अब नहीं बचेगी कोई खबर देखे बस एक नजर आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान के साथ


[6/12, 11:40 am] मेहरबान खान: मेरठ में दिन निकलते ही 20 लाख का सोना लूटा। बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और व्यापारी से 400 ग्राम सोना लूटकर फरार। आगरा जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड पर जा रहा था व्यापारी।

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी हैडलाइन्स


- गाजीपुर: माफिया मुख़्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त की 5 मंजिला बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

- अयोध्या: बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी आज, अयोध्या में सख्त हुआ सुरक्षा घेरा, राम जन्मभूमि जाने वाले सभी रास्ते सील

- प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लगा किडनी निकालने का आरोप, सीजेएम ने एसपी सिटी को सौंपी जांच

- लखनऊ: योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, 6 नए चेहरों को मिल सकती है जगह

- वाराणसी: खिलौना वाला पिस्टल दिखा किसान से लूट ले गए 4 लाख रुपए, मगर 4 घंटे में ही पुलिस ने धर दबोचा

- कुशीनगरः टेंपो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर, हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 3 घायल

- लखनऊ: MLC के बाद अब BJP की निगाहें पंचायत चुनाव पर, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने की CM योगी संग बैठक

- रामपुर: घर में घुसकर रिटायर सूचना अधिकारी ने महिला नौकरानी को मारी गोली, मौत

- लखनऊ: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से होगी 65 लाख से ज्यादा की वसूली, योगी सरकार ने भेजा नोटिस

- अयोध्या: अयोध्या में होगी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग, संत बोले- CM योगी ने की एक नए युग की शुरुआत

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने देश भर के किसानों को दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सहायता वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से 2 करोड़ से अधिक किसानों को हटा दिया है. सरकार फिलहाल किसानों के खातों में सातवीं किस्त के तहत 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है. 

कसी जा रही फर्जी किसानों पर नकेल

वहीं दूसरी तरफ सरकार फर्जी किसानों पर भी अपनी नकेल कस रही है.  इस वजह से लिस्ट में से ऐसे किसानों को हटाया गया है. इस समय पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Scheme) में योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 9 करोड़ 97 लाख के आसपास रह गई है जबकि कुछ दिन पहले तक यह संख्या 11 करोड़ के करीब थी. 

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने वाले अपने सभी संचालनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया है। बस सेवाओं के बंद होने ओर अन्य वैकल्पिक रास्तों पर भीड़ के चलते राष्ट्रीय राजधानी के करीब के क्षेत्रों के यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए एसी बसों की भी सभी प्री-बुकिंग रद्द कर दी गई हैं, यूपीएसआरटीसी उन बुकिंगों का किराया वापस कर देगा। यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि विरोध समाप्त होने के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ बनाने का ऐलान कर चुके हैं. इसी कड़ी में रविवार को मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत की. बताया जा रहा है कि ‘फिल्म सिटी’ से प्रभावित होकर प्रकाश झा ने सीएम योगी से चर्चा की. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ होगी.

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्‍ली. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) से हाथ मिलाकर पार्टी ने राज्य की जनता के बीच बनाया और 12 साल तक बरकरार रखा गया भरोसा खो दिया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि वह 'जाल' में फंस गए थे. उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने भी उन्हें इतना बड़ा 'धोखा' नहीं दिया.

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: जौनपुर. जौनपुर (Jaunpur) जिले में रविवार सुबह जलालपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर बारातियों से भरी बोलेरो एक प्राइवेट बस से टकरा गई. इस हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ:-*



*मेदान्ता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने जारी किया राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का मेडिकल बुलेटिन*


महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं सन्तोषजनक है- डायरेक्टर मेदान्ता


आज उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं- डायरेक्टर मेदान्ता


आज बेड से उठाकर व्हीलचेयर में बैठाकर कॉरिडोर में घुमाया गया- डायरेक्टर मेदान्ता


अभी उन्हें आईसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है- डायरेक्टर मेदान्ता

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा -*

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिट्टी में दबी मिला नाबालिक लड़की का शव, शव के साथ मिले कपड़े व कंबल, बीमारी से म्रत्यु होने के उपरांत शव को जमीन में दफनाने की आशंका, बिसरख थाना क्षेत्र का मामला !!

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *1 जनवरी से महंगा होगा UPI से ट्रांजेक्शन करना, देना होगा Extra Charge*


*इन ऐप्स से पेमेंट करने पर पड़ेगा असर*


लोगों को फोनपे (Phonepe), गूगलपे (Google Pay), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से पेमेंट करने पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा. वहीं पेटीएम जैसे ऐप पर एनपीसीआई ने कैप का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया है.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी, फाइजर ने मांगी भारत में टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: «««««आज का पंचांग »»»»


🕉 *6 दिसम्बर 2020*

🕉️ *delhi, India*

🕉️ *षष्ठी, कृष्ण पक्ष*

🕉️ *मार्गशीर्ष*


🔱तिथि षष्ठी 19:44:29

🔱पक्ष कृष्ण

🔱नक्षत्र आश्लेषा 14:45:00

🔱योग ऐन्द्र 08:12:13

🔱योग वैधृति 30:27:09

🔱करण गर 08:01:11

🔱करण वणिज 19:44:29

🔱वार रविवार


🕉️ *माह* 

🔱(अमावस्यांत) कार्तिक

🔱(पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष

🔱चन्द्र राशि    कर्क till 14:45:00

🔱चन्द्र राशि सिंह from 14:45:00

🔱सूर्य राशि वृश्चिक

🔱रितु शरद

🔱आयन दक्षिणायण

🔱संवत्सर शार्वरी

🔱संवत्सर (उत्तर) प्रमादी

🔱विक्रम संवत 2077 

🔱विक्रम संवत (कर्तक) 2077 

🔱शाका संवत 1942 

🔱सौर प्रविष्टे 21, मार्गशीर्ष


🕉️ *delhi, India*

🔱सूर्योदय 07:03:48

🔱सूर्यास्त 17:32:15

🔱दिन काल 10:28:26

🔱रात्री काल 13:32:15

🔱चंद्रास्त 11:49:48

🔱चंद्रोदय 22:58:57

🔱सूर्योदय लग्न वृश्चिक 20°14' , 230°14'

🔱सूर्य नक्षत्र ज्येष्ठा

🔱चन्द्र नक्षत्र आश्लेषा


🕉️ *पद, चरण*

🔱3 डे आश्लेषा 08:43:24

🔱4 डो आश्लेषा 14:45:00

🔱1 मा माघ 20:44:38

🔱2 मी माघ 26:42:15


🕉️ *मुहूर्त*

🔱राहू काल 16:14 - 17:32 अशुभ

🔱यम घंटा 12:18 - 13:37 अशुभ

🔱गुली काल 14:55 - 16:14

🔱अभिजित 11:57 -12:39 शुभ

🔱दूर मुहूर्त 16:08 - 16:50 अशुभ

🔱गंड मूल अहोरात्र अशुभ


🕉️ *चोघडिया, दिन*

🔱उद्वेग 07:04 - 08:22 अशुभ

🔱चर 08:22 - 09:41 शुभ

🔱लाभ 09:41 - 10:59 शुभ

🔱अमृत 10:59 - 12:18 शुभ

🔱काल 12:18 - 13:37 अशुभ

🔱शुभ 13:37 - 14:55 शुभ

🔱रोग 14:55 - 16:14 अशुभ

🔱उद्वेग 16:14 - 17:32 अशुभ


🕉️ *चोघडिया, रात*

🔱शुभ 17:32 - 19:14 शुभ

🔱अमृत 19:14 - 20:55 शुभ

🔱चर 20:55 - 22:37 शुभ

🔱रोग 22:37 - 24:18 अशुभ

🔱काल 24:18 - 25:59 अशुभ

🔱लाभ 25:59 - 27:41 शुभ

🔱उद्वेग 27:41 - 29:23 अशुभ

🔱शुभ 29:23 - 31:05 शुभ


🕉 *6 दिसम्बर आज का राशि फल*🕉  


🐏 *मेष (Aries)*: मेहनत की तुलना में सफलता का प्रतिशत सीमित रह सकता है। सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें। खर्च बढ़ा हुआ रहेगा। दिन सामान्य फलकारक।

