देश प्रदेश के प्रमुख समाचार देखें आंखों देखे पर एक नजर में देवेंद्र चौहान

*प्रमुख समाचार* दिल्ली- महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा, राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा हो रही है, SP सांसद रामगोपाल यादव ने सदन में कहा, बिल के कुछ प्रावधानों पर सहमत हूं, कुछ प्रावधानों का विरोध करता हूं, महामारी में कमाई का जरिया बनाया, कोरोना किट ज्यादा दाम पर खरीदा, ऐसे लोगों को सख्त सजा होनी चाहिए-रामगोपाल। दिल्ली - संसद भवन परिसर में संजय सिंह का धरना, आप सांसद संजय सिंह ने धरना दिया, यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर धरना, ब्राह्मणों की हत्याएं बंद करो-संजय सिंह, दलितों, पिछड़ों की हत्या बंद करो- संजय, पार्टी सांसदों के साथ संजय ने धरना दिया, MP संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी. दिल्ली- प्रियंका गांधी ने किसानों को लेकर ट्वीट किया- किसानों के लिए ये कठिन समय, इस समय किसानों से MSP पर खरीद करनी थी, लेकिन हुआ उसके ठीक उल्टा, खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसा रहे, BJP इसके लिए ज्यादा आतुर दिख रही, वो किसानों की बात तक नहीं सुनना चाहती। दिल्ली - उर्दू शिक्षकों पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती को लेकर ट्वीट, मैंने अभ्यर्थियों से संवाद किया, सारे अभ्यर्थी मेरिट में आते हैं, सभी रोजगार पाने योग्य हैं, सरकार इनकी नौकरी में रोड़ा लगा रही, यूपी सरकार नौकरी देने की भूमिका में आए. दिल्ली - DMK ने 21 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई, किसानों से जुड़े बिल पर चर्चा के लिए बैठक. दिल्ली - किसान बिल कल राज्यसभा में पेश होगा, बीजेपी ने सांसदों को व्हिप जारी किया, राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया. दिल्ली - गृहमंत्री अमित शाह ने पत्र लिखा, डॉक्टरों को पत्र लिखकर शुक्रिया कहा, कोरोना इलाज कर रहे डॉक्टरों को पत्र. दिल्ली - वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सरकार की देनदानी 101.3 लाख करोड़, जून 2020 के अंत तक देनदारी बढ़ गई, मार्च 2020 तक कर्ज 94.6 लाख करोड़ था, कोरोना से लगातार देनदारी बढ़ती जा रही, जून 2019 में कर्ज 88.18 लाख करोड़ था. लखनऊ- मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा की , मृत्यु दर कम और रिकवरी दर अच्छी-CM, अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा रहे-CM, ऑक्सीजन की कमी पर नाराज हुए सीएम , लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज पर विशेष नजर, झांसी, अयोध्या, मेरठ,गोरखपुर पर विशेष काम, ‘ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। लखनऊ- ABSA ने मनमाने तरीके से तैनाती की, मनमाने तरीके से प्रिंसिपल की तैनाती, जुग्गौर प्राथमिक स्कूल में चल रहा खेल, नकली प्रिंसिपल अनीता कर रही थीं काम, सरकारी आदेश में रेनू श्रीवास्तव प्रिंसिपल, ABSA इंदिरा देवी की अनीता पर मेहरबानी, सरकारी आदेश को दबाकर बैठी रहीं ABSA, लखनऊ के चिनहट ब्लॉक का मामला। गाजियाबाद- महामेधा कॉपरेटिव बैंक में फ्रॉड का मामला, कॉपरेटिव बैंक में 100 करोड़ का फ्रॉड मामला, सहकारिता के सहायक आयुक्त ने कराई FIR, 24 लोगों पर दर्ज कराई गई है एफआईआर, 2017 में RBI ने बैंक लाइसेंस किया था रद्द, वित्तीय अनियमितताओं पर कार्रवाई हुई थी, 6 शाखाओं में 37 हजार से अधिक खाताधारक , खाताधारकों की 100 करोड़ की धनराशि डूबी। अलीगढ़- दबंगों ने युवक को जमीन पर जमकर पीटा, गिरा-गिरा कर लात घूसों,डंडों से जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने घायल को कराया हॉस्पिटल में भर्ती, आरोपी घटना के बाद मौके से हुए फरार, आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, छर्रा थाना क्षेत्र के बाईंकला गांव की घटना ललितपुर- मां-बेटी को बंधक बनाकर पीटने का मामला, आधा दर्जन दबंगों ने बेरहमी से पीटा था, पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर की खानापूर्ति, पीड़ितों को डंपर से कुचलकर मारने की धमकी, सदर कोतवाली क्षेत्र राम नगर की घटना। संभल- भ्रष्टाचार के आरोपी DPRO को बचाया जा रहा, प्रधान से रिश्वत को लेकर वीडियो हुई थी वायरल, डीपीआरओ की जांच करने को लेकर खाना पूर्ति , प्रधान पर कार्रवाई के लिए जांच के आदेश, रजपुरा बिकास खण्ड के गांव ब्यौरा का मामला। हापुड - पुलिस ने पकड़ी नकली वाशिंग पाउडर की खेप, टाइगर डिटर्जेंट पाउडर के नाम से बना रहे थे, मिट्टी में केमिकल मिलाकर बनाते थे पाउडर, भारी मात्रा में वाशिंग पाउडर किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी, थाना बहादुरगढ़ के गांव पलवाड़ा का मामला। नोएडा - सफ़ाई कमर्चारियों ने फिर कब्जाया धरना स्थल, शुक्रवार को लाठीचार्ज कर पुलिस ने भगाया था, सुबह से भारी संख्या में सफाई कर्मी धरने पर, प्राधिकरण के बाहर फिर धरने पर बैठे, भीम आर्मी का मिला कर्मचारियों को समर्थन, भीम आर्मी अध्यक्ष भी पहुंचेंगे धरना स्थल, सेक्टर 6 प्राधिकरण के बाहर जमकर प्रदर्शन. नोएडा- सफाई कर्मियों के धरने में पहुंचे भीम आर्मी चीफ, चन्द्रशेखर सफाई कर्मियों के धरने में पहुंचे, सफाई कर्मियों पर लाठीचार्ज को बताया गलत, कर्मियों को प्राधिकरण नियमित करे-चंद्रशेखर, सफाईकर्मियों के आंदोलन में देंगे साथ-चंद्रशेखर, सेक्टर-6 धरना स्थल पर पहुंचे चन्द्रशेखर. लखीमपुर- अवैध संबंध न बनाने पर भाभी पर डाला तेजाब, तेजाब से महिला का चेहरा,पीठ,हाथ झुलसा, जान से मारने की नियत से देवर ने डाला तेजाब, खाना बनाते समय देवर ने हाथ पकड़ा था, विरोध करने पर देवर तेजाब फेंककर हुआ फरार, घायल महिला को CHC में भर्ती कराया गया, निघासन के नौगवां का मामला। अलीगढ़- युवक के साथ मारपीट का मामला, कई लोगों मिलकर युवक को जमकर पीटा, किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे , पीटने वाले युवकों पर फायरिंग का भी आरोप, युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पीटने वाले युवकों से तमंचा, कारतूस बरामद, छर्रा इलाके के गांव बाईंकला का है मामला. हरदोई- देवर से परेशान महिला ने लगाई गुहार, उसके बच्चों के साथ होती हैं गलत हरकतें, महिला के आरोपों की जांच के आदेश, जांच के बाद होगी कार्रवाई- एएसपी , शाहाबाद कोतवाली इलाके का मामला। झांसी- जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नवाबाद थाना रोड पर फेंकी गई पीपीई किट, लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा , इलाइट के पास नवाबाद थाना रोड पर पड़ी है। कानपुर देहात- सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर कार्रवाई, स्कूल प्रबंधक पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, प्रशासन ने बाउंड्री तोड़ी,जमीन कराई खाली, स्कूल प्रबंधक पर 8.41 लाख रुपए जुर्माना, अकबरपुर क्षेत्र के हसनापुर का मामला। कौशांबी- चायल विधायक का निर्माणाधीन बारजा ढहा, दो मजदूर मलबे में दबकर हुए घायल, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों को निकाला, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार का मामला। नोएडा - सफ़ाई कमर्चारियों ने फिर कब्जाया धरना स्थल, शुक्रवार को लाठीचार्ज कर पुलिस ने भगाया था, सुबह से भारी संख्या में सफाई कर्मी धरने पर, प्राधिकरण के बाहर फिर धरने पर बैठे, भीम आर्मी का मिला कर्मचारियों को समर्थन, भीम आर्मी अध्यक्ष भी पहुंचेंगे धरना स्थल, सेक्टर 6 प्राधिकरण के बाहर जमकर प्रदर्शन. वाराणसी में डबल मर्डर का मामला, एक और आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, वाराणसी न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, अभियुक्त हेमंत सिंह ने कोर्ट मेंकिया समर्पण, 25 हजार का इनामी था आरोपी हेमंत सिंह, दिनदहाड़े हुई थी हिस्ट्रीशीटर सहित 2 की हत्या, तीन आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार. महोबा - लो-वोल्टेज समस्या पर किसानों का प्रदर्शन, नलकूप न चलने से नहीं हो पा रही सिंचाई, सिंचाई न होने से सूख रही किसानों की फसलें, समस्या को लेकर एक्सईएन से की गई शिकायात, एक्सईएन विद्युत ने किसानों को दिया आश्वासन, चरखारी के रामपुरा कदीम के किसानों का प्रदर्शन. प्रयागराज- प्रधान के अधिकार छीनने के आदेश पर रोक, HC ने डीएम इटावा के आदेश पर लगाई रोक, प्रशासनिक,वित्तीय अधिकार वापस ले लिये थे, प्रधान को कार्य करने देने को दिए निर्देश-कोर्ट, राज्य सरकार से चार हफ्ते में मांगा जवाब, प्रधान सुनील कुमार की याचिका पर आदेश. रामपुर- डीएम ऑफिस पर आत्मदाह की कोशिश, पुलिस कार्यशैली पर बुजुर्ग ने