जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का शुभारंभ सेवा सप्ताह के नाम से या प्रारंभ देवेंद्र चौहान

*नोएडा में जेपी नड्डा ने सेवा सप्ताह का श्री गणेश किया, पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया जा रहा आयोजन -* नोएडा में जेपी नड्डा ने सेवा सप्ताह का श्री गणेश किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है। सोमवार की सुबह नोएडा के छपरौली गांव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेवा सप्ताह का श्रीगणेश किया। यह सेवा सप्ताह 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जाएगा। नरेंद्र मोदी 70 वर्ष के हो गए हैं। छपरौली गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "आज मुझे सेवा सप्ताह का श्री गणेश करने का आप सभी लोगों ने नोएडा के छपरौली गांव में सौभाग्य दिया है। मैं प्रदेश की इकाई क्षेत्र इकाई और गौतमबुद्ध नगर इकाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया है। आज 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक देश के भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के माध्यम से सेवा का करेंगे। हम जानते हैं कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के विश्वसनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को पड़ता है। इस बार 70 वर्ष के हो गए हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 14 तारीख से लेकर 20 तारीख तक पूरे देश में सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।" जेपी नड्डा ने कहा, "उनके जीवन में और उनकी जीवनी में हम देखें, उनका सेवा प्रमुख लक्ष्य रहा है। भारत की सेवा, जनता की सेवा, दीनदयाल की सेवा, पीड़ित की सेवा, महिला की सेवा, पेड़ों की सेवा और जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है, उसकी भी सेवा उनका लक्ष्य रहा है। यह कोई प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं है, यह लक्ष्य उनका बचपन से था।" भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "जब वह अपने जीवन में साधारण परिवार से आए हैं। उनके पास जाति व्यवस्था नहीं थी लेकिन हां पढ़ने की व्यवस्था थी। उनके माता-पिता उनको पढ़ाना चाहते थे। उस समय उनका साथी स्कूल के कपड़े के अभाव में पढ़ने से वंचित रह गया। उस समय उन्होंने एक ड्रामा में पार्टिसिपेट किया। उसमें उनको पारितोषिक मिला। सम्मान प्रतीक से उन्होंने अपनी दोस्त के लिए कपड़े की व्यवस्था की और वह वापस स्कूल आ सके। यह उनका लक्ष्य था। 10 या 11 साल की उम्र में इस तरीके का सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति जो स्कूल में अपनी शिक्षा के साथ-साथ गरीब साथी की शिक्षा के लिए काम करे, इसकी व्यवस्था करने के लिए उन्होंने अपने पारितोषिक को छोड़कर अपने साथी की शिक्षा करने का प्रबंध किया। जेपी नड्डा ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज की शिक्षा के लिए शुरू से ही नेक कार्य किया है। यह बात हर एक व्यक्ति को समझनी चाहिए। इसलिए हमने तय किया है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 70वां जन्मदिन है। देश के 70 स्थानों पर साफ सफाई का कार्य होगा। देश की 70 स्थानों पर फल वितरण का कार्य होगा। हमारे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल जाकर और अन्य मरीजों के लिए घर-घर जाकर योगदान का कार्य किया जाएगा।" जेपी नड्डा ने आवाहन किया है कि देश के अलग-अलग स्थानों पर ब्लड डोनेट का कार्यक्रम हो और उसमें भी प्लाज्मा डोनेट का कार्य हो।