उत्तराखंड हरिद्वार की अस्थाई जेल से 8 कैदी हुए फरार पुलिस प्रशासन पुणे चला सघन चेकिंग अभियान खरार पूरे कैदियों की खोज में कैई जगह-छापामारी

*उत्तराखंडः हरिद्वार की अस्थाई जेल से 8 कैदी हुए फ़रार, सघन चेकिंग अभियान जारी* हरिद्वार में बनाई गई अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार हो गए हैं. सुबह 8 कैदियों के फरार होने की सूचना मिलने पर पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने अलर्ट जारी कर चलाया सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया. ज़िले की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. कोर्ट से जेल भेजे गए कैदियों को पहले 7 दिन अस्थाई जेल में रखा जाता है. कोविड-19 के मद्देनज़र भिक्षुक गृह में अस्थाई जेल बनाई गई है.फरार कैदियों में ज्वालापुर के प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग और एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी भी शामिल हैं।