उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन महंगाई की मार झेल रही जनता को दे सकता है बड़ा झटका देखें पूरी खबर आंखों देखी पर देवेंद्र चौहान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UP Power Corporation) महंगाई की मार झेल रही यूपी की जनता को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है. इससे लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इस बार पावर कॉरपोरेशन सीधे बिजली की दरें (Electricity Rate) न बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा है. अगर यह प्रस्ताव राज्य में लागू हो जाता है तो कम खपत वाले 80% घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली महंगी हो जाएगी, जबकि ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है.