मुस्लिमों की आबादी 3 करोड़ से 32 करोड़ पर पहुंची फिर अल्पसंख्यक कैसे साक्षी महाराज अकबरुद्दीन ओवीसी के लिए मुद्दा तैयार करते हुए


*



भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान- तत्काल प्रभाव से मुस्लिमो का अल्पसंख्यक का दर्जा हो समाप्त, पाकिस्तान की जनसंख्या से दोगुनी हुई हिंदुस्तान में मुस्लिमो की संख्या, पाकिस्तान में कुल आबादी 20 करोड़ और हिंदुस्तान मे इनकी आबादी 32 करोड़, जिनकी संख्या हो 32 करोड़ वो अल्पसंख्यक नही हो सकते, देश के विभाजन के समय थे 3 करोड़ और आज है 32 करोड़, भारत सरकार को जनसख्या को लेकर लाना चाहिए कड़ा कानून- हम दो हमारे दो सबके दो या इससे ऊपर बने कड़ा कानून ।