🐂 *वृषभ (Tauras)*: प्रेम संबंधों को ऊर्जा मिलेगी। मित्रों के साथ समय बिताना भाएगा। बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे। आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी। दिन शुभ।

👭 *मिथुन (Gemini)*: बड़ों का सानिध्य सुख देगा। कार्यक्षेत्र में बेहतर बने रहेंगे। पेशेवर अच्छे प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं। संकीर्णता और पूर्वाग्रह से बचें। दिन सामान्य शुभ।

🦀 *कर्क (Cancer):* महत्वपूर्ण चर्चाओं में बात को बेहतर ढंग से रख पाएंगे। परिस्थितियां सहज बनी रहेंगी। आलस्य से बचें। शुभ सूचनाओं को आदान प्रदान बना रहेगा।

🦁 *सिंह (Leo)*: अपनों का साथ सुख बढ़ाएगा। वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा। धनधान्य संग्रह में रुचि लेंगे। मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है। दिन शुभकारक।

👧 *कन्या (Virgo):* स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा। समर्पण और संकल्पशक्ति को बल मिलेगा। तेजी बनाए रखें। निजी जीवन में सुख सौख्य बना रहेगा। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

⚖ *तुला (Libra):* कला प्रियता बनी रहेगी। रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे। आत्मप्रशंसा के भाव से बचें। खर्च पर अंकुश रखें। विपक्ष सक्रिय रह सकता है। दिन सामान्य शुभ।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio)*: आर्थिक उपलब्धियों को बल मिलेगा। श्रेष्ठ प्रयासों को आगे बढ़ा सकेंगे। प्रियजन से भेंट संभव है। संतान अच्छा करती रहेगी। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

🏹 *धनु (Sagittarius)*: सभी के सहयोग उपलब्धियां अर्जित करेंगे। कामकाज उम्मीद से अच्छा रह सकता है। पुरस्कृत हो सकते हैं। सक्रियता बनाए रखें। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

🐊 *मकर (Capricorn):* अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा। आस्था और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। शुभ सूचना मिल सकती है। दिन भ्रमण-मनोरंजन में रुचि बनाए रखने वाला।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*: कम बोलें और ज्यादा करें की नीति अपनाएं। जल्दबाजी में बात बिगड़ सकती है। अपनों का साथ बना रहेगा। गरिमा गोपनीयता पर जोर दें। दिन सामान्य शुभ।

🐟 *मीन (Pisces)*: भूमि भवन से जुड़े मामले सक्रिय रह सकते हैं। करीबियों का साथ आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आवश्यक कार्यों में तेजी लाएं। दिन साझेदारी को बल देने वाला।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिनांक-06-दिसम्बर-2020-रविवार*

                     👇

*👉सुबह देश,राज्यों,से बड़ी ख़बरें👈*

*==================≠=======*


*1)* सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता खत्म, कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगी एमएसपी, इसे कोई खतरा नहीं

*2)* किसान आंदोलनः फिर नहीं निकल पाया कोई समाधान, अब 9 दिसंबर को होगी छठे दौर की वार्ता

*3)* आंदोलन पर बैठे अन्नदाता बोले- हमारी दशा देखकर, हमारे बच्चे किसान नहीं बनना चाहते

*4)* भारत कोविड-19 टीके की 1.6 अरब खुराक खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार होगा, विशेषज्ञों की राय

*5)* अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दुनिया की सबसे खास इमारत होगी नई संसद, 10 दिसंबर को पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

*6)* दिल्ली में लगातार तिसरे दिन चार हजार से कम मिले कोरोना संक्रमित,3419 नए मामले, 77 लोगों की मौत

*7)* महाराष्ट्र में कल  24 घंटे में कोरोना के 4,922 नए मामले,5834 लोग ठीक भी हुए,

*8)* राजस्थान में कल  24 घंटे में कोरोना के 2,076 नए मामले, 20 लोगों की मौत

*9)* महागठबंधन को कांग्रेस की दो टूक, महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं तो हमारे नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद करें

*10)* पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली पर हमला, बीजेपी नेता बोले - टीएमसी के गुंडों ने किया

*11)* RLSP का होगा JDU में विलय! नीतीश-उपेंद्र की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

*12)* सीएम अशोक गहलोत का बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान सरकार फिर गिराने की फिराक में है भाजपा

*13)* 10 दिन में दूसरी बार गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा, राजधानी का बवाना रहा सबसे प्रदूषित

*14)* UP के बाद मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ सख्ती, 10 साल तक हो सकती है सजा

*15)* IND vs AUS/ आज दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया।

*===========================*

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *फ़िरोज़ाबाद खबर*


फ़िरोज़ाबाद पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गोलीमार कर की हत्या,


आपसी विवाद के चलते गोली मारने का आरोप


गोलीमार कर हत्या करने के बाद आरोपी पति और उसका एक पुत्र मौके से हुआ फरार


सौतेले बेटे ने बताई पूरी घटना की आपबीती


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


कोतवाली शिकोहाबाद क्षेत्र  के रमेश नगर का मामला।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: गाजीपुर


मुख्तार अंसारी के करीबी पर शिकंजा 


प्रॉपर्टी डीलर के बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर 


गणेश दत्त मिश्रा के 6 मंजिला बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर 


प्रशासन ने गणेश दत्त मिश्रा की बिल्डिंग गिराई 


मास्टर प्लान की अनदेखी कर बनाई थी बिल्डिंग टॉवर 


जलनिगम रोड पर बनी है अवैध बिल्डिंग

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *प्रेसवार्ता*


*आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश*


सरकार और किसानों के बीच पांचवे दौर की असफल वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी जी और किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी जी इस संबंध में आज दोपहर 03:00 बजे एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।



सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं ।


*दिनांक -  (आज) 6 दिसंबर ,2020 | रविवार*


*समय- दोपहर 03:00  बजे*


*स्थान- प्रदेश कार्यालय, आम आदमी पार्टी*

 3/117 पत्रकारपुरम रोड, निकट आर्यन रेस्टोरेंट 

विनय खंड, गोमती नगर


प्रेषक 

मीडिया सेल

आप, उत्तर प्रदेश

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *कानपुर/चकेरी*


पत्नी से परेशान होकर पति ने लगाई फाँसी


पति ने दिया बयान मीडिया के सामने पत्नी दे रही है दहेज एक्ट लगवाने की घमकी


पुलिस ने अभी तक नही लिया पीड़ित का बयान


घटना देर रात की

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


*योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा*


8 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार


6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने की चर्चा


यूपी सरकार में 10 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं


एक डिप्टी सीएम का पद बढ़ाया जा सकता है 


बिहार की तर्ज पर OBC या SC को डिप्टी सीएम


कई बुजुर्ग मंत्री संगठन में भेजे जा सकते हैं.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत 

सड़क पर कर रहे शख्श को रोडवेज बस ने रौंदा...मौके पर दर्दनाक मौत...हादशे के कारण नेशनल हाइवे 709 बी हुआ जाम...वाहनों की लगी लंबी लंबी लाईन... मौके पर मौजूद पुलिस जाम खुलवाने के कर रही प्रयास...शहर कोतवाली के पाली गांव की घटना

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

किसान प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बागपत से किसान रवाना...ट्रैक्टर ट्रालियों में राशन भरकर किसान हुए प्रदर्शन के लिए रवाना...सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान यूनियन कार्येकर्ता...बडौत से ट्रेक्टरों पर निकले कार्येकर्ता।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


IPS अधिकारियों को नए साल पर मिलेगा तोहफा


यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन


प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया


1990 बैच के 4 IPS डीजी रैंक में प्रोन्नत


जबकि 7 आईजी प्रोन्नत होकर ADG बन जाएंगे


IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ -*



लखनऊ साइबर सेल में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर की पत्नी की संदिग्ध मौत...


गोली लगने से राहुल राठौर की पत्नी की मौत... 


चिनहट थाना क्षेत्र के ओमेगा अपार्टमेंट में रहता है राहुल राठौर का परिवार...


वर्तमान में राहुल राठौर ललितपुर क्राइम ब्रांच में तैनात...!!



