मध्य प्रदेश पत्नी को पीटने वाले पुरुषों में उत्तम दास स्पेशल एडीजी को किया गया सस्पेंड हटाए गए पद से

भोपाल । मध्य प्रदेश में स्पेशल डीजी के पद से हटाए गए पुरुषोत्तम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट जाने की बात कही है। उन्होंने सरकार को भेजे स्पष्टीकरण के नोटिस में इस मामले को महिला नहीं, बल्कि पुरुष प्रताडऩा का केस बताया है। पुरुषोत्तम शर्मा ने गृह विभाग को भेजे अपने जवाब में बताया कि यह मामला उनको प्रताडि़त करने वाला है। यह मामला घरेलू हिंसा का नहीं है और न ही महिला को प्रताडि़त करने का है। पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि यह मामला पुरुष को प्रताडऩा देने वाला है। साथ में उन्होंने अपने जवाब में बताया कि वीडियो को पूरे प्लानिंग के तहत बनाया गया है। मैंने किसी तरीके की मारपीट नहीं की झूमा-झटकी हुई है। मैं सालों से अपनी पत्नी की प्रताडऩा को झेल रहा हूं। परिवार न टूटे इसलिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। अपने जवाब में अपना बचाव पुरुषोत्तम शर्मा ने किया है। उन्होंने लोक अभियोजन के पद से हटाए जाने के फैसले को स्वीकार किया था, लेकिन उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से अब वह नाराज हैं और हाईकोर्ट जाने की बात कर रहे हैं। पहली बार सीनियर आईपीएस को किया सस्पेंड: मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी सीनियर आईपीएस अफसर पर सस्पेंड किया गया है। पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने पर सरकार ने सबसे पहले स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को डायरेक्टर लोक अभियोजन के पद से हटाया। इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा और इस स्पष्टीकरण पर असंतोष जताते हुए राज्य शासन ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिया।