[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हापुड़ : गढ़ मेला स्थगित : दीपदान पर आधी रात से तीन दिन होगा दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर रूट डायवर्ट:
मेले को लेकर जहां 25 से 30 नवंबर तक मेला क्षेत्र को पूर्ण प्रतिबंध कर दिया है। वहीं अगर दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का प्लान भी तैयार कर लिया है।
*अगर भीड़ बढ़ी तो ऐसे निकलेंगे वाहन:*
-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद
-हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद
- मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर
- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर
गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली
स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा।
[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा गौर सिटी चौराहे की तरफ जाने से बचें, भूसे से भरा ट्रक पलटने के कारण मार्ग अवरुद्ध है -*
ग्रेटर नोएडा गौर सिटी चौराहे का उपयोग करते हुए यात्रा करने से बचें। गौर सिटी चौराहे पर भूसा से भरा ट्रक पलटने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। ट्रैफिक पुलिस और ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ट्रक को हटाने का प्रयास कर रही है। इस काम में कुछ वक्त लग सकता है। ट्रक पलटने की वजह से इस और यातायात धीमा पड़ गया है। वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना बेहतर रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी चौराहे के पास भूसा से भरा एक ट्रक अब से कुछ देर पहले पलट गया है। जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध है। यातायात बेहद धीमा चल रहा है। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन करना ठीक रहेगा। हादसे की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस और बिसरख थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रक को रास्ते से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अगले 1 या 2 घंटे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ/यूपी: विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश (लव जिहाद) लागू हुआ. राज्यपाल ने अध्यादेश किया जारी.*
।।नरेन्द्र पंडित।।
[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बागपत में अपराध चर्म सीमा पर*
*बागपत:: हलवाई की गोली मारकर हत्या की वारदात........ जंगल मे पड़ा मिला हलवाई का लहूलुहान शव...........बीते कल से लापता था हलवाई.........पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी.........थाना खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव की घटना*
[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *किसान आंदोलन*
*किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन करेंगे या दिल्ली बुराड़ी निरंकारी मैदान जाएंगे, कुछ देर बाद होगा फैसला*
*3 दिसंबर को बातचीत के लिए किसान यूनियन को आमंत्रण भेजा है: केंद्रीय कृषि मंत्री*
*सरकारी तेल कंपनियों की ओर से डीजल और पेट्रोल की कीमतों आज बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल की कीमत भी 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़ी हैं।*
[28/11, 6:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ-राज्यपाल ने लव जिहाद पर योगी सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश को दी मंजूरी, उत्तरप्रदेश में अध्यादेश लागू हुआ।*
[28/11, 6:57 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत
- कृषि अध्यादेश के विरोध में किसानों का दिल्ली कूच
- ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर दिल्ली को रवाना हुए किसान
- दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे है बागपत के किसान
- जनपद के अलग-अलग स्थानों से रवाना हुए किसान
- किसानों ने भरी आरपार की हुंकार
[28/11, 6:57 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कहा कि धर्मांतरण कानून विधेयक विधानसभा में आयेगा तो सपा (Samajwadi Party) पूरी तरह विरोध करेगी. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद कथित ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए 'उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020' की अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है.
[28/11, 6:57 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन (Governor Anandiben) ने योगी सरकार द्वारा पिछले दिनों 'लव जिहाद' (Love Jihad) के खिलाफ पास किए गए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है. इस अध्यादेश के राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन करने के लिए अनुमति लेना आवश्यक हो गया है.
[28/11, 6:57 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत ब्रेकिंग
- घर मे खजाना निकालने के बहाने दो मौलवियों ने किया युवती से गैंगरेप
- तांत्रिक क्रिया का डर बैठकर युवती से कई बार किया गैंगरेप
- युवती के परिवार से 22 लाख रुपये भी ठगे
- कोतवाली में न्याय के लिए बैठा पीड़ित परिवार
- प्रधानमंत्री मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार
- आरोपी पर हत्या, लूट, गैंगस्टर समेत कई मामले है दर्ज
- बागपत जनपद के एक गांव का है मामला
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ:-*
*सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव यूनिटी कॉलेज पहुंचे*
मौलाना कल्बे सादिक के निधन पर शोक संवेदना देने पहुंचे-
मौलाना कल्बे सादिक के परिवार से मिलकर अखिलेश ने शोक व्यक्त किया-
अखिलेश यादव ने कल्बे हुसैन, कल्बे सिबतैन नूरी व अन्य लोगों से मिलकर दुःख जताया-
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ.
