देश प्रदेश की सभी खास खबरें एक नजर में आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान बागपत बड़ौत


[18/12, 6:37 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी हैडलाइन्स


- AMU के छात्रों का बड़ा फैसला, किसान आंदोलन में देंगे डिनर पार्टी का पैसा, सिंघु बॉर्डर न आने की बताई यह मजबूरी

- कन्नौज: शादी समारोह में शामिल होने आई मामी के साथ भांजे ने किया दुष्कर्म, FIR

- सीतापुर जेल में बंद सपा MP आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, शस्त्र लाइसेंस सरेंडर करने का मिला नोटिस

- लखनऊ: सीएम योगी आज महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात, 445.92 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में होगी ट्रांसफर

- मेरठ: जिले की चार चीनी मिलों को मिलेगी 169 करोड़ की सब्सिडी

- नोयडा: नोएडा में बनेगा देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

- आगरा: आगरा बैंक लूटकांड: चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सुराग देने पर एक लाख रुपये का ईनाम

- झांसी: झांसी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत से मचा कोहराम

- प्रयागराज: शादी से 8 घंटे पहले अपंग हो गई दुल्हन, दूल्हे ने स्ट्रेचर पर भरी मांग

- शामली: कौड़ियों के भाव बिकती दिखी गोभी तो गुस्साए किसान ने पूरी फसल पर ही चला दिया ट्रैक्टर, अब DM ने बैठाई जांच

- बंदायू: बदायूं में AAP कार्यकर्ता पर तेजाब से हमला, यौन उत्पीड़न की शिकायत कर लौट रही थी छात्रा

- लखनऊ: UP में टूटे धान खरीद के पिछले सभी रिकार्ड, अब तक बीते साल के मुकाबले दोगुना किसानों से हो चुकी है एमएसपी पर खरीद

- बरेली: बरेली में शिमला और मसूरी से भी ज्यादा पड़ी ठंड, आज UP में सबसे ठंडा रहा शहर

[18/12, 6:37 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *केंद्र सरकार का बड़ा बयान- 2 साल में देशभर से खत्‍म कर दिए जाएंगे टोल प्‍लाजा*


देशभर में वाहनों की स्वतंत्र आवाजाही के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि आने वाले 2 सालों में भारत को टोल नाका मुक्त बना दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को अंतिम रूप देने का फैसला लिया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले दो सालों में वाहनों का टोल सिर्फ आपके लिंक्ड बैंक खाते से ही काटा जाएगा.


एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि रूस सरकार की मदद से हम जल्द ही GPS सिस्टम को फाइनलाइज्ड कर लेंगे, जिसके बाद दो सालों में भारत पूरी तरह से टोल नाका मुक्त हो जाएगा.


बता दें इस समय देश में सभी कॉमर्शियल वाहन ट्रैंकिग सिस्टम से लैस हैं. वहीं, सरकार सभी पुराने वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम टेक्नोलॉजी लगाने के लिए तेजी से काम करेगी.





 *AAP विधायक सहित CM केजरीवाल ने सदन में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी, कहा- वोटिंग के बिना पास हुआ बिल*


भाजपा (BJP) शासित नगर निगमों में 2400 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाया है. सत्र के दौरान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून प्रति सदन में फाड़ दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि फार्मर्स लॉ को कोरोना महामारी के दौरान संसद में पारित करने की क्या जल्दी थी? केंद्र पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में मतदान के बिना 3 कानून पारित किए गए है. केजरीवाल ने केंद्र से अपील की कि वे अंग्रेजों से बदतर न बनें.


विधानसभा सत्र के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर किसान भगत सिंह बन गया है. सरकार कह रही है कि वे किसानों तक पहुंच रहे हैं और फार्मर्स बिलों के लाभों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी के सीएम ने किसानों से कहा कि वे इन बिलों से लाभान्वित होंगे क्योंकि उनकी जमीन नहीं छीनी जाएगी. क्या यह सिर्फ लाभ उठाने के लिए है ?




 *UP में टूटे धान खरीद के सभी रिकार्ड, अब तक बीते साल के मुकाबले 2 गुना किसानों से हो चुकी है MSP पर खरीद*


उत्‍तर प्रदेश में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर धान खरीद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख में तैयार हुई योजना असरदार साबित हुई है. इस योजना के चलते ही राज्य में अब तक 6.96 लाख किसानों से 37.29 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. राज्‍य में बीते साल 16 दिसंबर तक 3.16 लाख किसानों से धान खरीदा गया था. इस तरह बीते साल के मुकाबले अब तक 2 गुने से अधिक किसानों से सरकार ने धान खरीद कर अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है. खरीद की प्रक्रिया अब भी जारी है. यही नहीं, योगी सरकार ने प्रदेश के धान किसानों को सबसे अधिक भुगतन का रिकार्ड भी बनाया है. राज्‍य सरकार ने पिछले 4 साल में प्रदेश के धान किसानों को 31904 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.


सीएम योगी के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि राज्य में धान खरीद से जुड़े अफसरों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में किसानों को उनकी फसल की लागत से 2 गुना दाम दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके तहत ही प्रदेश सरकार ने सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए प्रति क्व‍िंटल जबकि ग्रेड ए धान का 1888 रुपए प्रति क्व‍िंटल रखते हुए इस वर्ष धान खरीद का कुल लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन रखा है.




 *PUBG को लेकर RTI से पूछा सवाल, सरकार ने बताया कब होगा लांच*


PUBG Mobile India के लॉन्च होने का भारत में काफी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. सरकार ने चीन के साथ सीमा विवाद के चलते इस गेम पर बैन लगा दिया था. तभी से PUBG Mobile India भारत में शानदार वापसी की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने पिछले दिनों बैटल रॉयल गेम का टीजर भी जारी किया था. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये गेम जल्द ही लॉन्च हो जाएगा. लेकिन, अभी तक ये गेम भारत में लॉन्च नहीं हो पाया है. आपको बता दें PUBG Mobile की भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में केंद्र सरकार ने एक आरटीआई का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि ये गेम आखिर कब तक भारत में लॉन्च होगा.


PUBG की लॉन्चिंग को लेकर 30 नवंबर को एक आरटीई लगाई गई थी. जिसका जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि, PUBG के लॉन्च को लेकर सरकार ने अभी कोई अनुमति नहीं दी है. ऐसे में इस साल PUBG के लॉन्च होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए  PUBG Mobile India को मार्च 2021 से पहले भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि PUBG के इस भारतीय वर्जन को नवंबर या दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


PUBG Mobile India गेम को लेकर एक दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने भारत में इस गेम को ग्रैंड बनाने के लिए इस बार 6 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. जिसमें प्लेयर्स की सैलरी 40 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होगी. जो इनाम के तौर पर दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार ये राशि टीयर एक टीम के लिए निर्धारित की गई है.




 *झारखंड CM हेमंत सोरेन पर मॉडल ने लगाया रेप का आरोप, NCW ने लिया संज्ञान*


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक मॉडल द्वारा लगाए लगाए गए रेप के आरोप लगाया गया है जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कहा है- हमें मुंबई की एक मॉडल द्वारा हेमंत सोरेन पर रेप के आरोप की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ने को मिली हैं. मॉडल ने आरोप लगाया है कि 2013 में हेमंत सोरेन और सुरेश नागरे नाम के व्यक्ति द्वारा न सिर्फ उसका रेप किया गया बल्कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां दी गईं. मॉडल से कहा गया कि अगर उसने रेप की घटना सार्वजनिक की तो परिणाम भुगतने होंगे.


स्टेटमेंट में कहा गया है- ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पीड़ित मॉडल का एक कथित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में 7 साल पहले की सारी घटनाओं का जिक्र है. इसे लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के डीजीपी से जानकारी मांगी है.