*अपडेट-*


सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ लिवइन रिलेशन में रही युवती ममता सिंह की संदिग्ध हालातो में गोली लगने  से मौत।।चिनहट क्षेत्र के ओमेगा अपार्टमेंट की घटना।। वर्तमान में राहुल राठौर ललितपुर क्राइम ब्रांच में है तैनात।।

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *अपडेट लखनऊ -*


मृतका के उलटी कनपटी पे लगी गोली 


मृतका राइट हैंडेड थी अवैध पिस्तौल 


राहुल से आला अधिकारी पूछताछ में जुटे 


राहुल राठौर पे पुलिस का शक गहराया ।।

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ...


यूपी की योगी सरकार में एक और डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है..


पिछड़े वर्ग की यादव जाति से हो सकता है डिप्टी सीएम.


बीजेपी के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने समीक्षा बैठक में चर्चा, 


यादव समुदाय से डिप्टी सीएम बनाने की ख़बर है.


रमापति शाष्त्री, मुकुट बिहारी वर्मा, स्वाति सिंह, नंदगोपाल नंदी की मंत्रिमंडल से हो सकती है विदाई,


गठबंधन से अपना दल के आशीष पटेल बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री,


इटावा से सरिता भदौरिया संभल से राजू यादव को मिल सकती है जगह, 


अयोध्या रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव की खुल सकती है किस्मत.

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *जम्मू-कश्मीर -*

जम्मू कश्मीर श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान घायल !!

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ब्रेकिंग न्यूज़ -*

*California में 15 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों ने किसानों के समर्थन में निकाली रैली.....!*

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: एम एस पी पर बने कानून

मनवीर तेवतिया।

ढिकाना गांव में कपिल आर्य के आवास पर जनसंपर्क अभियान के तहत संबोधन करते हुए किसान नेता मनवीर तेवतिया ने कहा सरकार एमएसपी पर नया कानून बनाकर किसानों के साथ न्याय करें।


 भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर आर्य वीर दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा कांटेक्ट खेती किसानों के लिए हितकर नहीं है सरकार कांटेक्ट खेती का कानून रद्द करते हुए एमएसपी के लिए नया कानून लाकर देश के किसान की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर अनुज कुमार, देवेंद्र कुमार, विपिन तोमर ,रुपेश ,सोनू, कंवरपाल, परविंदर, मनोज, नीटू, मोनू ,कपिल आर्य, आदर्श ,कालू ,रणवीर आदि उपस्थित रहे।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर अतांकियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस के जवान और एक नागरिक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आतंकियो को पकड़ने के लिए इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए अब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कन्नौज (उप्र): भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता संदीप शुक्ला और उनकी पत्नी अनीता की रविवार सुबह एक्सप्रेस वे पर ठठिया के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्ला परिवार के साथ शादी समारोह में प्रतापगढ़ जा रहे थे।


जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले भाजपा प्रवक्ता संदीप शुक्ला (45) और उनकी पत्नी अनीता शुक्ला (42) परिजनों के साथ शादी समारोह में भाग लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे तभी ठठिया के कट के निकट एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार शुक्ला व उनकी पत्नी अनीता शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला (10), अभिनव शुक्ला (6) और आरव शुक्ला (3) और पड़ोसी अमित कुमार (19) और आर्यन शर्मा (23) घायल हो गए।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कोलकाता. पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है। यहां भारतीय जनता पार्ट के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने CAA पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनवरी से पूरे देश में CAA लागू करने की बात कही है। विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती भी है। उन्होंने कहा कि CAA के खिलाफ ममता बनर्जी समेत विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट चले गए लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद पूरी संभावना है कि जनवरी से CAA लागू हो जाएगा।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में रविवार को लव जिहाद (Love Jihad) का पहला मुकदमा कांठ थाने में दर्ज हुआ है. यह मंडल और जिले का पहला मुकदमा है जो उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 5 महीने पहले प्रेम विवाह कर चुकी 22 साल की एक गर्भवती युवती पिंकी यादव को बजरंग दल के कार्यकर्ता पकड़ कर थाने ले आये और धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

[6/12, 8:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: पंचायत चुनाव : 25 दिसंबर से छिन जाएंगे प्रधानों के अधिकार, ग्राम पंचायतों में एडीओ बनेंगे प्रशासक गांवों में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।


