[26/11, 6:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज बागपत
पुलिस पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार..दो पक्षो में संघर्ष के दौरान चौकी इंचार्ज पर पत्थर से हुआ था हमला.. जमीनी विवाद में हो रहे संघर्ष को निपटाने गया था दरोगा.घटना में पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन आरोपी पकड़े... शहर कोतवाली के निवाडा गांव में कल हुई थी घटना
[26/11, 6:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
बागपत में इनोवा कार और बस की आमने सामने की टक्कर...कार सवार दो लोग हुए मामूली चोटिल...नेशनल हाइवे 709 बी पर भीषण सड़क हादशा... इनोवा कार के उड़े परखच्चे...बडौत कोतवाली क्षेत्र के सीओ ऑफिस के पास की घटना
[26/11, 6:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
किसान प्रोटेस्ट को लेकर बागपत में अलर्ट...यूपी हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग अभियान...आने जाने वाले हर वाहन की चल रही चेकिंग...निवाडा और डूंडाहेड़ा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग
[26/11, 6:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व विधायक की पुत्रवधू की तहरीर पर तीन आरोपी गिरफ्तार...पूर्व कोंग्रेशी विधायक चन्द्रे की पुत्र वधु के साथ हुई थी मारपीट...पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा...जमीनी रंजिश को लेकर अर्जुन पक्ष के साथ हुई थी घटना...शहर कोतवाली पुलिस ने निवाड़ा से की गिरफ्तारी
[26/11, 6:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बसपा नेता पर 38 लाख के फर्जीवाड़े में रिपोर्ट दर्ज*
*ज़िला पंचायत अध्यक्ष के पति समर्थक ने पत्रकार को दी धमकी*
सहारनपुर। ज़िला पंचायत अध्यक्ष के पति सहित 9 लोगो पर पर 38 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए चीनी व्यापारी ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उक्त खबर को लोकल ग्रुप द्वारा जारी करने वाले समाचार पत्रिका के सम्पादक पत्रकार नवाज़िश खान को जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवम दर्ज एफ आई आर में आरोपी माजिद गाढ़ा के समर्थक द्वारा नवाज़िश खान से मोबाइल पर की गई बदतमीज़ी एवम परिवार को भी देख लेने की धमकी देने के चलते पत्रकारों में बेहद रोष व्याप्त है तथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संकल्प नैब ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथापर्देश के सी एम योगी आदित्य नाथ द्वारा पत्रकारों के सम्मान से समझौता नही करने के दिये बयान को व्यवहारिक रूप दिए जाने की अपेक्षा भी की है। बताया जाता है कि नगर कोतवाली अंतर्गत घेर चेम्बर के चीनी व्यापारी अजित कुमार द्वारा नंगे कोतवाली में दी गयी तहरीर में उल्लेखित किया है कि मामला 18 फरवरी 2019 के है जबकि वह एक वर्ष तक अपने साथ हुए 38 लाख के फर्जीवाड़े को समझ ही नही पाए, जिसके कारण ही वह फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज नही कर पाए। उक्त एफ आई आर से बसपा में भी खलबली मची हुई है तथा पत्रकार को धमकी दिए जाने के कारण पत्रकारों में रोष बना हुआ है।
[26/11, 7:08 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी में शादी कार्यक्रमों को लेकर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत, जारी किए नए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादियों के मौसम में प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा, लेकिन शादी समारोह के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शादी समारोह में बैंड-बाजे को भी प्रतिबंध से छूट दी गई है। यूपी के मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि वह कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के नाम पर "उत्पीड़न" बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने अधिकारियों से विवाह में डीजे और बैंड के उपयोग को रोकने के लिए मना किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य भर में शादी और शादी समारोहों के आयोजन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे। अपने संशोधित दिशानिर्देशों में राज्य सरकार ने इनडोर इवेंट में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को केवल 100 तक सीमित कर दिया था।
[26/11, 7:22 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: जिला बागपत के हिलवाडी गांव मे बडका जाने वाला रास्ता 30 लांख कि लागत से जिला पंचायत निधी से पास हुआ हे जिस पर कार्य भी सुरू करा दिया गया था गांव कि राजनिती के चलते वो बीच मे रोक दिया गया रास्ता बहुत खराब हो चुका हे ग्रामिणो ने रास्ते को जल्द बनवाने के लिये प्रदर्शन किया