गौरतलब है कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हुआ है. जस्टिस फॉर आएशा के जरिए मुहिम चलाई जा रही है. लोगों ने मुंबई पुलिस से आएशा को सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. #justiceforayesha बुधवार को भारत के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया था. इसी हैश टैग के तहत लेटर भी शेयर किया जा रहा है.




 *रक्षा मंत्रालय ने ₹28,000 करोड़ के सैन्य सामान की खरीद को दी मंजूरी*


रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 28,000 करोड़ रुपये की लागत से हथियार और सैन्य उपकरण की खरीद को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. इस खरीद को ऐसे समय में मंजूरी दी गयी है जब भारत और चीन के बीच, पूर्वी लद्दाख में सीमा पर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मंजूर किए गए तकरीबन सारे हथियारों और सैन्य उपकरणों की घरेलू उद्योगों से खरीद की जाएगी.


रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद ने घरेलू उद्योग से 27,000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है. अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की खरीद पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई डीएसी ने खरीद के कुल 7 प्रस्तावों को मंजूरी दी





 *भारत की 42वीं कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च, यह ISRO का साल का आखिरी मिशन*


इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने CMS01 कम्युनिकेशन सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग कर दी है. यह जानकारी इसरो प्रमुख डॉक्टर के सिवन ने दी है. PSLV-C50 रॉकेट की मदद से यह लॉन्चिंग आज दोपहर 3 बजे की गई है. खास बात है कि CMS01 भारत की 42वीं कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. यह भारत के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप के इलाकों को भी कवर करेगी. यह इसरो का इस साल का आखिरी मिशन है.


डॉक्टर सिवन ने बताया PSLV-C50 ने सफलता पूर्वक CMS-01 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को पहले से तय ऑर्बिट में पहुंचा दिया है. उन्होंने सैटेलाइट के बेहतर काम करने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया सैटेलाइट अच्छी तरह से काम कर रही है और तय स्लॉट में अगले 4 दिनों में पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के काम भी सराहना की. उन्होंने कहा- हमारी टीमों ने कोरोना महामारी के हालात में बहुत अच्छी और सुरक्षित तरह से काम किया.

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: फेसबुक पर प्रवीण चावड़ा की वॉल से मिला है यह विचारणीय मैसेज :


#किसानआंदोलन

हिन्दुस्तान का तो भगवान ही मालिक है...लिखना नहीं चाह रहा था मजबूरी वश लिखना पड़ा।


किसान-किसान लगा रखा है.. किसान भगवान है क्या?? किसान अन्न का उत्पादन लोगों का पेट भरने के लिए करता है या अपने घर वालों का पेट भर सके इसलिए करता है??


किसान किसका पेट भरता है?? अगर किसान पेट भरता है तो पिछले 9 महीने से फ़्री राशन सरकार क्यों बांट रही है? अन्नदाता तो किसान है ना? वो क्यों नहीं बांट रहा?


किसान होना एक पेशा है कोई समाजसेवा नहीं है, किसान अन्नदाता है इसलिए उसका धन्यवाद करना चाहिए!


मैं पूछता हूँ क्यों?

जिसने कपड़े बनाए उसका धन्यवाद क्यों नहीं करना चाहिए? अगर कपड़े ना होते तो सब लोग नंगे घूमते वनमानुष की तरह!


जिसने वर्तन बनाए, बिजली बनाई, मोबाइल बनाया, सडकें बनाईं, पेन, पेन्सिल कागज बनाए उनका क्यों नहीं?


जो पढाकर किसी लायक बनाता है उसका क्यों नहीं? जो इलाज करता है उसका क्यों नहीं? जो बाल काटता है उसका क्यों नहीं? जो सफ़ाई कर्मचारी हैं उनका क्यों नहीं?


#क्या_सिर्फ़_पेट_भरने_से_ज़िन्दगी_चल_जाती_है? कुत्ता हो क्या?


