बड़ोत वाजिदपुर गांव में परंपरागत वैदिक विधि से हवन यज्ञ करते हुए और युवाओं को नशा मुक्त करने का संकल्प लेते हुए प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर आदि गणमान्य लोग देवेंद्र चौहान



 पूर्वजों के आदर्श जीवन को आत्मसात करें युवा।

रवि शास्त्री


      वाजिदपुर गांव में मास्टर चोहल सिंह बोहरा  के आवास पर यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ के ब्रह्मा राजपाल सिंह  यजमान धर्मराज सिंह रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर ने कहा हम अपने पूर्वजों को याद कर उनकी अच्छी शिक्षाएं अपने बच्चों को देकर संस्कारित करने का काम करें इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने कहा आज का युवा पूर्वजों की बातें सुनने की आदत नहीं बना पा रहा है युवाओं से आवान किया हमारे पूर्वजों का जीवन सात्विक जीवन था उनके सात्विक विचार व खानपान एवं जीवन शैली को अपनाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।


आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा हम सब मिलकर युवाओं को गांव को नशा मुक्त बनाने का जमीनी कार्य ,करें तभी जाकर हमारे नौजवान सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह ,प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ,रवि शास्त्री, चौधरी बुध सिंह ,मास्टर रणवीर सिंह ,देवेंद्र कुमार, सुरेशपाल तोमर ,महक सिंह, रामफल ,सावी ,शैली, ओम प्रकाश ,नरेंद्र पाल, सत्येंद्र आदि का सहयोग रहा।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image