आज के मुख्य खास खबरें एक नजर में आंखों देखे अपराध पर


*


   22 दिसंबर 2020 मंगलवार

        


मुख्य समाचार


 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - वियतनाम, भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति का महत्‍वपूर्ण स्‍तम्‍भ और हिन्‍द प्रशांत दृष्टिकोण का प्रमुख सहयोगी है


 देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 95.53 प्रतिशत हुई


 भारत ने कोरोना वायरस के नए स्‍वरूप को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच ब्रिटेन से आने वाली सभी उडानों पर 31 दिसम्‍बर तक रोक लगाई


 केन्‍द्र सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्‍यों को आठवीं किस्‍त में छह हजार करोड रुपये जारी किए*


 देश में तेदुओं की संख्‍या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई।*


 राष्ट्रीय


राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने मोतीलाल वोरा के निधन पर कल दुख व्यक्त किया*


सरकार ने कोविड टीके को लगाने के लिए तीस करोड लोगों की प्राथमिकता तय की*


 सरकार चालू खरीफ विपणन मौसम में किसानों से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर लगातार खरीद कर रही है*


 सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आह्वान किया है कि वैश्विक भारतीय के महात्‍मा गांधी के सपने को पूरा करे


सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें*


अंतरराष्ट्रीय


 UNDP की रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश के एच डी आई, रैंकिंग में दो अंक का सुधार



राज्य समाचार


 मेघालय में दिल्‍ली से शिलांग के लिए सीधी उड़ान शुरू*


 कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनाव आज तथा 27 दिसम्बर को दो चरणों में*


 जम्‍मू-कश्‍मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में मतगणना आज सुबह*


 महाराष्ट्र में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू की घोषणा*


मेघालय के री-भोई जिले में प्रवेश और निकास सुविधा सेवा केन्‍द्र का उद्घाटन*


 मौसम*


 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने की सम्‍भावना है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।*


*★ मुंबई में आसमान साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।*


_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image