*प्रेस नोट*
*दिनांक 29.11.2020*
*जनपद बागपत।*
-----------------------------------------------------------
*शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज असलहा बरामद।*
-------------------------------------------------------
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1-प्रवीण उर्फ नीटू बंगाड़ पुत्र श्री किशनपाल निवासी ग्राम मवीकला थाना बालैनी जनपद बागपत।
*बरामदगी का विवरण-*
1-एक देशी तमंचा 12 बोर नाजायज।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0- 74/97 धारा 323, 324, 504, 506 भादवि थाना बालैनी।
2-मु0अ0सं0- 89/2000 धारा 147, 148, 149, 302 भादव थाना बालैनी।
3-मु0अ0सं0- 121/2000 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना बालैनी।
4-मु0अ0सं0- 121/2020 धारा 3/25(9) शस्त्र अधिनियम थाना बालैनी।
*घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
आज दिनांक 29.11.2020 को समय करीब 20ः45 बजे थाना बालैनी पुलिस द्वारा शादी समारोह में नाजायज असलहा से हर्ष फायरिंग करने के आरोपी प्रवीण उर्फ नीटू बंगाड़ पुत्र श्री किशनपाल निवासी ग्राम मवीकला थाना बालैनी जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नाजायज देशी तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है। घटना के सम्बन्ध में आरोपी प्रवीण उपरोक्त के विरूद्ध थाना बालैनी पर मु0अ0सं0- 121/20 धारा 3/25(9) शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रवीण उपरोक्त द्वारा दिनांक 26.11.2020 को एक शादी समारोह में नाजायज देशी तमंचा से हर्ष फायरिंग की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म ‘‘फेसबुक’’ पर वायरल हो रही थी।
-------------------------------------------------------
*पुलिस मीडिया सैल*
*बागपत*