कानपुर। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक गांव में एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास में प्रधानों का अधिकार समाप्त हो जाएगा। प्रशासक की नियुक्ति के लिए पंचायत राज विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकार समाप्त होने से पहले प्रधान तेजी से विकास कार्य कराने और भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

प्रधान, पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी के चुनाव को लेकर गांवों में गहमागहमी चल रही है। चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी करने वाले अभी से लोगों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं और 1-1 वोट का अभी बंदोबस्त कर रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और विरोधियों के नाम कटवाने के भी खेल किए जा रहे हैं। लोगों से पूछ-पूछ कर सूची में नाम है या नहीं और फिर उनका फार्म भरवा रहे हैं। डीपीआरओ ने प्रशासकों की नियुक्ति के लिए अभिलेख तैयार करना शुरू कर दिया है। डीपीआरओ कमल किशोर का कहना है कि 25 दिसंबर कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में प्रधानों के हटते ही एडीओ को प्रशासक बना दिया जाएगा। उसके लिए अभी चाहिए प्रक्रिया की जा रही है।


प्रत्याशी उतारने के मूड में राजनीतिक पार्टियां


इस बार भाजपा ने भी पंचायत चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी प्रत्येक पद के लिए दावेदारों की तलाश में जुटी हुई है। बकायदा स्क्रीनिंग तक की जा रही है। बसपा ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए पंचायत चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी, मंडल प्रभारी जिलों में जाकर बैठक कर रहे हैं और चुनाव की तैयारी में जुट गए है।

समाजवादी पार्टी तो हर बार पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ती रही है। तो इस बार भी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। कांग्रेस ने भी इस चुनाव में मुकाबले को रोचक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन परिसीमन और मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। चुनाव की दावेदारी कर रहे लोग अभी इस बात पर निगाह लगाए हुए हैं कि उनके गांव की सीट किस जाति के लिए आरक्षित होती है।

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार...लूट सहित कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे लुटेरे...लूट की योजना बनाता समय पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा...बिनोली थाना पुलिस ने जंगल से की गिरफ्तारी..

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक की मौत...अज्ञात वाहन से ट्रक की हुई जोरदार टक्कर... पुलिस ने मर्तक के शव को पीएम के लिए भिजवाया...चांदीनगर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे की घटना

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

भारत बंद सफल बनाने के लिए किसानों की पंचायत...किसान आंदोलन में समर्थन का अव्हान करते हुए बाजार बंद रखने की अपील...मिल गेट पर धरना कर 8 तरीख में लगाएंगे जाम...मलकपुर में किसानों ने की पंचायत।

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक गांव में एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास में प्रधानों का अधिकार समाप्त हो जाएगा। प्रशासक की नियुक्ति के लिए पंचायत राज विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकार समाप्त होने से पहले प्रधान तेजी से विकास कार्य कराने और भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

[6/12, 8:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (Indian    और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Delhi Goods Transport Association) ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों के विरोध के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हड़ताल का आह्वान किया है. 51 ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने आठ दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा 'भारत बंद' (Bharat Bandh) के आह्वान को अपना समर्थन दिया है.

[6/12, 10:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कल सुबह 11बजे उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कल मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। आगरा मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक एवं बाधारहित सार्वजनिक यातायात का साधन उपलब्ध कराएगी। आगरा में ताजमहल और आगरा फोर्ट जैसे विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक मेट्रो [6/12, 11:40 am] मेहरबान खान: मेरठ में दिन निकलते ही 20 लाख का सोना लूटा। बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और व्यापारी से 400 ग्राम सोना लूटकर फरार। आगरा जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड पर जा रहा था व्यापारी।

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी हैडलाइन्स


- गाजीपुर: माफिया मुख़्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त की 5 मंजिला बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

- अयोध्या: बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी आज, अयोध्या में सख्त हुआ सुरक्षा घेरा, राम जन्मभूमि जाने वाले सभी रास्ते सील

- प्रयागराज: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लगा किडनी निकालने का आरोप, सीजेएम ने एसपी सिटी को सौंपी जांच

- लखनऊ: योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, 6 नए चेहरों को मिल सकती है जगह

