यूपी में पंचायती चुनाव 28 जनवरी से 3 चरणों में होंगे चुनाव 6 चरणों में परिणाम सूत्रों के हवाले से खबर देवेंद्र चौहान आंखों देखे अपराध

*ब्रेकिंग लखनऊ* प्रदेश में पंचायत चुनाव 28 जनवरी से, 3 चरणाें में होगा मतदान, 6 चरणों में आएंगे नतीजे। निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 30 दिसंबर से नामांकन, 30 जनवरी से नतीजे राज्य में आचार संहिता लागू, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 जनवरी को 6 जनवरी तक होगा नामांकन, 7 को स्क्रूटनी मतदान की तारीख : 28 व 31 जनवरी और 3 फरवरी नामांकन की तारीख : 6 जनवरी तक नाम वापसी व चिन्हों का आवंटन : 9 जनवरी नक्सल इलाकों मेंं सुबह 6.45 बजे से 2 बजे तक मतदान सामान्य जगहों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान *सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार*