पूर्वजों के आदर्श जीवन को आत्मसात करें युवा।
रवि शास्त्री
वाजिदपुर गांव में मास्टर चोहल सिंह बोहरा के आवास पर यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ के ब्रह्मा राजपाल सिंह यजमान धर्मराज सिंह रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर ने कहा हम अपने पूर्वजों को याद कर उनकी अच्छी शिक्षाएं अपने बच्चों को देकर संस्कारित करने का काम करें इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने कहा आज का युवा पूर्वजों की बातें सुनने की आदत नहीं बना पा रहा है युवाओं से आवान किया हमारे पूर्वजों का जीवन सात्विक जीवन था उनके सात्विक विचार व खानपान एवं जीवन शैली को अपनाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा हम सब मिलकर युवाओं को गांव को नशा मुक्त बनाने का जमीनी कार्य ,करें तभी जाकर हमारे नौजवान सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह ,प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ,रवि शास्त्री, चौधरी बुध सिंह ,मास्टर रणवीर सिंह ,देवेंद्र कुमार, सुरेशपाल तोमर ,महक सिंह, रामफल ,सावी ,शैली, ओम प्रकाश ,नरेंद्र पाल, सत्येंद्र आदि का सहयोग रहा।