17 नवंबर की इंटरनेशनल खबरो के मुख्य अंश देखें एक नजर में देवेंद्र चौहान

दिनांक 17 नवंबर 🔸 *विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को नियंत्रित कर लेंगे : कमला हैरिस* 🔹 *सत्या नडेला सहित नौ कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन* 🔸 *22 साल बाद: अमेरिका ने इजरायल की मदद से ईरान में घुसकर अलकायदा सरगना को किया ढेर* 🔹 *फ्रांस के रेडियो स्टेशन ने चला दी महारानी एलिजाबेथ समेत कई हस्तियों की मौत की खबर, मांगी माफी* 🔸 *गिलगित-बाल्टिस्तान : विवादित चुनाव में धांधली के आरोप लगे* 🔹 *मिस्र: 2500 साल पुराने 100 ताबूत मिले, इनमें से कई अभी भी सुरक्षित* 🔸 *चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश: इंग्लैंड में एक माह पहले ही क्रिसमस सेलिब्रेशन; अमेरिका में शील्ड और मास्क लगाकर बैठ रहे सांता* 🔹 *30 साल पुराना युद्ध खत्म: अजरबैजान ने 3-T यानी टेक्नोलॉजी, टैक्टिक्स और तुर्की के दम पर आर्मेनिया से युद्ध जीता; 43 दिन तक चली लड़ाई खत्म* 🔸 *बिहारः नवगठित कैबिनेट की बैठक आज, 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र* 🔹 *मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण आज से, अमेरिकी नौसेना का निमित्ज पोत भी होगा शामिल* 🔸 *कोरोना का असर : संसद के शीतकालीन और बजट सत्र को मिलाया जा सकता है* 🔹 *पूर्वांचल के लिए आज चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, छठ पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे ने लिया फैसला* 🔸 *कोरोना का कहर: दिल्ली में पिछले 15 दिन में एक हजार से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बने* 🔹 *सेना में पोस्टिंग मामले में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- 'किसी न किसी को अंडमान, लद्दाख तो जाना पडे़गा'* 🔸 *पंजाब में किसान आंदोलन: रेलवे ने रद्द कीं 3090 मालगाड़ियां, 1670 करोड़ का नुकसान* 🔹 *एके एंटनी और अहमद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे कांग्रेस विशेष समिति की बैठक में शामिल*