IPS धर्मेन्द्र सिंह यादव डीआईजी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश बनाए गए.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी लौटे थे आईपीएस धर्मेंद्र यादव.
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली 28 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने पुलिस का बैरियर तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश किया । भारतीय किसान यूनियन के धर्मेंद्र मलिक,राजू अहलावत, गौरव टिकैत,राशिद मंत्री सहित कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हैं।
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की खुली चुनौती
कोई भी भाजपाई गांव में घुसे तो उसे लठो से तोड़ दो..
वही उत्तर प्रदेश सरकार ने एक किसान समृद्धि आयोग बनाया हुआ है।
जिसमें भारतीय किसान यूनियन के श्री धर्मेंद्र मलिक एक माननीय सदस्य हैं।
मतलब एक तरह से कहें तो है मौजूदा भाजपा की प्रदेश सरकार में शामिल है।
तो क्या भाकियू वाले उन पर भी लठ तोड़ेंगे...?
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सोनभद्र में गेंहू का बीज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में गीरा, चालक व खलासी की मौत
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में गेहूं का बीज लादकर उन्नाव से सोनभद्र आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में गिर गई जिससे चालक और खलासी की मृत्यु हो गई।
पुलिस सुत्रों ने बताया की उन्नाव से गेंहू का बीज लादकर एक ट्रक सोनभद्र के म्योरपुर के लिए शुक्रवार को चला। ट्रक को उन्नाव के थाना सोहरामऊ के अर्चना मोड़ निवासी 35 वर्षीय सुधीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह चला रहा था उसके साथ खलासी 25 वर्षीय सर्वेश सिंह, निवासी हरदोई था। ट्रक शनिवार की सुबह 11 बजे मारकुंडी घाटी के दुसरे मोड़ पर पहुंची तभी तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गया और लगभग बीस फिट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। ट्रक से छिटक कर चालक कुछ दूर जा गिरा और खलासी ट्रक के केबिन में ही फंस गया। ट्रक गिरने से हुई तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । सुचना पाकर मौके पर पहुंची ने खलासी के शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकलवाया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
[28/11, 9:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *गृहमंत्री अमित शाह की किसानों से अपील,* दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित जगह पर लोकतांत्रित तरीके से आंदोलन करें, वहां सारी जरूरी व्यवस्था भी की जाएगी।
अगर किसान तीन तारीख से पहले वार्ता चाहते हैं तो वे निर्धारित जगह पर शिफ्ट हो जाएं और उसके दूसरे दिन सरकार के साथ बातचीत हो जाएगी।
[28/11, 9:48 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मणिपुर में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू, शाम 6 बजे से, सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं, सामान भरे ट्रकों को, मिलेगी छूट, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को कर्फ्यू में छूट।
[28/11, 9:48 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हापुड़ : गढ़ मेला स्थगित : दीपदान पर आधी रात से तीन दिन होगा दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर रूट डायवर्ट:
मेले को लेकर जहां 25 से 30 नवंबर तक मेला क्षेत्र को पूर्ण प्रतिबंध कर दिया है। वहीं अगर दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का प्लान भी तैयार कर लिया है।
*अगर भीड़ बढ़ी तो ऐसे निकलेंगे वाहन:*
-दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद
-हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद
- मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर
- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर
गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली
स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सोनीपत ब्रेकिंग :
किसानों के ठहराव से जीटी रोड पर हालात खराब
10 किलोमीटर तक जाम में फंसे वाहन
जाम फंसे हजारों ट्रक, फल सब्जियां खराब होने की आशंका
दिल्ली आवागमन पूरी तरह बंद
पैदल ही निकल रहे हैं यात्री, बच्चे, महिलाएं जाम में फंसे
किसान टस से मस नहीं, लगातार चल रही है दिल्ली अधिकारियों से बातचीत, नही निकल रहा कोई नतीजा
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Breaking...
वाराणसी
- सीएम योगी पहुचे डोमरी गांव
- नाव से सीएम आएंगे राज घाट
- राजघाट पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कररगे निरीक्षण
- 30 नवम्बर को प्रधानमंत्री राजघाट पर करेगे दीप दान
- राजघाट के बाद सीएम जायेगे काशी विश्वनाथ मंदिर
- कॉरिडोर के निरीक्षण के साथ ही बाबा विश्वनाथ का करेगे दर्शन
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *वध के लिए ट्रक से ले जाए जा रहे 22 गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया बाद में परीक्षण कराकर पशु आश्रय केंद्र, अकबरपुर भिजवा दिया गया*
अम्बेकरनगर_टांडा वध के लिए ट्रक से ले जाए जा रहे 22 गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया। बाद में परीक्षण कराकर पशु आश्रय केंद्र, अकबरपुर भिजवा दिया गया। शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंशीय पशुओं को ट्रक से दूसरे जनपद वध के लिए ले जाया जा रहा है।इस पर प्रभारी एसओ सर्वेश अस्थाना ने पुलिस टीम के साथ चिंतौरा चौराहा के पास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद एक ट्रक आता दिखा। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक व एक अन्य ने भागने की कोशिश की, लेकिन दौड़ाकर पकड़ लिए गए। ट्रक से 22 वध प्रतिबंधित पशु मिले। पशुओं को आश्रय स्थल भेजकर ट्रक को कोतवाली में खड़ा करा लिया गया।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0
मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया
लखनऊ: 27 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया। श्री अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘बुद्धं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि’ मंत्रों के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुभारम्भ हुआ।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 09 नवम्बर, 2020 को लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो का लोकार्पण किया गया था। पर्यटन विभाग द्वारा 07 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो तैयार कराया गया है।
इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कानपुर: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की तबीयत बिगड़ी, फेफड़ों में गंभीर संक्रमण, हैलट में भर्ती
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ - मुजफ्फरनगर में लव जिहाद की घटना का संज्ञान, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, आयोग ने मुजफ्फरनगर एसएसपी से मांगी रिपोर्ट, 7 दिसंबर तक रिपोर्ट आयोग के देने के आदेश।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸नेपाल से बड़ी कूटनीतिक सफलता लेकर लौट रहे हैं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸हिमाचल के बद्दी में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, दिसंबर से शुरू हो सकता है उत्पादन
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸दिल्ली में होगा कोरोना के टीके का पहला भंडारण, सरकारी स्तर पर कवायद शुरू
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸अमेरिका ने 26/11 के मास्टरमाइंड साजिद पर घोषित किया 50 लाख डॉलर का इनाम
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸दिल्ली में कंटेनमेंट एरिया का आंकड़ा पांच हजार के पार, पांच दिन में बने 523 रेड जोन
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸बोर्ड परीक्षार्थियों से तीन दिसंबर को संवाद करेंगे शिक्षामंत्री निशंक
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *🔸यूपी बोर्ड की परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटी राज्य सरकार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया एक दिसंबर से प्रारंभ करेगी।* दिसंबर माह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। आंशिक परिसीमन ऐसे 49 जिलों में होगा जिनमें नगर पंचायत, पालिका परिषद या नगर निगम का विस्तार हुआ है। एक जनवरी 2016 के बाद से इन जिलों के नगरीय निकायों में अनेक गांव शामिल हो गए हैं।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔸लखनऊ : 2 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के बांडों की लिस्टिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मौजूद रहेंगे।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *टू व्हीलर चलाते है तो रहे सावधान*
नई दिल्ली। सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले हेलमेट की ही बिक्री और निर्माण को भारत में जरूरी कर दिया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हेलमेट फॉर राइडर्स ऑफ टू व्हीलर्स मोटर व्हीकल्स के तहत एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक सिर्फ बीआईएस सर्टिफिकेशन वाली हेलमेट की ही बिक्री और निर्माण किया जा सकेगा।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक देश के मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत मे हल्के हेलमेट के लिए रोड सेफ्टी पर एक समिति बनाई गई थी। समिति में एम्स डॉक्टर और बीआईएस के अधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ट्रेन के सामने कूदकर पूर्व सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश*
अम्बेडकरनगर:
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में भीटी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर थाने लाई।
कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बनगाँव रेलवे क्रासिंग के निकट हुई जहां ट्रेन से कटकर विश्वनाथ दूबे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सीआरपीएफ जवान पारिवारिक कलह से परेशान था जिसके कारण ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दिया। मृतक भीटी थानाक्षेत्र के महापार गाँव का रहने वाला था तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत रहते हुए कश्मीर में तैनात था। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *सरकार ने बदले हेलमेट की बिक्री और उपयोग के नियम जानिये अब क्या करना होगा*
28 November 2020
आम जनता और कारोबारियों के लिए काम की खबर है। अब सरकार ने हेलमेट को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। ये बदलाव हेलमेट की बिक्री से लेकर उसे पहनने के तरीके को लेकर भी है। सरकार ने देश में केवल BIS Helmet बीआइएस मानक के हेलमेट के निर्माण और बिक्री को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही बीआइएस मानक के मानकों में बदलाव कर अपेक्षाकृत हल्के हेलमेट के निर्माण का रास्ता भी साफ कर दिया है। अब विशेषज्ञों की समिति की अनुसंशा को स्वीकार करते हुए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बीआइएस मानक के मानकों में बदलाव को मंजूरी देने का आदेश जारी कर दिया और इसके साथ ही देश में सिर्फ बीआइएस मानक के ही हेलमेट के निर्माण और बिक्री को अनिवार्य बना दिया।
जाहिर है अब कोई भी हेलमेट निर्माता बीआइएस मानक से कम गुणवत्ता के हेलमेट का निर्माण नहीं कर सकेगा। मंत्रालय ने देश में हर साल लगभग पौने दो करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री और बड़ी संख्या में हेलमेट बनाने वाली कंपनियों की मौजूदगी को देखते हुए उम्मीद जताई है कि आने दिनों में उच्च गुणवत्ता के हल्के हेलमेट लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत की जलवायु के कारण बहुत सारे लोग मौजूदा भारी बीआइएस मानक के हेलमेट नहीं पहनते थे।
इसलिए पड़ी इस बदलाव की जरूरत
दरअसल सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने सरकार से देश की जलवायु को देखते हुए सरकार से बीआइएस मानक के हल्के हेलमेट लाने पर विचार करने को कहा था, ताकि लोग आसानी से हेलमेट को पहन सकें। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के निर्देश के आधार पर सरकार ने विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया, जिसमें एम्स के डॉक्टरों के साथ-साथ बीआइएस के विशेषज्ञ भी मौजूद थे। विशेषज्ञों की इस समिति ने मार्च 2018 में ही हल्के हेलमेट को देश में लाने को हरी झंडी दे दी।
[28/11, 10:35 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: #BreakingNews
सरकार किसान से बात करने को तैयार, उनके हर मांग पर विचार करने के लिए तैयार । पर।पहले सभी किसान भाई दिल्ली पुलिस की बताई जगह पर जा कर, सुव्यवस्थित तरीके से बैठ जाएं। ठंड ज्यादा है, वहां पूरी व्यवस्था है। जिस दिन सभी किसान वहां सुव्यवस्थित हो जाएंगे, सरकार उसके अगले दिन बात करेगी।
किसान आंदोलन पर अमित शाह का बयान
[28/11, 10:37 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *BEEAKING NEWS*
*महिला ने दो मौलाना तांत्रिको पर गैंगरेप करने का लगाया *आरोप..जमीन में गड़ा सोना चांदी निकालने का लालच देकर किया गैंगरेप...परिजनों पर दबाव बनाकर मौलाना तांत्रिको ने कई लाख रुपए ठगे...पीड़ित परिवार ने थाने पहुँचकर तांत्रिको के खिलाफ दी तहरीर...बडौत पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी...बडौत कोतवाली के जलालपुर गांव की घटना...*
[29/11, 7:20 am] Maulana Akram: जेएनयू-जामिया के छात्र - टुकड़े टुकड़े गैंग
BSF जवान तेज बहादुर - गद्दार
शाहीन बाग की महिलाएं - बिकाऊ
हाथरस पीड़िता की भाभी - नक्सली
हरियाणा-पंजाब के किसान - खालिस्तानी
मतलब भाजपा के खिलाफ बोलने वाला हर शख्स "देशद्रोही" है चाहें हिन्दू हो या मुसलमान , किसान हो या जवान ??
*मौलाना मुहम्मद अकरम*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*एकता समाज समिति*
8445100911
[29/11, 7:20 am] Maulana Akram: मैं किसान के साथ!
हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली कूच कर रहे किसानो पर लाठीचार्ज अन्नदाताओं के हितो के कत्ल के समान है, इस अपराध मे शामिल लोगों को अल्लाह कभी बख्शेगा नहीं।
तन मन धन से मैं किसान के साथ हूं।
#मैं_किसान_के_साथ किसानों को समर्थन दीजिए।
*मौलाना मुहम्मद अकरम*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*एकता समाज समिति
8445100911
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद:
लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन आज
लखनऊ के विकास कार्यों का करेंगे मुआयना
शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
एयरपोर्ट से दिलकुशा स्थित अपने आवास जाएंगे
30 नवंबर को सुबह 11.30 बजे मुआयना
किसान पथ, देढ़ी पुलिया, परियोजनाओं का जायजा लेंगे
लालकुआं,मीना बेकरी फ्लाईओवर का लेंगे जायजा
दोपहर 1 बजे दिलकुशा स्थित आवास पहुचेंगे
मरहूम मौलाना कल्बे सादिक के घर जा सकते हैं
उनके परिजनों से कर सकते हैं मुलाकात
रात 8 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली होंगे रवाना
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बीजेपी नेताओं का दबाव आया काम, खतौली से लव जिहाद में फरार हुई सिख समाज की युवती नोएडा से बरामद -*
खतौली - हंगामा बढ़ने के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने भागदौड़ करके समुदाय विशेष के युवक द्वारा कथित लव जेहाद के अन्तर्गत बहला फुसलाकर अपहृत की गयी सिख समाज की युवती को शनिवार देर रात नोएडा से बरामद कर लिया ! लगातार तीन दिनों का सरकारी अवकाश रहने के चलते मंगलवार को बरामद युवती के कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस आगे कार्यवाही अमल में लायेगी।
जानकारी के अनुसार बीती 25 नवम्बर को लापता हुई युवती के गुरुद्वारे के सेवादार पिता ने अपनी पुत्री को लव जेहाद के अन्तर्गत बहका फुसलाकर अपहरण करके ले जाने का आरोप नई आबादी निवासी समुदाय विशेष के मेडिकल स्टोर संचालक युवक समीर पुत्र अमीर आलम पर लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को सिख समाज के साथ भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने थाने का घेराव कर पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगा, अपहृत युवती के शीघ्र बरामद ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी ! बाद में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी ने भी खतौली थाने पहुँचकर अपने समाज की युवती को लव जेहादी समुदाय विशेष के युवक द्वारा अपहरण करके ले जाने पर कोतवाल एचएन सिंह के समक्ष भारी नाराज़गी व्यक्त की थी।
दबाव बढ़ने के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस शनिवार देर रात को आरोपी लव जेहादी युवक को नोएडा से दबोचकर इसके चंगुल में फंसी युवती को बरामद कर लायी। बताया गया कि शनिवार, रविवार व सोमवार को सरकारी अवकाश रहने के चलते मंगलवार को पुलिस युवती के कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आगे कार्यवाही में अमल में लायेगी ! युवती के बरामद हो जाने से नेताओं का दबाव झेल रही कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है ।।
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *नोएडा -*
नोएडा शहर को स्वच्छ रखने को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की नई मुहिम, हर वर्क सर्कल में मेरा आदर्श गॉंव और मेरा आदर्श सेक्टर पर काम करेंगे इंजीनियर ।।
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिल्ली -*
भारत की पहली सी प्लेन सेवा बंद, सी प्लेन सेवा अस्थायी तौर पर बंद, पीएम ने 31 अक्टूबर को सेवा की शुरु की थी, सी प्लेन में रखरखाव संबंधी कुछ दिक्कतें, इसी दिक्कतों के कारण सेवा अस्थायी रूप से बंद, 19 सीटर इस प्लेन को मालदीव वापस भेजा जाएगा ।।
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *शिक्षा के मंदिर में चोरों का धावा"*
चोरों ने शिक्षा के मंदिर को खंगालकर मिला सामान चोरी कर लिया।
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित शिक्षा के मंदिर में चोरी की वारदात की मिल रही हैं सूचना
[29/11, 6:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *सूचना*
माननीय मुख्यमंत्री जी आज दिनांक: *29* नवंबर 2020(रविवार) मध्यान्ह 12:30 बजे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रू0204 करोड़ से 56 जनपदों में 2095 किलोमीटर लंबे 748 मार्गो एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से रू0647 करोड़ की लागत से बनने वाली 2000 किलोमीटर लंबी 1825 सड़कों का *लोकार्पण/ शिलान्यास* वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