ज़िन्दगी में हर काम का अपना महत्व है और हर काम करने वाला उतना ही महत्वपूर्ण।


जब धरती पर खेती-बाडी़ नहीं होती थी तब भी लोग थे, ज़िंदा थे शिकार करके खाते थे। पेट भरना भगवान का काम है, 84 लाख योनियों का पेट कैसे भरना है ये ज़िम्मेदारी परमपिता परमेश्वर की है।


हमारे देश में जिसे भगवान का दर्जा दे दो वही सिर पर से मूतने लगता है। पहले डॉक्टर, न्यायाधीश को भगवान बोलते थे आज के समय में सबसे भ्रष्ट, धंधे खोर यही हैं।


मैं नहीं मानता ईश्वर के सिवा किसी को भाग्य विधाता सब अपना अपना कर्म कर रहे हैं। जिस काम के बदले हमें धन मिलता हो वो व्यापार है समाजसेवा नहीं। ये ढकोसले बन्द होने चाहिए। 


MSP की गारंटी दो, मंडी की गारंटी दो अगर फ़िर भी ना मानें तो शाहीन बाग की शेरनी बना दो। भगाओ वहां से, जीने का अधिकार सभी लोगों को है, हर महीने कोई ना कोई सड़कें बन्द करके बैठ जाता है।


जिनके टैक्स के पैसों से फ्री का राशन बटोरते हो, वो कौन हैं. जो बड़ी बड़ी कम्पनियां बनाकर तुम्हारे बच्चों को नौकरी देते हैं, वो कौन हैं. 


जिसे देखो उसने तमाशा बनाकर रख दिया है, मजाक बना दिया है कानून का जब जी चाहा भारत बंद, जब जी चाहा रेल बंद, जब जी चाहा सड़कें बंद, और फिर पटरियां उखाड़ो, बसें जलाओ, आंतक फैलाओ, और अगर कुछ हो जाये तो सरकार गिरा दो. 

ये रेल,और पटरियां, ये बस, ये सड़कें, तुम्हारे बाप दादा की नहीं हैं, करोड़ों लोगों की खून पसीने की कमाई लगी है इनमें. 


जमीन को न अम्बानी ले जाएगा और न ही अडानी, इस बात की कोई तुक नहीं है, ये पूंजीपति पैसा लगाकर व्यापार करते हैं, देश को आगे बढ़ाने में अपनी जिंदगी खपा देते हैं, टाटा समूह इसका प्रमाण है, कभी देखा है इनको सड़कें जाम करते और रेल रोककर पटरियां उखाड़ते. 


अब समय आ गया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इसमें हस्तक्षेप करे और अपने शाहीन बाग वाला निर्णय अमल में लाकर इस देशद्रोही अभियान का पटाक्षेप करें. 

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *आज का इतिहास*


*18 दिसंबर स्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –*

मंगोल शासक कुबलई खान ने 1271 में अपने साम्राज्य का नाम युआन रखा और यहीं से मंगोलिया और चीन में युआन वंश की शुरुआत हुई।

तैमूर ने 1398 में सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया।

समुद्री खोजी नाविक तस्मान 1642 में न्यूजीलैंड की धरती पर उतरा। उसी के नाम पर न्यूजिलैंड के समीपवर्ती समुद्र को तस्मानिया समुद्र भी कहा जाता है।

अमेरिका में 1777 में पहली बार नेशनल थैंक्स गिविंग डे मनाया गया।

अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी 1787 में तीसरा राज्य बना।

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के पार्थिव शरीर को 1799 में माउंट वर्नान में दफनाया गया।

रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ 1833 में पहली बार गाया गया।

अमेरिका के जॉन ड्रेपर ने 1839 में पहली बार किसी आकाशीय पिंड (चंद्रमा) की तस्वीर उतारी।

विलियम बांड ने 1849 में टेलीस्कोप के जरिये चांद की पहली फोटोग्राफ ली।

अमेरिका में पहला मवेशी आयात कानून 1865 में पारित हुआ।

अल-थानी परिवार 1878 में कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना।

फील्ड मार्शल लार्ड राबर्ट्स 1899 में दक्षिण अफ्रीका में पहले ब्रिटिश सुप्रीम कमांडर नियुक्त किये गये।

ब्रिटेन ने 1914 में औपचारिक रुप से मिस्र को अपना उपनिवेश घोषित किया।

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1916 में वेरदून में हुए लड़ाई में फ्रांस ने जर्मनी को हराया।

सोवियत रेजीमेंट ने 1917 में फिनलैंड की स्वतंत्रता की घोषणा की।

एडवर्ड बेंस 1935 में चेकोस्लोवाकिया के राष्ट्रपति बने।

जर्मनी के वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री ऑटोहैन द्वारा नाभकीय उर्जा के विश्लेषण से परमाणु युग का 1938 में आरंभ हुआ।

सन 1941 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना हांगकांग पहुंची और आम नागरियों का कत्ल करना शुरू कर दिया।

दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे 1945 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना।

जापान ने 1956 में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की।

राजधानी दिल्ली में 1960 में राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन हुआ।

शनि के उपग्रह एपी मैथिल्स की 1966 में खोज हुई।

इंगलैंड में 1969 में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई।

ऑस्ट्रेलिया ने 1988 में महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की हैट्रिक बनाई।

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था।

भारत और अमेरिका के बीच 1997 में अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग के लिए वाशिंगटन संधि सम्पन्न।

हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने 2002 में सिपिदान और लिगितान द्वीपों पर नियंत्रण के मामले में मलेशिया के अधिकार की पुष्टि की।

कनाडा में 2005 में गृह युद्ध की शुरुआत।

जापान ने 2007 में इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया।

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का 2008 में सफल परीक्षण हुआ।

सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का 2014 में सफल प्रक्षेपण हुआ।

सन 2015 में ब्रिटेन के कोयला खादान के लिंगले केलियरी को बंद किया गया।

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में 2017 में भारत ने जीते 30 में से 29 स्वर्ण।


*18 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति –*

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परंपरा में सर्वोपरि माने जाने वाले संत गुरु घासीदास का जन्म 1756 में हुआ।

इंग्लिश क्राउन के नाम से मशहूर जोसेफ ग्रेमैल्डी का जन्म 1778 में हुआ।

सोवियत यूनियन को महाशक्ति में बदलने वाले नेता जोसेफ स्टालिन का जन्म 1878 में हुआ।

  भोजपुरी कलाकार, संगीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता भिखारी ठाकुर का जन्म 1887 हुआ था।

जर्मन चाँसलर बिलि ब्रैंड का जन्म 1913 हुआ था।


*18 दिसंबर को हुए निधन –*

एक प्रसिद्ध निबंधकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का निधन 1971 में हुआ।

भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का निधन 1980 में हुआ।

सोवियत संघ के प्रधानमंत्री- एलेक्सी कोज़ीगिन का निधन 1980 में हुआ।

फ़्रांस के जाने-माने अभिनेता करार्ड ब्लेन का निधन 2000 में हुआ।

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ:- हाथरस कांड में आज सीबीआई दाखिल कर सकती है चार्ज शीट। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में आज दाखिल हो सकती है चार्ज शीट-*

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हाथरस : हाथरस मामले आज बहुत बड़ी खबर सामने आई है, सीबीआई ने हाथरस मामले में चार्जशीट दाखिल की। हाथरस मामले में चार्जशीट में स्पष्ट किया गया की गैंगरेप करने के बाद गुड़िया की हत्या की गई थी। आपको बता दें सीबीआई ने सभी चार आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की है।

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


 मुख्यमंत्री योगी आज मंत्रियों से मिलेंगे


सीएम आवास पर मंत्रियों से मुलाकात


शाम 6.30 बजे मंत्रियों से मिलेंगे CM


यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रहेंगे


राधा मोहन के साथ परिचय बैठक होगी


संगठन और सरकार के बीच चर्चा होगी


संगठन और पंचायत चुनाव पर चर्चा भी


चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी


किसान सम्मेलनों को लेकर भी चर्चा होगी।

[18/12, 6:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: breaking*


पीएम मोदी ने किसानों को फिर दिलाया भरोसा, बोले- कृषि कानून लागू हुए छह माह बीते, एमएसपी न बंद हुई न कम


हाथरस कांड: सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल किया आरोप पत्र, पीड़िता के आखिरी बयान को बनाया आधार


IND vs AUS 1st Test LIVE: आखिरी पड़ाव पर दूसरे दिन का खेल, आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम आउट


सीडीएस रावत बोले- भविष्य में जंग होने पर हम स्वदेशी हथियारों से चटाएंगे दुश्मनों को धूल


ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, विजयवर्गीय समेत चार भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई पर रोक


यूपी: धर्म परिवर्तन अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार से जवाब-तलब


गडकरी का बड़ा ऐलान, कहा- दो साल में हाइवे पर नहीं रहेंगे टोल बूथ, जीपीएस से लिया जाएगा टोल


फर्जी कॉल सेंटर से धोखाधड़ी: 4500 अमेरिकियों को लगाया एक अरब का चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़


किसानों की मौत पर राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, चिपको आंदोलन के प्रणेता भी समर्थन में


AUSvIND: बीच सीरीज में ही कमेंट्री छोड़ लौटे ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया में पैर पसारने लगा कोरोना


वाराणसीः प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देने के आरोप में चार हिरासत में


[18/12, 7:53 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: चेन्नई: तमिलनाडु में सरकारी कार्यों की ठेकेदारी लेने वाले एक ठेकेदार (Government Contractor) के ठिकानों पर छापेमारी (Tamilnadu Contractor Raid) के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने 700 करोड़ (करीब 950 मिलियन यूएस डॉलर) रुपये की अघोषित आय (Unaccounted Income) का पता लगाया है. साथ ही अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है.

[18/12, 7:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: चेन्नई: तमिलनाडु में सरकारी कार्यों की ठेकेदारी लेने वाले एक ठेकेदार (Government Contractor) के ठिकानों पर छापेमारी (Tamilnadu Contractor Raid) के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने 700 करोड़ (करीब 950 मिलियन यूएस डॉलर) रुपये की अघोषित आय (Unaccounted Income) का पता लगाया है. साथ ही अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की है.

[18/12, 7:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत ब्रेकिंग

- खाप मुखियाओं के एनएच 709बी को जाम ऐलान के बाद सतर्क हुआ जिला प्रशासन

- खाप मुखियाओं को मानने पहुँचे डीएम, एसपी

- खाप मुखियाओं ओर प्रशासन की नही बनी बात

- जाम करने की जिद पर अड़े खाप मुखिया कल होगा NH 709 बी जाम

- कृषि कानूनों के विरोध में कल होगा दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे जाम

- बागपत जिला प्रशासन ने फोर्स के साथ देशखाप मुखिया के घर पर डाला डेरा

[18/12, 7:57 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *सरकार ने 6 वेबसाइटों से रहें सावधान रहने का जारी किया एलर्ट, हो सकता है लाखों का नुकसान*


देशभर में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है. अगर आप भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. नहीं तो आपका पूरा खाता और सभी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती हैं. एक ओर ऑनलाइन नेटवर्क ने जहां लोगों के काम को आसान बना दिया है. वहीं, साइबर क्राइम के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.


पीआईबी की ओर से इस बार 6 वेबसाइट की लिस्ट जारी की गई है, जिससे सभी यूजर्स को दूर रहने की सलाह दी गई है. अगर आप इन वेबसाइट के लिंक को टच करते हैं या फिर इन पर विजिट करते हैं तो आपकी जीवन भर की कमाई गायब हो सकती है.


*सूची-*

● http://centralexcisegov.in/aboutus.php

● https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/

● https://kusmyojna.in/landing/

● https://www.kvms.org.in/

● https://www.sajks.com/about-us.php

● https://register-form-free-tablet.blogspot.com/