थाना भवन शामली बिजली चोरों की धरपकड़ जारी आज के छापे में अट्ठारह बिजली चोर पकड़े गए एसडीओ कालीचरण शोभा थाना भवन

विद्युत विभाग ने 18 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, — कई मोहल्लों में विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान — बड़े बकाएदारों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी थाना भवन । विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । आज मंगलवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेके पाल के निर्देशानुसार थाना भवन के क्षेत्रों में विभागीय टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। एसडीओ कालीचरण शोभा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान तहत विद्युत विभाग की टीम ने मोहल्ला कालाघाट जलालाबाद , भैसानी इस्लामपुर ,व सिक्का में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक घरों में सीधे लाइन पर व मीटर से पहले सर्विस केबिल मे कट मार कर चोरी पाई गई, जिस पर टीम ने मौके की वीडियोग्राफी करते हुए कैबिल काट लिए हैं तथा आरोपियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, विद्युत विभाग के अभियान के चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ कालीचरण शोभा ने बताया कि 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिस पर उनके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है बिजली चोरी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। एसडीओ ने कहा कि बड़े बकाएदार भी जल्द से जल्द बकाया अदा कर दें, अन्यथा उनके कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम में अवर अभियंता विजय शंकर कुशवाहा , अवर अभियंता अमितेश मौर्य , अवर अभियंता सचिन सैनी , अवर अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। ———————