- वाराणसी: खिलौना वाला पिस्टल दिखा किसान से लूट ले गए 4 लाख रुपए, मगर 4 घंटे में ही पुलिस ने धर दबोचा

- कुशीनगरः टेंपो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर, हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 3 घायल

- लखनऊ: MLC के बाद अब BJP की निगाहें पंचायत चुनाव पर, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने की CM योगी संग बैठक

- रामपुर: घर में घुसकर रिटायर सूचना अधिकारी ने महिला नौकरानी को मारी गोली, मौत

- लखनऊ: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से होगी 65 लाख से ज्यादा की वसूली, योगी सरकार ने भेजा नोटिस

- अयोध्या: अयोध्या में होगी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग, संत बोले- CM योगी ने की एक नए युग की शुरुआत

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने देश भर के किसानों को दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सहायता वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से 2 करोड़ से अधिक किसानों को हटा दिया है. सरकार फिलहाल किसानों के खातों में सातवीं किस्त के तहत 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है. 

कसी जा रही फर्जी किसानों पर नकेल

वहीं दूसरी तरफ सरकार फर्जी किसानों पर भी अपनी नकेल कस रही है.  इस वजह से लिस्ट में से ऐसे किसानों को हटाया गया है. इस समय पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Scheme) में योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 9 करोड़ 97 लाख के आसपास रह गई है जबकि कुछ दिन पहले तक यह संख्या 11 करोड़ के करीब थी. 

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने वाले अपने सभी संचालनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया है। बस सेवाओं के बंद होने ओर अन्य वैकल्पिक रास्तों पर भीड़ के चलते राष्ट्रीय राजधानी के करीब के क्षेत्रों के यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए एसी बसों की भी सभी प्री-बुकिंग रद्द कर दी गई हैं, यूपीएसआरटीसी उन बुकिंगों का किराया वापस कर देगा। यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि विरोध समाप्त होने के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ बनाने का ऐलान कर चुके हैं. इसी कड़ी में रविवार को मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकत की. बताया जा रहा है कि ‘फिल्म सिटी’ से प्रभावित होकर प्रकाश झा ने सीएम योगी से चर्चा की. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत ‘फिल्म सिटी’ होगी.

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्‍ली. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) से हाथ मिलाकर पार्टी ने राज्य की जनता के बीच बनाया और 12 साल तक बरकरार रखा गया भरोसा खो दिया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि वह 'जाल' में फंस गए थे. उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने भी उन्हें इतना बड़ा 'धोखा' नहीं दिया.

[6/12, 12:55 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: जौनपुर. जौनपुर (Jaunpur) जिले में रविवार सुबह जलालपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर बारातियों से भरी बोलेरो एक प्राइवेट बस से टकरा गई. इस हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ:-*



*मेदान्ता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने जारी किया राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का मेडिकल बुलेटिन*


महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति स्थिर एवं सन्तोषजनक है- डायरेक्टर मेदान्ता


आज उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं- डायरेक्टर मेदान्ता


आज बेड से उठाकर व्हीलचेयर में बैठाकर कॉरिडोर में घुमाया गया- डायरेक्टर मेदान्ता


अभी उन्हें आईसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है- डायरेक्टर मेदान्ता

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा -*

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मिट्टी में दबी मिला नाबालिक लड़की का शव, शव के साथ मिले कपड़े व कंबल, बीमारी से म्रत्यु होने के उपरांत शव को जमीन में दफनाने की आशंका, बिसरख थाना क्षेत्र का मामला !!