स्थान- 5 कालिदास मार्ग लखनऊ।
1- ए0 एन0 आई0 2-दूरदर्शन 3-सूचना विभाग द्वारा किया जाएगा ।
कृपया आप सभी पत्रकार बंधु *ए0 एन0 आई0 एवं दूरदर्शन* से *फुटेज लेने* का कष्ट करें,साथ ही *कोरोना वायरस* के संबंध में जारी एडवाइजरी/ निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है।
सादर सूचनार्थ प्रेषित।
[29/11, 6:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: दिल्ली - भारत की पहली सी प्लेन सेवा बंद, सी प्लेन सेवा अस्थायी तौर पर बंद, पीएम ने 31 अक्टूबर को सेवा की शुरु की थी, सी प्लेन में रखरखाव संबंधी कुछ दिक्कतें, इसी दिक्कतों के कारण सेवा अस्थायी रूप से बंद, 19 सीटर इस प्लेन को मालदीव वापस भेजा जाएगा.
[29/11, 6:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Breaking News Baghpat
महिला पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा... शराब तस्करी के 8 मुकदमो में वांछित चल रही थी महिला..महिला के पति सहित 6 पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर...महिला गैंगस्टर सुनीता जेन पर दर्ज हुआ मुकदमा...बडौत कोतवाली के कस्बे की रहने वाली है महिला
[29/11, 6:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी में होने वाले गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way Project) के निर्माण में कम से कम 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकलने की संभावना है. 36402 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के संबंध में औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने आदेश जारी किए हैं. आजतक में छपी खबर के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के लिए लेखापाल , इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुप्रीटेंडेट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी होगा.
यूपी सरकार प्रदेश में 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे बनाने जा रही है. इसे सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में बडी संख्या में तहसीलदार, इंजीनियर, लेखापाल , लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, वन अधिकारी की जरूरतें होंगी. विभागीय अधिकारियों की मानें तो एक्सप्रेस वें में कुल 48 जूनियर इंजीनियर सिविल की तैनाती होगी. इसी तरह असिस्टेंट इंजीनियर के 36 पदों पर भर्तियां होंगी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 16 पद, सुप्रिटेंडेट इंजीनियर के 4 पद और मुख्य इंजीनियर सिविल के दो पदों पर नियुक्तियां होंगी.
[29/11, 6:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS Main Exam 2020) की ओर से पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. आवेदन में सुधार की तिथि भी 14 दिसंबर ही तय किया गया है. ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधारने के लिए एक बार मौका दिया है. अभ्यथी आयोग के होमपेज पर जाकर 14 दिसंबर तक गलती सुधार सकते हैं.
[29/11, 6:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में रविवार गांधी मूर्ति पर भगवा कपड़ों में बैंड बाजा रहे आर्टिस्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया. बैंड बाजा कारोबारी पूरी तरहां भगवा रंग के कपड़ों में बैंड बाजे के साथ धन्यवाद की धुन निकाल रहे थे. कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से उनका पालन करने का अनुरोध किया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैवाहिक कार्यक्रम में बैंड बाजा व डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं लगाई है. जिसके बाद मुरादाबाद के बैंड बाजा कारोबारी और आर्टिस्ट काफी खुश हैं.
[29/11, 6:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में टाटा मैजिक गाड़ी में अचानक आग (Fire) लग गई. हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं भीषण आग लगने के बाद गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलट गई. गाड़ी में फंसने के बाद दोनों लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. जहां दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
[29/11, 8:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हैदराबाद के लोकल चुनाव में बीजेपी के नेशनल लीडर मैदान में,ओवेशी ब्रदर को घेरने के चक्कर मे बीजेपी,सीएम यूपी ,गृहमंत्री सहित कई दिग्गज नेता कर रहे प्रचार
[29/11, 8:22 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: अफगानिस्तान में कार धमाके में 26 सुरक्षाबलों की मौत।