25 नवंबर देश प्रदेश की सभी मुख्य खबरें देखें एक नजर में

 [25/11, 11:19 am] 


मेहरबान खान: यूपी के मेरठ में शादी समारोह में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर पहला मुकदमा दर्ज। मंडप मालिक, दूल्हा-दुल्हन के पिता नामजद।

[25/11, 1:07 pm] 

देवेंद्र चौहान बड़ोद: वाराणसी. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के चंदौली के कोतवाली थाना का एक 'वसूली लिस्ट' (Rate List) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ था. वायरल हुई इस लिस्ट में भांग की दुकान से लेकर शराब, गांजा और तमाम अवैध कारोबार के रेट तय थे. दावा किया गया था कि यह सभी रेट लिस्ट कोतवाली थाना क्षेत्र के है जिनसे वसूली की गई थी. इसके बाद कोतवाल पर कार्रवाई होती है और कोतवाल शिवानंद का निलंबन कर जांच बैठाई जाती है. अब एक और वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह दूसरी वसूली लिस्ट वाराणसी के लंका थाना के चितईपुर चौकी की बताई जा रही है जिसमें ₹1000 से लेकर के ₹15000 तक की वसूली रेट तय की गई है. इस लिस्ट में भी तमाम शराब अवैध रूप से बिकने वाले गांजा, भांग एवं गैस रिफिलिंग तक के लोगों से वसूली करने के दाम तय किए गए हैं.

[25/11, 1:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 7882 लेखापालों के पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को प्रस्ताव भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी करेगा. नोटिफिकेशन में पदों की संख्या के साथ साथ योग्यता और उम्र सीमा आदि की भी जानकारी दी जाएगी.

[25/11, 1:08 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ.  उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. मंगलवार को हुए मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा  अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है. मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव  नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा.

[25/11, 1:08 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी का समारोह लड़ाई के मैदान में तब्दील हो गया. शादी के समारोह के दौरान दो जीजा ही आपस में भिड़ पड़े. मौके पर मौजूद लोगों से जब बात संभली नहीं तो पुलिस की मदद ली गई. बवाल को शांति करानी पुलिस की टीम पहुंच गई. मामला इतना बिगड़ गया कि बीच बचाव करने आई पुलिस से ही मारपीट हो गई. घटना की जानकारी मिली तो स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए और मामला सुलझाने की कोशिश की. वहीं मारपीट का ये पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

[25/11, 1:08 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बांदा. यूपी (UP) के बांदा (Banda) में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) को एंटी करप्शन (Anti Corruption) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भष्टाचार (Corruption) में संलिप्त अधिकारी पर आरोप है कि वह विभाग के लोगों को प्रताड़ित करता था और किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए मोटी रकम की मांग करता था. RM से पीड़ित विभागीय अधिकारी ने एंटी करप्शन टीम को मामले की सूचना दी जिसके बाद एंटी करप्शन टीम बांदा पहुंची और रिश्वत के रुपयों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी अधिकारी से टीम कोतवाली में पूछताछ कर रही है.

[25/11, 1:08 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ: योगी सरकार के निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 50 की उम्र पार कर चुके प्रभावी काम करने में अक्षम कर्मियों को रिटायर करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई. इन पुलिसकर्मियों की उम्र 50 से अधिक थी और स्क्रीनिंग में ये प्रभावी कर्मी काम कर पाने में अक्षम पाए गए थे, इसलिए इन्हें रिटायर कर दिया गया. जबरन रिटायर किए गए पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्त दी गई है उनमें 3 सब इंस्पेक्टर, 7 कांस्टेबल और 1 चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी शामिल है. शासन को इसकी रिपोर्ट कमिश्नर डीके ठाकुर ने भेजी थी. 

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ। रोडवेज कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आज निजी बसों के संचालन बंदी व मार्गों पर अवैध रूप से चल रहे डग्गामार निजी वाहनों पर प्रतिबंध समेत अन्य मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम के माध्यम से प्रमुख सचिव परिवहन को ज्ञापन भेजा। उनका कहना था कि प्रदेश के राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसें चलाने से परिवहन निगम का कारोबार सिमट गया है। साथ ही अवैध रूप से दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालन से इसके अस्तित्व को लेकर भी संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की तथा डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: चेन्नई. बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान निवार के बाद दक्षिण भारत में एक और नया तूफान सोशल मीडिया (Social Media) पर उठ रहा है. इस बार नागरिकों में गुस्सा हिंदी भाषा को लेकर है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने साइक्लोन निवार को लेकर चेतावनी देने के लिए हिंदी में ट्वीट किए. यह बात गैर हिंदी भाषियों को नहीं जमी और ट्विटर यूजर्स ने मौसम विभाग पर भड़कना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि मौसम विभाग हिंदी में ही नहीं, अंग्रेजी में भी लगातार अपडेट्स दे रहा है.

