*थाना बडौत-* पुलिस द्वारा मौहल्ला पठान कोट से सार्वजनिक स्थान पर सटटे की खाई-बाडी करते हुए अभियुक्त 1-इमरान पुत्र उमरदीन 2-जिसान पुत्र मुसर्रफ निवासी गण मौहल्ला पठान कोट कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 990 रूपये व सटटा पर्चा बरामद किया है।
*थाना रमाला पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
*थाना रमाला-* पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 39/2020 धारा 363, 366 भाादवि में वांछित अभियुक्त कन्हैया पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम गजरौला थाना कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय कार्य जनपद बागपत।* देवेंद्र चौहान *दिनांक 10.05.2020* लुक डाउन का उल्लंघन करने वालों और शराब तस्करों पर भारी पड़ रही हैैै बागपत पुलिस देखे बागपत जनपद में कौन से थाने में इस तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है