देश प्रदेश की खबरें एक नजर में आंखों देखे अपराध समाचार पत्र पर देखें देवेंद्र चौहान

[8/11, 1:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बिहार चुनाव उपडेट 78 सीटों पर 1 बजे तक 33.26% मतदान अररिया- 26.07%, दरभंगा- 26.58% कटिहार- 35.34%, किशनगंज- 34.45% मधेपुरा- 33.93%, मधुबनी- 34.76% मुजफ्फरपुर- 40.15%, प. चंपारण- 32.13% पूर्णिया- 36.86%, पूर्वी चंपारण- 34.62% सहरसा- 37.58%, समस्तीपुर- 30.74% सीतामढ़ी- 31.51%, सुपौल- 27.87% [8/11, 1:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ट्रम्प की हार का नेहरू कनेक्शन ! ---------------------------------------- अगर नेहरू सरकार के जोईंट सेक्रेटेरी पीवी गोपालन जी अपनी बेटी श्यामला को कैलिफ़ोर्न्या यूनिवर्सिटी ना भेजते , श्यामला वहाँ शादी ना करती तो कमला हैरिस वहाँ पैदा ना हुई होती और बिडेन फिर कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति का प्रत्याशी ना बना पाता तो ट्रम्प चुनाव ना हारता और मोदी जी का नारा “ अबकि बार ट्रम्प सरकार “ सफ़ल हो जाता । हक़ीक़त यही है कि मोदी जी के हर काम में नेहरू टाँग अड़ाते हैं । - श्री दीपक जांगिड की वॉल से । [8/11, 1:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के नवनियुक्त प्रधान सुशील राणा का गांव दाहा मैं पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के प्रधान सुशील राणा ने कहा युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ होता है। आज का युवा नशे के कारण विकारों में फस रहा है हम आर्य समाज के माध्यम से गांव गांव में नशा मुक्त अभियान चलाते हुए आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने का काम सब मिलकर के करेंगे वर्तमान परिपेक्ष में आर्य समाज की भूमिका एवं जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है समाज का ताना-बाना छिन्न-भिन्न होता जा रहा है ऐसी स्थिति में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की शिक्षाएं आत्मसात कर युवा पीढ़ी का निर्माण करने का काम किया जाएगा इस अवसर पर रवि शास्त्री ने कहा संस्कारित बच्चे ही समाज की असली धरोहर होती है। इस अवसर पर यशवीर सिंह राणा भोपाल सिंह ब्रह्म सिंह रविकांत राजपाल आर्य पप्पन राणा पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह कपिल आर्य धर्मवीर आर्य आदि उपस्थित रहे। [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: शामली ब्रेकिंग खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, सिलेंडर फटने से मकान का छप्पर व समान जलकर खाक, आग लगने से एक महिला व बच्चा झुलसा, दोनों को अस्पताल में उपचार जारी, मोहल्ले वासियों ने पाया आग पर काबू, थाना थाना भवन के जलालाबाद के कोटला मोहल्ले के मामला। [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली : इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (Indian Space Research Organisation)  ने 2020 का पहला सैटलाइट लॉन्‍च कर दिया है. कोरोना काल और अनलॉक के इस दौर की लॉन्चिंग के जरिए इतिहास रच दिया गया. श्रीहरिकोटा (Sriharikota) स्थित सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से हुए लॉन्‍च में रॉकेट पीएसएलवी सी-49 ( PSLV C49)  भारत के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS01) के अलावा 9 विदेशी कमर्शियल सैटेलाइट भी साथ ले गया है.  भारत की आसमानी आंख EOS01 प्राइमरी सैटलाइट EOS01 एक रेडार इमेज‍िंग सैटलाइट है. इसका एडवांस्‍ड रिसैट का सिंथैटिक अपरचर रेडार बादलों के पार देख सकने में सक्षम है. किसी भी मौसम में दिन या रात की बंदिश के बिना ये बादलों के पार देख सकता है. इससे देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी वहीं समुद्री सीमा की निगरानी पुख्ता तौर पर सुनिश्चित हो सकेगी. यानी भारत की ये आकाशीय आंख खेती, वानिकी और भूगर्भ शास्‍त्र के अध्यन में भी कारगर साबित होगी. [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: गाजीपुर. पंजाब के रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार शाम गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर क्षेत्र में मुख्तार की पत्नी आफशा अंसारी और सालों के नाम रजिस्टर्ड 28 करोड़ 58 लाख की संपत्ति की कुर्की की. पुलिस और प्रशासन की टीम ने डुग्गी बजवाते हुए संपत्ति के निर्माण और जमीन को कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया. मुख्तार पर शिकंजा कसती पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच लगभग 70 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की और अवमुक्त कराने की कार्रर्वाई हो चुकी है. पुलिस प्रशासन ने 2 करोड़ की 0.539 हेक्टेयर जमीन को भी कुर्क किया है. [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को शनिवार को भी बॉम्बे हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत नहीं मिल पाई. हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कहा है कि शाम के 6 बज गए हैं ऐसे में हम आज ऑर्डर पास नहीं कर सकते. दिवाली की छुट्टियों के बावजूद कोर्ट चार दिन के भीतर आदेश जारी करने की कोशिश करेगा. हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि इस बीच अर्नब चाहें तो जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में अपील कर सकते हैं. [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उन्नाव. एक तरफ जहां पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमे हो रहे हैं, तो वहीं किसानों को मुकदमे से बचाने, पराली निस्तारण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए जिला प्रशासन अनोखा अभियान चला रहा है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पराली (Parali) लाने पर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली गोबर खाद दी जा रही है. वहीं ये फसल अवशेष गौशाला के गौवंश के चारे के काम भी आ रही है. आपको बता दें कि अब तक 800 क्विंटल से ज्यादा पराली किसान अपने खेतों से गौशाला तक ला चुके हैं जिन्हें पराली के बदले गोबर खाद दी जा रही है. [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव (Bye Election) के एग्जिट पोल में भाजपा को 1 से 2 सीटों का नुकसान बताया जा रहा है. एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार भाजपा को 5 से 6 सीटें मिल सकती हैं. चुनाव 7 सीटों पर हुए हैं. यदि भाजपा को 6 सीटों पर जीत मिलती है तब तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं है, क्योंकि जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें से 6 सीटें भाजपा के पास हैं. जौनपुर की मल्हनी सीट (Malhani Seat)  समाजवादी पार्टी ने जीती थी. तो आखिर सवाल उठता है कि दूसरी वह कौन सी सीट है जहां भारतीय जनता पार्टी को झटका लग सकता है और वह उसे खो सकती है. जानकारों के मुताबिक, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर पेच फंसा हुआ है और भारतीय जनता पार्टी के लिए यहां से बुरी खबर आ सकती है. स्थानीय लोगों और जानकारों की मानें तो उन्नाव की बांगरमऊ सीट (Bangarmau Seat) पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से इस उपचुनाव में कांग्रेस ये सीट छिन सकती है. बांगरमऊ में कांग्रेस की कैंडिडेट आरती बाजपेई के पक्ष में कई समीकरण उपचुनाव के दौरान दिखाई दिए हैं. न सिर्फ ब्राह्मणों की गोलबंदी इनके पक्ष में दिखी है बल्कि समाजवादी पार्टी का भितरघात भी आरती बाजपेई को फायदा पहुंचा रहा है. [8/11, 1:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को उस वक्त और बल मिल गया जब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Awnish Awasthi) ने एक गांव में बनवाये गए दियों को भगवान राम  की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में मुख्यमंत्री के हाथों प्रज्ज्वलित कराने की सूचना दी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा प्रयोग है और यह काम काफी फ़ायदेमंद भी है. अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी से कहा कि वह जितनी मात्रा में दिए दे सकते हैं, वह मुहैया करवाएं. इन दियों को अयोध्या के दीपोत्सव में मुख्यमंत्री स्वयं प्रज्वलित करेंगे. [8/11, 1:33 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बिजनौर। चीनी की बोरी से भरे ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक और तीनों युवक कई घंटे तक ट्रक के नीचे दबे रहे। घटना जिले के नहटौर-कोतवाली रोड की है। जहां शनिवार की देर रात चीनी की बोरी से भरा ट्रक पलट गया था। घंटों प्रयास के बाद ट्रक को हटाया जा सका। ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार देर रात चीनी की बोरी से लोड हुआ 12 टायर ट्रक थाना कोतवाली देहात की तरफ से आ रहा था। यह ट्रक नहटौर थाना क्षेत्र के नहटौर डिग्री कॉलेज के पास असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे बाइक सवार युवक दब गए। सूचना पर धामपुर सीओ अजय अग्रवाल नहटौर और कोतवाली देहात थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस लाइन से क्रेन को मंगवाया गया। तीन घंटे अभियान के बाद ट्रक और बोरियों को हटाया गया। हादसे में ट्रक के नीचे तीन युवकों का शव निकले। हालांकि शुरुआत में बाइक पर दो युवक बताए जा रहे थे, लेकिन ट्रक हटने के बाद दबे हुए तीन शव निकले। तीनों ही बाइक पर सवार थे। [8/11, 1:33 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) ने दिवाली से पहले गरीब छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त विभाग ने अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सरकारी छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि का वितरण किए जाने पर लगी रोक हटा ली है. वित्त विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश द्विवेदी ने इस बारे में आदेश जारी किया है. वित्त विभाग ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की सुविधा चालू शैक्षिक सत्र के लिए दिये जाने पर सहमति प्रदान की है. [8/11, 1:33 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: महिलाओं की सुरक्षा इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बना है। सरकार और प्रशासन की कोशिश के बाद भी अपराधी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। महिलाओं पर हिंसा, छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी यूपी के हाथरस कांड को भूले नहीं थे, इस बीच बलिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बलिया में छात्रा के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और बाद में उसे जिंदा जला दिया गया। जलती बेटी को बचाने में पिता भी आग में झुलस गए। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इससे पहले, बलिया के पड़ोसी जिले देवरिया में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली लड़की के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।  [8/11, 1:33 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ऑस्ट्रिया: आईएसआईएस के आतंकवादी हमले के चार दिन बाद ऑस्ट्रियाई सरकार ने उन मस्जिदों को बंद करने का फैसला किया है, जिनमें यह आतंकवादी बार-बार जाते थे। वियना में एक आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। आतंकी हमले को 20 वर्षीय ऑस्ट्रियाई कुजतिम फेजुजलाई ने अंजाम दिया था, जिनको हमले के दौरान पुलिस ने मार गिराया था।


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image