दो हत्याओं के आरोपी प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार कांधला खंद्रावली की घटना मेहरबान खान


कांधला शामली


थाना कांधला के गांव खंद्रावली में 19 दिसंबर को दोहरे हत्याकांड मैं आरोपित सोमपाल प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार करके असलहा बरामद किया

गांव खंद्रावली में 19 अगस्त को दिनदहाड़े चली ताबड़तोड़ गोलियां  मैं राहुल व कर्मवीर की मौत हो गई थी जिसको लेकर मृतक परिवार ने सोमपाल प्रधान के साथ उनके दो पुत्रों को भी नामजद किया था कांधला पुलिस ने सोमपाल प्रधान को गिरफ्तार करते हुए उनसे तमंचा व के कारतूस बरामद किए तथा उनके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है