उत्तर प्रदेश राज्यसभा के नतीजे घोषित आठ भारतीय जनता पार्टी और एक समाजवादी पार्टी एक बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में

लखनऊ. राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. उत्‍तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आठ, तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा का एक-एक उम्‍मीदवार निर्विरोध राज्यसभा गया है. भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी ब्रिज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दूबे, गीता शाक्य, बी एल वर्मा और सीमा द्विवेदी को राज्‍यसभा जाने का मौका मिला है. जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा (BSP) प्रत्याशी रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं.