*दिल्ली- भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 90 लाख के पार हुए, बीते 24 घंटे में 45,882 नए मामले और 584 मौतें* भारत में अबतक कोरोना के 90,04,366 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4,43,794 केस ऐक्टिव हैं जबकि 84,28,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 1,32,162 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। *दिल्ली - वसीम रिजवी भारी मुसीबत में फंसे,* सीबीआई ने वसीम रिजवी पर एफआईआर लिखी, वसीम रिजवी पर सीबीआई की 2 एफआईआर, शिया वक्फ बोर्ड में जमीन घोटाले का आरोप, वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहते घोटाले का आरोप, योगी सरकार ने सीबीआई की सिफारिश भेजी थी, सीबीआई ने आज 2 एफआईआर दर्ज कर ली. *कर्नाटकः एससी/एसटी समुदाय के लोगों के बाल काटने पर मैसुरु जिले के हल्लारे गांव में एक परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।* गांव के नेताओं ने कथित तौर पर परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया है और उन्हें 50,000 रुपये का जुर्माना भरने को कहा। *लखनऊ - प्रदेश के बड़े शहरों में बढ़ा कोरोना संक्रमण,* नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में बढ़ रहे पॉजिटिव मरीज, राजधानी लखनऊ में बेकाबू हो रहा वायरस, कानपुर, प्रयागराज में भी बढ़ रही मरीजों की संख्या. *लखनऊ - काम ठप कर आज प्रदर्शन करेंगे वकील,* आज अदालती काम नहीं करेंगे वकील, काली पट्टी बांधकर करेंगे वकील करेंगे प्रदर्शन, सदर तहसील में चैंबर तोड़े जाने से नाराज, दोषियों पर कार्रवाई न होने के खिलाफ प्रदर्शन. *लखनऊ - लखनऊ विवि शताब्दी समारोह का आज दूसरा दिन,* आज सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल की प्रतियोगिताएं, योग शिविर, खेल उत्सव, विज्ञान उत्सव, साहित्य उत्सव, कला उत्सव और रामलीला की प्रस्तुतियां होंगी. *प्रतापगढ़ - भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत,* कुंडा-मानिकपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मरने वालों में 6 नाबालिग बच्चे भी शामिल, तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ट्रक में घुसी, नबाबगंज इलाके से बारात से लौट रहे थे बाराती, नींद की झपकी आने से हादसा होने की आशंका, मानिकपुर के देशराज इनारा के पास की घटना. *देवरिया - विधायक काली प्रसाद के गाड़ी पर हमले का मामला,* पुलिस ने 7 युवकों को अरेस्ट कर भेजा जेल, सलेमपुर के नदौली के पास से किया अरेस्ट, 16 नवंबर को BJP विधायक के गाड़ी पर फायरिंग, मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों ने दिया था अंजाम, BJP विधायक और उनके कई कार्यकर्ता गाड़ी में थे. *रामपुर - अनिश्चित कालीन धरने की धमकी पर भुगतान,* धरने की धमकी पर 13 करोड़ का भुगतान किया, गन्ना मिल के खिलाफ धरने की चेतावनी दी थी, अनिश्चित कालीन धरने की दी थी चेतावनी,प्रशासन ने 13 करोड़ किसानों के खातों में डलवाया. *दिल्ली - अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेज,* अमेरिका में 24 घंटे में 1,92,186 नए केस, अमेरिका में 1,92,186 नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में अमेरिका में 2,065 लोगों की मौत. *दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी,* दिल्ली में मौत का आंकड़ा 8 हज़ार के पार, दिल्ली में 24 घंटे में 7,546 नए केस आए, दिल्ली में 24 घंटे में 98 लोगों की मौत हुई, दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 5,10,630, दिल्ली में अब तक 8,041 लोगों की मौत हुई. *दिल्ली में फिर बिगड़ा प्रदूषण का स्तर,* कई इलाक़ों में आज सुबह धुंध छाई रही, दिल्ली के कई इलाक़ों में AQI 300 के पार, दिल्ली के चांदनी चौक में AQI 314, द्वारका में 336, JLN स्टेडियम 281,ध्यानचंद स्टेडियम 279, RK पुरम 302 AQI दर्ज, सेक्टर 62 नोएडा AQI 311, सेक्टर 1 नोएडा 308, सेक्टर 116 नोएडा 305 AQI दर्ज हुआ. *दिल्ली - दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर कोरोना की टेस्टिंग,* कोरोना टेस्ट के दौरान 9 लोग संक्रमित मिले, दूसरे दिन 178 की जांच में 9 लोग संक्रमित, अशोक नगर बॉर्डर पर 3 लोग पॉजिटिव मिले, बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 6 केस मिले. *दिल्ली - प्रधानमंत्री मोदी 15वें G-20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,* सऊदी के किंग सलमान के निमंत्रण पर हिस्सा लेंगे, 21,22 नवंबर को वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन, सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों का अहसास थीम. *लखनऊ - रीता बहुगुणा जोशी, राज बब्बर के खिलाफ NBW जारी,* प्रदीप जैन समेत 9 अभियुक्तों के खिलाफ NBW जारी, MP/MLA कोर्ट ने वारंट जारी करने का आदेश दिया, वारंट का तामील न कराने पर पुलिस को भी नोटिस, थानाध्यक्ष हजरतगंज को भी कारण बताओ नोटिस जारी, आदेश का अनुपालन क्यों नहीं किया गया- कोर्ट. *लखनऊ - प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे का मामला,* सीएम योगी ने आर्थिक मदद का ऐलान किया, मृतक के परिजनों को सीएम योगी ने 2-2 लाख की