ओवरटेक करते ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के कारण दो युवकों की मौत चरथावल मेहरबान खान


 मुजफ्फरनगर खबर



*सड़क दुर्घटना मे दो युवको की मोत, परिवार मे कोहराम*



जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला मे दो युवको की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी बसेडा रोड स्थित फैक्ट्री के सामने मंगलवार रात्रि 8 बजे सड़क एक्सीडेंट मे एक 28 वर्षीय इरतजा पुत्र मुस्तकीम मरहूम व 25 वर्षीय अनुज पुत्र स्वर्गीय ऋषिपाल की मोत हो गयी बसेडा की ओर से आ रहे टैक्टर टैक्टर ट्राली के अवर टेक के चपेट मे आने के कारण दोनो युवको की मोत हुवी हैं जानकरी के अनुसार दोनो युवक चर थावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला के निवासी थे जिनकी सड़क दुर्घटना मे मौके पर ही मोत हो गयी बताया जा रहा हैं दोनो युवक बसेडा स्थित इट भट्टा पर कार्य करते थे रात्रि होटल पर खाना खाने के बाद दोनो युवक अपने दोस्त की ससुराल मे गांव बसेडा जा रहे थे जहां दूसरी ओर से आ रहे अज्ञात टैक्टर ट्राली मे अवरटेक करने से युवक अनियंत्रित होकर दोनो युवक सड़क पर गिर गए ट्राली का चक्का युवक के कन्धे पर चढ़ाते हुवे आगे की ओर बढ़ गया टेक्टर युवक की बाइक पूरी तरह रौंदते गया जिससे युवको की मौके पर मोत हो गयी स्थानीय लोगों के द्वारा थाना छपार मे घटना की सूचना दी गयी थाना प्रभारी छपार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे ओर दोनो युवको क़ो मोर्चरी भिजवाया घटनास्थल पर पहुँचे परिजनो क़ो पंचनामा भरकर थाना प्रभारी ने दोनो युवको के शव क़ो परिजनो के सूपर्द कर दिया गया!