उठाए सवाल, दबंग ने बेटे को चाकू से किया था घायल, पुलिस ने FIR के बजाए लिखी एनसीआर, आरोपियों की आज तक नहीं की कार्रवाई, सिविल लाइन कोर्ट कैम्पस की घटना। कानपुर - विवाद में पति ने पत्नी को जबरन ले गया, बंधक बनाकर पत्नी को पीटने का आरोप, पत्नी को पीटकर छोड़ने का आरोप, पति-पत्नी के बीच चल रहा है विवाद, काकादेव क्षेत्र की घटना,सीसीटीवी में कैद. उन्नाव- ट्रेन की चपेट से महिला के हांथ पैर कटे, महिला के हांथ पैर कटने से हालत गंभीर, घायल महिला को उपचार के लिए भेजा, स्थानीयों ने पुलिस को दी घटना की सूचना, गंगाघाट रेलवे क्रासिंग का मामला . हरदोई- सण्डीला में चल रहा गौमांस का धंधा, जांच को भेजे गए मांस के सैम्पल पुष्टि , दो लोगों को किया गया अरेस्ट, एफआईआर दर्ज कर भेजा जा रहा जेल, सण्डीला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई वाराणसी- KN 49 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, यूपी लोकसेवा आयोग के ARO,RO की परीक्षा, दो पालियों में होगी प्रतियोगी परीक्षा, 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए। बांदा - पति को ढूंढ़ने निकली विवाहिता बांदा पहुंची, झारखंड की रहने वाली विवाहिता बांदा पहुंची, बांदा के लड़के से 4 साल पहले की थी शादी, लड़के से दिल्ली में किया था प्रेम विवाह, लॉकडाउन में दिल्ली में छोड़कर गांव चला आया, चिल्ला के दहोतरा का रहने वाला है आरोपी, नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास का मामला. गोंडा - शादी का झांसा देकर यौन शोषण, शादीशुदा महिला का यौन शोषण, महिला को गोंडा भगा लाया सिपाही, हरदोई से महिला को भगाने का आरोप, कोतवाली में दी सिपाही के खिलाफ तहरीर, पुलिस लाइन में तैनात है आरोपी सिपाही, हरदोई का रहने वाला है सिपाही आनंद वर्मा. कुशीनगर - आशा और संगिनी बहुएं धरने पर बैठी, 6 महीने से मानदेय ना मिलने पर धरना, 275 आशा और संगिनी बहुएं धरने पर बैठी, आशा बहुओं ने नारा लगा कर जताया विरोध, विशुनपुरा मनसाछापर स्वास्थ्य केंद्र पर धरना. गाजीपुर - फर्जी महिला शिक्षक का मामला आया सामने, दूसरे के नाम पर नौकरी कर रही थी महिला, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की कराई जांच, प्राथमिक विद्यालय ताजपुर,बाराचवर का मामला. हापुड़ - युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, हमले में युवक को आई गम्भीर चोट, पुलिस ने घायल को कराया अस्पताल भर्ती, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज, धौलाना क्षेत्र के गांव सिरोधन का मामला. शामली - मेरठ - करनाल हाइवे पर सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों ने शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम, आदर्श के मेरठ-करनाल हाइवे की घटना. प्रतापगढ़ - प्रतापगढ़ में महिला की मौत पर हंगामा, चारु नर्सिंग होम में मौत पर हंगामा, डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, परिजनों ने काटा अस्पताल में हंगामा, पूरे स्वामी दास गांव की रहने वाली थी, नगर के चारु नर्सिंग होम का पूरा मामला. अमेठी - 3 अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार, 4 तमंचे और 3 कारतूस बरामद किए, शिवरतनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार. मुरादाबाद - 2 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में शराब की तस्करी करते थे, महिलाओं को मरीज बनाकर करते थे तस्करी, महिला समेत 2 तस्करों को किया अरेस्ट, अवैध शराब बनाने के उपकरण,शराब बरामद, भगतपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी. झांसी - कार का टायर पंचर होने से हादसा, कार पलटने से हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, 5 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल भेजा, पूंछ क्षेत्र के खिल्ली गांव की घटना. हापुड़ - 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, 13 चोरी की बाइकें भी की बरामद की, गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा रेलवे पुल के पास का मामला. हमीरपुर - नाबालिग की निर्मम हत्या से सनसनी, दलित लड़के की धारदार हथियार से हत्या, लड़के की हत्या कर आरोपी मौके से फरार, राठ कोतवाली के धमना गांव की घटना.


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image