आर्थिक मदद दी. *आगरा - अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर दसवीं की छात्रा इशिका बंसल बनेगी एक दिन की थाना प्रभारी,* थाना हरीपर्वत का एक दिन का बनाया जाएगा प्रभारी,आज दस बजे इशिका लेंगी थाना हरीपर्वत का चार्ज,इशिका दिन भर रहेगी पुलिस के साथ ,घटनाओं की जानकारी लेकर कर्मचारियों को करेगी निर्देशित. *कौशाम्बी - नाबालिग छात्रा को गांव का युवक भगा ले गया,* कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा कई दिन से लापता, पीड़ित परिजन पुलिस के चक्कर काट रहे, परिवार वालों को ही पुलिस धमका रही है, थाना सैनी क्षेत्र के नरसिंहपुर का मामला. *बहराइच में श्रमिकों के साथ खुलेआम लूट,* पंजीयन, रिनीवल मुफ्त फिर भी वसूल रहे शुल्क, मामले में श्रम विभाग कर रहा है किनारा, श्रमिकों से जनसुविधा केंद्र वसूल रहे रकम, शासन ने पंजीयन शुल्क किया है माफ, कोरोना काल में पंजीयन शुल्क है माफ, सरकार ने श्रमिकों को कई सुविधाएं दी हैं, सुविधाओं का लाभ पंजीयन पर ही मिलता, श्रम विभाग नहीं कर रहा है पंजीयन, इसका फायदा जनसुविधा केंद्र उठा रहे हैं. *बुलंदशहर - ट्रैक्टर और टेंपो की भीषण भिड़ंत,* 8 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, थाना छतारी इलाके की घटना. *मेरठ - लूट के लिए गुड़ व्यापारी पर फायरिंग,* रुपयों से भरा बैग लूटने में लुटेरे नाकाम, पैसा बचा गुड़ व्यापारी को लगी है गोली, घायल व्यापारी आनंद अस्पताल में भर्ती, परीक्षितगढ़ में मंडी जाते समय हुई वारदात. *कानपुर देहात - किशोरी ने पड़ोसी पर लगाए दुष्कर्म के आरोप,* घर मे बुलाकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप, किशोरी,उसके परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी की तलाश शुरू, रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद का मामला. *ललितपुर - कुसुम सोलर पंप योजना से किसान परेशान,* योजना में 249 किसानों से साथ धोखाधड़ी, ड्राप्ट की वैधता खत्म, फिर बनबाने पड़ेंगे ड्राप्ट, समय पर पम्प न मिलने से किसान परेशान, सिंचाई करने को परेशान हो रहे किसान, जुलाई-अगस्त में कृषि विभाग ने जमा कराए थे ड्राफ्ट, कंपनी ने अब तक नहीं लगाए किसानों के सोलर पंप, ड्राप्ट की वैधता हुई खत्म, फिर बनबाने पड़ेंगे ड्राप्ट, मेसर्स रोटोमैग मोटर एंड कन्टोर्ल्स को मिला था काम, ललितपुर का कृषि विभाग किसानों के प्रति उदासीन. *मिर्ज़ापुर - वाराणसी के युवक की मिर्जापुर में निर्मम हत्या,* हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरे में फेंका, बहनोई की निशानदेही पर शव बरामद, बहनोई ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, अहरौरा के छातो गांव की घाटी का मामला. *महराजगंज - नाबालिग लड़की का शव मिलने का मामला,* पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, एकतरफा प्यार को लेकर नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या हुई थी, नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला. *आगरा - संदिग्ध परिस्थिति में बीकॉम की छात्रा लापता,* परिजनों ने अपहरण करने की आशंका जताई, कल हुई लापता ,देर रात लिखा गया मुकदमा, एक युवक पर शक जताते हुए नामजद तहरीर, थाना एतमाउद्दोला इलाके का मामला. *मेरठ - सवा 2 एकड़ जमीन में बनेगा रोडवेज अड्डा,* आखिरकार रोडवेज ने MDA से मांगी जमीन, पहले फ्री में जमीन चाहता था यूपी रोडवेज, शताब्दी नगर में रोडवेज को मिलेगी जमीन. *मेरठ - मेरठ पुलिस का 'मास्क लगाओ अभियान',* पहले दिन 386 राहगीरों के चालान काटे, बिना मास्क पहने सड़क पर उतरे थे लोग, बिना मास्क निकलने पर 500 का चालान, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर शुरू हुआ अभियान. *मेरठ - दिल्ली मेरठ रैपिड रेल में एक और करारनामा,* केंद्र सरकार का न्यू डेवलपमेंट बैंक से करार, बेहतर संचार प्रणाली पर खर्च होंगे 3700 करोड़, 30274 करोड़ में बनेगा दिल्ली मेरठ रैपिड रेल. *मेरठ - ढाई लाख के इनामी बदनसिंह बद्दो का फरारी केस,* बद्दो और उसके बेटे सिकंदर पर चार्जशीट फ़ाइल, बद्दो के 19 मददगारों पर पहले से चार्जशीट दाखिल, बद्दो की फरारी में मददगार रहा उसका बेटा सिकंदर, पुलिस को अभी तक सिकंदर का भी पता नही लगा, पुलिस ने कुछ दिन पहले कुर्क की बद्दो की कोठी, सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की है तैयारी, वेस्ट यूपी का कुख्यात गैंगस्टर है बदनसिंह बद्दो. *मेरठ - फलावदा के रसूलपुर में विस्फोट का मामला,* चौकी इंचार्ज महलका विजय शर्मा लाइन हाजिर, HCP अमरजीत सिंह सस्पेंड किये गए, बिना लाइसेंस घर मे बन रही थी आतिशबाजी, SSP अजय साहनी ने लापरवाही पर की कार्रवाई. *शामली - थानाभवन पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को पकड़ा,* चेकिंग के दौरान गांव उस्मानपुर से किया गिरफ्तार, युवक के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद, पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल. *हरदोई - अवैध तमंचे के साथ युवक ने फोटो की वायरल,* खुद को प्रधान पद का प्रत्याशी घोषित किया है, भाजपा नेताओं की फोटो के साथ अपनी होर्डिंगे, अरवल इलाके के उमरौली जैतपुर का मामला.


 [21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: आज लखनऊ मे 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े निम्नलिखित मुद्दों पर वार्ता की । 


1. शिक्षा से संबन्धित किरठल मे निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कालिज का निर्माण पूरा करवा कर  शैक्षिक सत्र प्रारम्भ करने के संबंध में

2. दाहा मे संचालित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को अपग्रेड कर राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनवाने के संबंध में।

3. छपरौली विधानसभा के ग्राम झुंडपुर व खपराना मे आवागमन हेतु हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कराने के संबंध में।

4. बिनोली ब्लॉक का विभाजन की कार्यवाही तेज कराकर जल्द से जल्द विभाजन कर एक नया ब्लॉक का निर्माण कराने के संबंध में।

5. चौगामा क्षेत्र मे सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु चौधरी चरण सिंह हिंडन दोआब परियोजना को जल्द पूरा एवं कराकर  सिंचाई व्यवस्था को सुचारु कराने के संबंध में।

6. मविकला,असारा,गुलियान जिवाना व बुढ़्पुर मे बैंक की शाखा  को जल्द खोलने व शाहपुर मे बैंक ए0टी0एम0 लगवाने के संबंध में।

7. छपरौली ब्लॉक के गाँव कुरडी मे स्वीकृत खेल स्टेडियम के जल्द निर्माण हेतु धनराशि आवंटित कराकर स्टेडियम का निर्माण कराने के संबंध में।जो कि माननीय मुख्यमन्त्री जी ने तुरन्त संबन्धित अधिकारी को धन राशि आबंटित करने के लिए निर्देशित किया।


इसी के साथ अन्य विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का मुख्यमंत्री जी ने आश्वशन दिया है।

[21/11, 9:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत 

पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़..25 हजार का ईनामी बदमाश गौरव मुठभेड़ में घायल..गैंगस्टर और लूट के 4 मुकदमो में वांछित चल रहा था बदमाश..हाइवे पर गिरोह के साथ लूट को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश...सिंघावली अहीर थाना के पिलाना ईंट भट्ठे की घटना..

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image