कुछ खास खबरें देखें आंखों देखे समाचार पत्र पर देवेंद्र चौहान बड़ोत

दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में आज 0.13 रुपए की कमी के साथ 81.86 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत में 0.12 रुपए की कमी के साथ 72.93 रुपये प्रति लीटर हुआ है। तनाव घटाने को लेकर आज भी बातचीत संभव, बॉर्डर पर मीटिंग कर सकते हैं सेना के अधिकारी  UP में 7 जिलों के DM को वेटिंग में रखा गया ! IAS अनिल ढिगरा-DM मेरठ-वेटिंग IAS JB सिंह-DM इटावा-वेटिंग IAS ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी-DM मऊ-वेटिंग IAS O P आर्य-DM ग़ाज़ीपुर-वेटिंग IAS अखिलेश तिवारी-DM सीतापूर-वेटिंग IAS योगेश कुमार शुक्ल-DM ललितपुर वेटिंग IAS सी इंदुमती-DM सुल्तानपुर- वेटिंग IAS रवीश गुप्ता-DM संतकबीरनगर से DM सुल्तानपुर अभी वेटिंग की लिस्ट में और होगा इज़ाफ़ा अमेरिका-ब्राजील में 1.09 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, अबतक 3.28 लाख ने गंवाई जान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे एवं लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे।