[21/11, 11:58 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ठंडक अपनी दस्तक दे रही है, साथ में कोरोना संक्रमण का भी भय है।*
*आप सब अपना ख्याल रखें, विशेष रूप से घर के बड़े बुजुर्गों और बच्चों का।*
*शीत ऋतु का आनंद लें लेकिन सावधानी भी बरतें।*
*जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।*
*हमारे समाज के आश्रयहीन व असमर्थ जनों का ठंड में ख्याल रखने हेतु Government of UP सतत सक्रिय है।*
*सभी जिलों में DM, SSP/SP, CDO व SDM सहित वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी खुले में न सोए।*
*सभी रैनबसेरों में सुरक्षा समेत सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश*
[21/11, 11:58 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *BREAKING NEWS...........*
थाना सिंघावली क्षेत्रांतर्गत पिलाना भट्टा से रोशन गढ़ गेट के पास गन्ने के खेत में पुलिस और बदमाशों के मध्य मुठभेड़ की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक बागपत महोदय घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं ............
PRO CELL
Baghpat
[21/11, 11:58 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *भारतीय अमीरों में सबसे अधिक बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति, इस मामले में मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ा*
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति इस साल भारतीय अमीरों में सबसे अधिक बढ़ी है। इस मामले में अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 19.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति में साल 2020 में 16.4 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।अगर हम इस साल गौतम अडानी की संपत्ति में हुए इजाफे को भारतीय रुपये में देखें, तो इस साल के पहले साढ़े 10 महीनों में उनकी संपत्ति में 1.41 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। अर्थात गौतम अडानी की संपत्ति में प्रतिदिन 449 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।साल 2020 में हुई इस जोरदार बढ़त से गौतम अडानी की संपत्ति 30.4 बिलियन डॉलर हो गई है। इसके फलस्वरूप अडानी दुनिया के 40 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वहीं, आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें, तो उनकी कुल संपत्ति अब इस वर्ष 16.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी से 75 बिलियन डॉलर हो गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी इस समय दुनिया में 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
[21/11, 12:01 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: डा० विमल सिंह, एम.बी.बी.एस,एम.डी. RMCH की ओर से आप सभी के लिए:
कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:
1. पारासिटामोल
2. बेटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए
3. विटामिन सी और डी
4. बी कॉम्प्लेक्स
5. भाप लेने के लिए कैप्सूल
6. पल्स ऑक्सीमेटर
7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)
8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे
कोरोना के तीन चरण:-
1. केवल नाक में कोरोना - रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिमोटमाटिक कहते है |
इसमें क्या करे :- स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें |
2. गले में खराश - रिकवरी का समय 1 दिन होता है |
इसमें क्या करे : - गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें |
3. फेफड़े में खांसी- 4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना।
इसमें क्या करें : गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे ।ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में काल कर के होम डिलीवरी ले अथवा पीएमसीएच में कॉल सकते है । गहरी साँस लेने का व्यायाम करे। अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले
अस्पताल आने के लिए स्टेज:
ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे। यदि यह 92 (सामान्य 98-100) के पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ सेवा केंद्र पे संपर्क करे व परामर्श ले ।
ध्यान दें:
कोरोनावायरस का pH 5.5 से 8.5 तक होता है
इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
जैसे कि:
-आँवला - 18.5 पीएच
- हरा नींबू - 9.9 पीएच
-पीला नींबू - 8.2 पीएच
-एवोकैडो - 15.6 पीएच
-लहसुन - 13.2 पीएच
-हरी मिर्ची - 11.5 पीएच
-आम - 8.7 पीएच
-कीनू - 8.5 पीएच
-अनन्नास- 12.7 पीएच
-जलकुंड - 22.7 पीएच
-संतरे - 9.2 पीएच
कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?
1. गला सुखना
2 . सूखी खांसी
4. शरीर का उच्च तापमान
5. सांस की तकलीफ
6. गंध की कमी
7. स्वाद की कमी
8- तेज़ ज़ुकाम
गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं |
इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करे । आपको नहीं पता की इस जानकारी को शेयर करके आप किसकी जान बचा रहे है । इसे शेयर करे और लोगो की मदद करे । ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके।
(इस खबर को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करके कोरोना को हराने में सहभागी बने।)
[21/11, 3:50 pm] मेहरबान खान: *बड़ी ख़बर सबसे पहले -::*
सीएम योगी ने दिया बड़ा झटका।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वज़ह से सीएम योगी ने शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित रखने के कड़े आदेश जारी किये।
शादी समारोह में 100 से अधिक मेहमान नहीं होने चाहिए।
उनका यह आदेश प्रदेश के हर हर जिले में पहुंच चुका है।
डीएम आगरा ने दी जानकारी।
[21/11, 4:54 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Breaking News Baghpat
गाज़ियाबाद हाइवे पर फायरिंग करने वाला BMW सवार युवक गिरफ्तार. कार सवार हरियाणा निवासी युवक ने की थी गाजियाबाद में फायरिंग..रोडरेज के इरादे से कविनगर इलाके में की थी फायरिंग...फायरिंग के बाद बागपत में छिपने पहुँचा था शख्स.. बड़ौत पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
[21/11, 6:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सुरेंद्रनगर: गुजरात (Gujarat) के सुरेंद्रनगर में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में कार में सवार 7 लोग जिंदा जल गए. हादसे में एक कार और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई.
आपको बता दें कि सुरेंद्रनगर में पाटड़ी तालुका के खेरवा गांव के पास ट्रेलर और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिसके बाद कार में आग लग गई और वो जलने लगी. जिससे कार में बैठे लोग भी जल गए और उनकी मौत हो गई. हालांकि इस हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से तुरंत फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
[21/11, 6:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. यूपी सरकार (UP Government) का निर्देश है कि प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल (CUG) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस संबंध में सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें. उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे.
[21/11, 6:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. अनलॉक (Unlock) के बाद से ही बाज़ार में काजू-बादाम (Almond) समेत सभी मेवा सस्ती बनी हुई है. मामूली उतार-चढ़ाव का छोड़ दें तो कोई बड़ा उलटफेर मेवाओं के रेट में नहीं आया है. लॉकडाउन (Lockdown) से पहले और बीते साल के रेट को देखें तो मेवा सस्ती बिक रही है. लेकिन सस्ती मेवा खरीदने का मौका अब बस कुछ ही दिन का और रह गया है. खारी बावली (Khari Baoli), दिल्ली में बैठे कारोबारियों (Businessman) की मानें तो 15 दिन मेवाओं के रेट में तेजी आ जाएगी. अभी जो बादाम 600 रुपये के अंदर ही अंदर बिक रहा है वो 700 रुपये भी पहुंच सकता है.
[21/11, 6:03 pm] मेहरबान खान: *यूपी: आठ पुलिसकर्मियों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, छह का होगा डिमोशन, छिनेगी थानेदारी*
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए बिकरू कांड के अपराधी दहशतगर्द विकास दुबे से यारी निभाने में आठ पुलिस कर्मियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है। जांच कर रही एसआईटी ने आठ पर धारा 14(1) (बड़ा दंड) की कार्रवाई की संस्तुति की है। छह के डिमोशन होने की संभावना है। उनके खिलाफ टीम ने धारा 14(2) (लघु दंड) की संस्तुति की है।
वहीं 23 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होनी है। अब एडीजी जोन एसआईटी जांच पर आगे की विभागीय कार्रवाई करेंगे। बिकरू कांड में एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के सचिव तरुण गाबा ने डीजीपी और एडीजी कानपुर को जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव के कांड में चौबेपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय तिवारी के साथ इस केस के विवेचक अजहर इशरत, दारोगा कृष्ण कुमार शर्मा, कुंवर पाल सिंह, विश्वनाथ मिश्रा व अवनीश कुमार सिंह के साथ आरक्षी अभिषेक कुमार तथा रिक्रूट आरक्षी राजीव कुमार के खिलाफ बेहद सख्त एक्शन होगा। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल की रिपोर्ट मिलने के बाद गृह विभाग एक्शन तैयार कर रहा है। गृह विभाग के सचिव तरुण गाबा ने बताया कि एसआइटी ने बिकरु कांड में दोषी पाए गए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ जांच का दायरा तय किया है। इनमें से आठ के खिलाफ वृहद दंड की कार्रवाई होगी।
गृह विभाग ने प्रभारी निरीक्षक बजरिया कानपुर नगर राममूर्ति यादव, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर लखनऊ अंजनी कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक चौबेपुर कानपुर नगर दीवान सिंह, मुख्य आरक्षी चौबेपुर लायक सिंह, आरक्षी चौबेपुर कानपुर नगर विकास कुमार तथा आरक्षी चौबेपुर कानपुर नगर कुंवर पाल सिंह के खिलाफ लघु दंड की कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके साथ ही एसआइटी ने इसके साथ 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ तथा कानपुर से प्रारंभिक जांच करवाकर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
शासन द्वारा भेजे गए आदेश को कानपुर में अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने शासन से उस रिपोर्ट की मांग की है, जिसमें एसआईटी ने यह बताया है कि किस पुलिसकर्मी पर क्या आरोप तय किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अधिकारी द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। उसके बाद कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
*ऐसे होगी कार्रवाई*
पुलिस नियमावली के अनुसार वृहद दंड के तहत दोषी पाए जाने पर न्यूनतम सजा तीन साल के लिए न्यूनतम वेतनमान पर भेजे जाने का प्रावधान है। इसके अलावा इंस्पेक्टर व दरोगा रैंक के अधिकारी को तीन साल तक थानेदारी नहीं मिलेगी और दस साल तक प्रमोशन नहीं होगा।
वहीं इसके तहत अधिकतम सजा बर्खास्तगी है। वहीं लघु दंड के दोषियों को तीन साल तक थानेदारी न मिलने व दस साल तक प्रमोशन न मिलने की सजा मिलेगी। अधिकतम डिमोशन हो सकता है। हालांकि इससे पहले डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी के सामने आरोपी पुलिसकर्मी अपना पक्ष रखेंगे, बहस होगी और उसके बाद सजा सुनाई जाएगी।
[21/11, 6:22 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *MP भोपाल के दुर्दांत "रिज़वान" को पकड़ने गई पुलिस के आगे खड़ी कर दी गईं औरतें*.
*फिर पुलिस पर डंडे, ईंट पत्थर व मिर्ची से हमला*.
*1 महिला चिल्ला रही- "वीडियो बनाओ*"
*ठीक यही सब इजरायल पुलिस झेल रही फिलिस्तीन में*
[21/11, 6:54 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुंबई से बड़ी ख़बर।
कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार।ड्रग केस में।
[21/11, 6:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: वाशिंगटन. बस के आकार एक उल्कापिंड पृथ्वी के करीब से निकल गया और वैज्ञानिकों तक भनक तक नहीं लगी. इस उल्कापिंड का आकार लंदन की किसी बस के बराबर बताया जा रहा है. यह दिवाली से एक दिन पहले 13 नवंबर को धरती के बेहद नजदीक करीब 386 किमी की दूरी से गुजरा था. धरती के इतने करीब से गुजरने के बाद भी वैज्ञानिकों को भनक तक नहीं लगी. वैज्ञानिकों को उल्कापिंड के धरती के इतने करीब से गुजरने का पता करीब 15 घंटे बाद चला. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह उल्कापिंड जिसका नाम '2020VT4' रखा गया है. इसी के साथ यह धरती के सबसे करीब से गुजरने वाला उल्कापिंड भी बना गया है.
[21/11, 6:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: डा० विमल सिंह, एम.बी.बी.एस,एम.डी. RMCH की ओर से आप सभी के लिए:
कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:
1. पारासिटामोल
2. बेटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए
3. विटामिन सी और डी
4. बी कॉम्प्लेक्स
5. भाप लेने के लिए कैप्सूल
6. पल्स ऑक्सीमेटर
7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)
8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे
कोरोना के तीन चरण:-
1. केवल नाक में कोरोना - रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिमोटमाटिक कहते है |
इसमें क्या करे :- स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें |
2. गले में खराश - रिकवरी का समय 1 दिन होता है |
इसमें क्या करे : - गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें |
3. फेफड़े में खांसी- 4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना।
इसमें क्या करें : गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे ।ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में काल कर के होम डिलीवरी ले अथवा पीएमसीएच में कॉल सकते है । गहरी साँस लेने का व्यायाम करे। अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श ले
अस्पताल आने के लिए स्टेज:
ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की जाँच करते रहे। यदि यह 92 (सामान्य 98-100) के पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ सेवा केंद्र पे संपर्क करे व परामर्श ले ।
ध्यान दें:
कोरोनावायरस का pH 5.5 से 8.5 तक होता है
इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए हमें बस इतना करना है कि वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
जैसे कि:
-आँवला - 18.5 पीएच
- हरा नींबू - 9.9 पीएच
-पीला नींबू - 8.2 पीएच
-एवोकैडो - 15.6 पीएच
-लहसुन - 13.2 पीएच
-हरी मिर्ची - 11.5 पीएच
-आम - 8.7 पीएच
-कीनू - 8.5 पीएच
-अनन्नास- 12.7 पीएच
-जलकुंड - 22.7 पीएच
-संतरे - 9.2 पीएच
कैसे पता चलेगा कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं?
1. गला सुखना
2 . सूखी खांसी
4. शरीर का उच्च तापमान
5. सांस की तकलीफ
6. गंध की कमी
7. स्वाद की कमी
8- तेज़ ज़ुकाम
गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म हो जाते हैं |
इस जानकारी को खुद तक न रखें। इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करे । आपको नहीं पता की इस जानकारी को शेयर करके आप किसकी जान बचा रहे है । इसे शेयर करे और लोगो की मदद करे । ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके।
(इस खबर को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करके कोरोना को हराने में सहभागी बने।)
[21/11, 7:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में छापेमारी के बाद भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) को हिरासत में लिया था. लेकिन अब विभाग ने भारती की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. हालांकि अभी तक हर्ष की गिरफ्तारी के बारे में विभागने कोई बयान जारी नहीं किया है.
[21/11, 7:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: वृंदावन. मथुरा के गोवर्धन में आज सुबह संदिग्ध हालात में दो साधुओं की मौत होने से हड़कंप मच गया है। यहां एक अन्य साधु की हालत गंभीर बनी हुई है। गोवर्धन में तीनों साधु एक ही आश्रम में रहते थे। सुबह चाय पीने के बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी, आशंका है कि इनकी चाय में किसी ने जहर मिला दिया जिसके बाद दो साधु की मौत हो गई।
[21/11, 7:16 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को विशेष जांच दल (SIT) की सिफारिश के आधार पर कानपुर के बिकरू कांड में 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य के गृह सचिव तरुण गाबा ने SIT की रिपोर्ट के आधार पर पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसमें वृहद दंड (सेवा समाप्त) और लघु दंड (पदावनति) की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन 8 पुलिसकर्मियों की सेवा हो सकती है समाप्त
बिकरू गांव के गैंगस्टर विकास दुबे से संबंधों के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त, 6 पुलिसकर्मियों की पदावनति और 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाही जल्द शुरू हो सकती है। प्रशासन ने जिन 8 पुलिस अधिकारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं, उनमें कानपुर के चौबेपुर थाने में तैनात पूर्व थानाध्यक्ष विनय तिवारी (अब जेल में निरूद्ध), पूर्व में चौबेपुर में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अजहर इशरत, कृष्ण कुमार शर्मा, कुंवर पाल सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, लखनऊ के कृष्णानगर में तैनात उपनिरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, चौबेपुर में तैनात रहे आरक्षी अभिषेक कुमार और रिक्रूट आरक्षी राजीव कुमार का नाम शामिल है।
[21/11, 7:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *Ⓜ️✍️ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरप्रदेश*
*कल प्रातः 9 बजे* से उत्तर प्रदेश पुलिस का *मास्क चैकिंग का 30 दिन का अभियान* चलेगा सभी प्रदेशवासी मास्क का प्रयोग करके चालान की कार्यवाही से बचें, साथ ही 10 घंटे की अस्थाई जेल सजा से भी बचें।
🙏
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ➡️पीएम Narendra Modi सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का सोमवार को करेंगे उद्घाटन।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *🅰️लखनऊ:-*
*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल से मिलकर उन्हें उनके जन्म दिन की बधाई दी*
केशव प्रसाद मौर्य ने आनंदी बेन पटेल के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की-
श्री मौर्य ने राज्यपाल ,श्रीमती आनंदी बेन पटेल को उनके जन्म दिवस पर उन्हें "डिजिटल गीता" भी भेंट की-
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🅰️लखनऊ:- प्रयागराज के फूलपुर में शराबकांड मामला,DEO संदीप बिहारी,आबकारी निरीक्षक सस्पेंड,हेड कॉन्स्टेबल भी लापरवाही पर सस्पेंड हुआ,विजय प्रताप यादव,सुरेश कुमार सस्पेंड किए गए,अफसरों,कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही होगी,अपर मुख्य सचिव आबकारी ने की कार्यवाही।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🅰️लखनऊ
प्रयागराज में जहरीली शराब से मौत मामला, मुख्यमंत्री योगी ने घटना का संज्ञान लिया,
अफसरों की जवाबदेही तय करने के आदेश, लापरवाह अफसरों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी,
जहरीली शराब बेचने वालों पर गैंगस्टर लगे-CM.संपत्ति जब्त कर नीलाम की जाए-सीएम योगी,
प्राप्त धनराशि पीड़ितों को दी जाए-सीएम योगी।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *सुनील पांडेय होंगे नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक*
*लखनऊ, 21 नवंबर:* भारतीय वन सेवा, 1984 बैच के अधिकारी सुनील पाण्डेय प्रदेश के नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव होंगे। वह डॉ. राजीव कुमार गर्ग का स्थान लेंगे, जो अगले माह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शनिवार को सुनील पांडेय की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस पदस्थापना की जानकारी दी है।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *Big Breaking*
*🅰️सहारनपुर*
बांग्लादेशी इकबाल की पत्नी को जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *🅰️मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार*
गाँजे के सेवन की बात क़बूल की मुंबई में एनसीबी के सामने.! भारती के पति हर्ष से पूछताछ जारी।कल होगी कोर्ट में पेशी।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी में 6 वरिष्ठ पीसीएस के तबादले,
वैभव मिश्रा जीएम चीनी निगम बने,
रजनीश मिश्रा परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ चयन आयोग,
विनय सिंह सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज बने,
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ➡️बागपत- बागपत में पुलिस टीम पर हमला, चोरी के आरोपियों के परिवार ने किया हमला,पुलिस से हाथापाई कर चोरों को छुड़ाने का प्रयास,आरोपियों ने पुलिस पर पथराव भी किया,पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा,3 बाइक बरामद की,बड़ौत क्षेत्र के बावली गांव का मामला.
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ:-*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "गो-लोक की ओर" पुस्तक का विमोचन किया*
*भारत में सनातन काल से ही गौ और गोवंश का विशेष महत्व रहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
*यूपी की वर्तमान सरकार ने गो संरक्षण व संवर्धन के दृष्टिगत अनेक फैसले लिए- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
राज्य सरकार द्वारा 08 लाख से अधिक गोवंश को संरक्षित किया गया- सीएम योगी
संरक्षित गोवंश को अतिकुपोषित परिवारों को देने की व्यवस्था भी की गई- सीएम योगी
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गोपाष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएं दी*
22 नवम्बर को गोपाष्टमी के अवसर पर प्रत्येक गौशाला पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कृषि और पशुपालन आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था में दुग्ध उत्पादन की महत्वपूर्ण भूमिका- सीएम योगी
यूपी देश में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य- सीएम योगी
वर्तमान सरकार द्वारा गो आधारित खेती को प्रोत्साहित किये जाने से जीरो बजट खेती को नई गति मिली- सीएम योगी
प्रधानमंत्री जी ने गोवंश संरक्षण के उद्देश्य से खुरपका एवं मुंहपका का टीकाकरण के वृहद अभियान का शुभारम्भ किया- सीएम योगी
गाय के बिना कोई कर्मकाण्ड पूरा नहीं किया जा सकता- सीएम योगी
सरकार गठन के बाद अवैध बूचड़खानों व तस्करी को प्रतिबंद्धित करने का कार्य किया गया- सीएम योगी
*मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखकों को सम्मानित किया*
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *🅰️बांदा*
*यूपी के बांदा में ट्रिपल मर्डर की वारदात*
*सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या*
*कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या की गई*
*प्रयागराज में तैनात थे सिपाही अभिजीत वर्मा*
*बांदा में पुलिस के परिवार में ट्रिपल मर्डर*
*सिपाही के परिवार के 3 लोगों का कत्ल।*
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: पुलिस ने तस्करों के पास से 40 लाख कीमत की 403 ग्राम हेरोइन की बरामद
बरेली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को तस्करों के पास से 40 लाख कीमत की 403 ग्राम हेरोइन बरामद की। दरसल भुता पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन की डील करने वाले है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्कर बृजेश ,हरवीर , सोनू , सभी बरेली जिले के रहने वाले है। आरोपियों के पास से 403 ग्राम हेरोइन , दो तमंचे, एक बाइक , तीन मोबाइल, 32 सौ रुपये भी बरामद हुए है। सभी पकड़े गए आरोपी केरियर की तौर पर काम किया करते है।
बाइट रोहित सिंह सजवाण
एसएसपी बरेली
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बरेली यू,पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने धरना देकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*
बरेली यू,पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने चौकी चौराहा दामोदर पार्क पर हिंदी पत्रकारिता के पितामह स्व. बाबू राव पराडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धरना शुरू किया। और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों ने कोरोना के खत्मे के लिए एवं जो अधिकारी पत्रकारों का उत्पीड़न कर रहे हैं उनकी बुद्धि की शुद्धि के लिए हवन भी किया धरने में यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य शामिल हुए। जिलाध्यक्ष रविद्र सिंह सुर्यवंशी ने कहाँ संविधान में हम पत्रकारों को खबर लिखने का एवं प्रसार करने के अधिकार दिये गए हैं।
इस दौरान जो भी हमारी खबरों से प्रभावित होता हैं।
वह बदले की भावना से हम पर प्रहार करता हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाए हमारा उत्पीड़न करने लगता हैं।
हम पत्रकार लोकतंत्र के प्रहारी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश की लोकप्रिय सरकार में कुछ अधिकारी संवैधानिक पदों पर रहते हुए मनमानी कर रहे हैं।
धरने में शामिल सभी पत्रकारों ने कहा के हम पत्रकार माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेज कर अनुरोध करते हैं।
के हम पत्रकारों पर लगाए सभी फर्जी मुकदमो को निरस्त करते हुए उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो हम पत्रकारों का बेबहज उत्पीड़न कर रहें हैं।
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *सहारनपुर थाना जनकपुरी पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला रूबी को किया गिरफ्तार। 2 दिन पूर्व लखनऊ एटीएस ने 2 बांग्लादेशियों को पहले गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा चुकी है। उन्हीं में से एक बांग्लादेशी की पत्नी रूबी को थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से रहने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को पुलिस ने उसके पास से किया बरामद। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला किया दर्ज। महिला से पूछताछ और जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव संभलका जुनारदार का मामला।*.......
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ
बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से गायब हो गया करोड़ों का सोना।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके परिवार के रखे कीमती जेवरात बैंक के लॉकर से चोरी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित प्रकाश सक्सेना ने बैंक ऑफ बड़ौदा में रखे थे पूरे परिवार के जेवरात।
एक करोड़ से अधिक की कीमत का सोना बैंक के लॉकर से हुआ गायब।
जब पीड़ित पहुंचा लॉकर से जेवरात लेने तब हुआ खुलासा।
चौक थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर।
बैंक कर्मियों की मिलीभगत की आशंका।
चौक थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की कोनेश्वर ब्रांच की घटना
[21/11, 9:07 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: आज लखनऊ मे 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े निम्नलिखित मुद्दों पर वार्ता की ।
1. शिक्षा से संबन्धित किरठल मे निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कालिज का निर्माण पूरा करवा कर शैक्षिक सत्र प्रारम्भ करने के संबंध में
2. दाहा मे संचालित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को अपग्रेड कर राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनवाने के संबंध में।
3. छपरौली विधानसभा के ग्राम झुंडपुर व खपराना मे आवागमन हेतु हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कराने के संबंध में।
4. बिनोली ब्लॉक का विभाजन की कार्यवाही तेज कराकर जल्द से जल्द विभाजन कर एक नया ब्लॉक का निर्माण कराने के संबंध में।
5. चौगामा क्षेत्र मे सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु चौधरी चरण सिंह हिंडन दोआब परियोजना को जल्द पूरा एवं कराकर सिंचाई व्यवस्था को सुचारु कराने के संबंध में।
6. मविकला,असारा,गुलियान जिवाना व बुढ़्पुर मे बैंक की शाखा को जल्द खोलने व शाहपुर मे बैंक ए0टी0एम0 लगवाने के संबंध में।
7. छपरौली ब्लॉक के गाँव कुरडी मे स्वीकृत खेल स्टेडियम के जल्द निर्माण हेतु धनराशि आवंटित कराकर स्टेडियम का निर्माण कराने के संबंध में।जो कि माननीय मुख्यमन्त्री जी ने तुरन्त संबन्धित अधिकारी को धन राशि आबंटित करने के लिए निर्देशित किया।
इसी के साथ अन्य विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का मुख्यमंत्री जी ने आश्वशन दिया है।
[21/11, 9:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़..25 हजार का ईनामी बदमाश गौरव मुठभेड़ में घायल..गैंगस्टर और लूट के 4 मुकदमो में वांछित चल रहा था बदमाश..हाइवे पर गिरोह के साथ लूट को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश...सिंघावली अहीर थाना के पिलाना ईंट भट्ठे की घटना..