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Farmer's Protest: पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश के किसान (Farmer) केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को दिल्ली में (Movement) करने की जिद पर अड़े हैं. इसके लिए उन्‍होंने कूच करना शुरू कर दिया है. इस बीच, अंबाला में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्‍तेमाल किया।

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बिजनौर: उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. योगी सरकार का बुलडोजर गैंगस्टर्स के अवैध साम्राज्य को ढहाने में लगा है. इसी क्रम में बिजनौर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरकोट में दो सगे भाइयों, वकील और इदरीश कुरैशी समेत तीन लोगों की 20.34 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज कर ली है. प्रशासन के इस एक्शन से अपराधियों और गैंगस्टर्स में हड़कंप मच गया है. 

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली: कोरोना काल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के लिए प्रत्साहित कर रहा है, लेकिन तब भी अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम शेष है, तो उसे आज ही पूरा कर लीजिए क्योंकि 26 नवंबर यानी कल केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल का आह्वान केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ किया गया है। इस हड़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने भी शामिल होने का एलान किया है।

[25/11, 5:47 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली: देश में कुल कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही कोरोना से 481 लोगों की और मौत हो गई.

कोरोना के 44 हजार नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (coronavirus) के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है. देश में 481 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 34 हजार 699 हो गई है. 

[25/11, 7:04 pm] मेहरबान खान: *शादी में दावत खाने पहुंचे 350 मेहमान, दूल्हा और दुल्हन के पिता के साथ बैंक्विट हॉल मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा*


यूपी शादी विवाह के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर मेरठ में दूल्हा, दुल्हन के पिता और बैंक्विट हॉल के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है इस शादी में 350 से अधिक लोग जमा थे जबकि 100 लोगों की अनुमति थी।  


सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क की नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


 *100 लोगों की ले रखी थी अनुमति* 

पुलिस ने बताया कि थाना सिविल लाइन में बैजल भवन शादी हॉल में साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग शादी में जमा हुए,जिसकी वजह से बैजल भवन मालिक हेमंत बैजल पर और दूल्हे के माता-पिता पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। हालांकि लड़की पक्ष ने 100 लोगो की परमिशन ले रखी थी, लेकिन मौजूद लोगो की संख्या साढ़े तीन सौ ज़्यादा थी।


 *कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा था: एएसपी कैंट* 

बताया जाता है कि यहां कसेरूखेड़ा ऊंचा मोहल्ला निवासी वीर सिंह की बेटी की शादी के लिए ग्रास मंडी सदर बाज़ार निवासी राजू चौहान की बारात आई थी। शादी में शामिल लोगों की संख्या निर्धारित से काफी ज्यादा थी। लिहाज़ा ये सख्त कार्रवाई की गई है। एएसपी कैंट ईरज राजा का कहना है कि मेरठ में शादी समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज होने का ये पहला मामला है। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के दौरान अगर कहीं भी कोविड गाइडलाइंस का पालन न किया गया सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[25/11, 7:29 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी में 6 महीने के लिए एस्मा लागू। सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नही जा सकेंगें

[25/11, 7:29 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी 26 नवंबर 2020, गुरुवार, शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्य शुभारम्भ और लोकार्पण करेंगे। #PragatiKaHighway

[25/11, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. कथित 'लव जिहाद' के खिलाफ लाये गये अध्यादेश ( Love Jihad Ordinance) की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पर तंज करते हुए बुधवार को कहा कि योगी 'जिहादी उन्माद' फैलाकर फिर जनता को भटकाने की कोशिश में लग गये हैं. इसके अलावा उन्‍होंने सरकार पर आरोप लगाया कि रोज नए-नए कड़े कानून अपनी अकर्मण्यता छुपाने के लिए ही लाए जा रहे हैं.

[25/11, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सीएम योगी ने एरा मेडिकल कॉलेज और इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इन दोनों मेडिकल कॉलेज पर अंग तस्करी करने का आरोप है..

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image