श्यामली जिला थाना कांधला के ग्राम डांग रोड में एक पॉजिटिव मरीज की मौत होने के कारण जिले में हड़कंप स्वास्थ्य टीम पहुंची मौके पर कर रही है निरीक्षण थाना कांधला के ग्राम डांग रोड मैं हरिजन बस्ती में एक कैंसर का मरीज काफी दिन से अपना इलाज करा रहा था 1 महीने से तबीयत काफी डाउन थी वह मेरठ श्यामली डीपी गुप्ता आदि आदि से इलाज कराता हुआ तबीयत अधिक बिगड़ने पर चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टरों ने कुछ संदिग्ध स्थिति को देखते हुए उसके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए स्लाइड्ली जिसकी कल मौत हो गई पीजीआई में ही और उसकी मौत के कुछ ही देर बाद उसकी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई जिससे पूरे पीजीआई हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया एहतियात के तौर पर उसके साथ गए 3 व्यक्तियों को भी पॉर्नटाइम कर दिया गया
श्यामली जिला थाना कांधला के ग्राम डांग रोड में एक पॉजिटिव मरीज की मौत होने के कारण जिले में हड़कंप स्वास्थ्य टीम पहुंची मौके पर कर रही है निरीक्षण