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *1 जनवरी से महंगा होगा UPI से ट्रांजेक्शन करना, देना होगा Extra Charge*


*इन ऐप्स से पेमेंट करने पर पड़ेगा असर*


लोगों को फोनपे (Phonepe), गूगलपे (Google Pay), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से पेमेंट करने पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा. वहीं पेटीएम जैसे ऐप पर एनपीसीआई ने कैप का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया है.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🅰️कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी, फाइजर ने मांगी भारत में टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: «««««आज का पंचांग »»»»


🕉 *6 दिसम्बर 2020*

🕉️ *delhi, India*

🕉️ *षष्ठी, कृष्ण पक्ष*

🕉️ *मार्गशीर्ष*


🔱तिथि षष्ठी 19:44:29

🔱पक्ष कृष्ण

🔱नक्षत्र आश्लेषा 14:45:00

🔱योग ऐन्द्र 08:12:13

🔱योग वैधृति 30:27:09

🔱करण गर 08:01:11

🔱करण वणिज 19:44:29

🔱वार रविवार


🕉️ *माह* 

🔱(अमावस्यांत) कार्तिक

🔱(पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष

🔱चन्द्र राशि    कर्क till 14:45:00

🔱चन्द्र राशि सिंह from 14:45:00

🔱सूर्य राशि वृश्चिक

🔱रितु शरद

🔱आयन दक्षिणायण

🔱संवत्सर शार्वरी

🔱संवत्सर (उत्तर) प्रमादी

🔱विक्रम संवत 2077 

🔱विक्रम संवत (कर्तक) 2077 

🔱शाका संवत 1942 

🔱सौर प्रविष्टे 21, मार्गशीर्ष


🕉️ *delhi, India*

🔱सूर्योदय 07:03:48

🔱सूर्यास्त 17:32:15

🔱दिन काल 10:28:26

🔱रात्री काल 13:32:15

🔱चंद्रास्त 11:49:48

🔱चंद्रोदय 22:58:57

🔱सूर्योदय लग्न वृश्चिक 20°14' , 230°14'

🔱सूर्य नक्षत्र ज्येष्ठा

🔱चन्द्र नक्षत्र आश्लेषा


🕉️ *पद, चरण*

🔱3 डे आश्लेषा 08:43:24

🔱4 डो आश्लेषा 14:45:00

🔱1 मा माघ 20:44:38

🔱2 मी माघ 26:42:15


🕉️ *मुहूर्त*

🔱राहू काल 16:14 - 17:32 अशुभ

🔱यम घंटा 12:18 - 13:37 अशुभ

🔱गुली काल 14:55 - 16:14

🔱अभिजित 11:57 -12:39 शुभ

🔱दूर मुहूर्त 16:08 - 16:50 अशुभ

🔱गंड मूल अहोरात्र अशुभ


🕉️ *चोघडिया, दिन*

🔱उद्वेग 07:04 - 08:22 अशुभ

🔱चर 08:22 - 09:41 शुभ

🔱लाभ 09:41 - 10:59 शुभ

🔱अमृत 10:59 - 12:18 शुभ

🔱काल 12:18 - 13:37 अशुभ

🔱शुभ 13:37 - 14:55 शुभ

🔱रोग 14:55 - 16:14 अशुभ

🔱उद्वेग 16:14 - 17:32 अशुभ


🕉️ *चोघडिया, रात*

🔱शुभ 17:32 - 19:14 शुभ

🔱अमृत 19:14 - 20:55 शुभ

🔱चर 20:55 - 22:37 शुभ

🔱रोग 22:37 - 24:18 अशुभ

🔱काल 24:18 - 25:59 अशुभ

🔱लाभ 25:59 - 27:41 शुभ

🔱उद्वेग 27:41 - 29:23 अशुभ

🔱शुभ 29:23 - 31:05 शुभ


🕉 *6 दिसम्बर आज का राशि फल*🕉  


🐏 *मेष (Aries)*: मेहनत की तुलना में सफलता का प्रतिशत सीमित रह सकता है। सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें। खर्च बढ़ा हुआ रहेगा। दिन सामान्य फलकारक।

🐂 *वृषभ (Tauras)*: प्रेम संबंधों को ऊर्जा मिलेगी। मित्रों के साथ समय बिताना भाएगा। बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे। आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी। दिन शुभ।

👭 *मिथुन (Gemini)*: बड़ों का सानिध्य सुख देगा। कार्यक्षेत्र में बेहतर बने रहेंगे। पेशेवर अच्छे प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं। संकीर्णता और पूर्वाग्रह से बचें। दिन सामान्य शुभ।

🦀 *कर्क (Cancer):* महत्वपूर्ण चर्चाओं में बात को बेहतर ढंग से रख पाएंगे। परिस्थितियां सहज बनी रहेंगी। आलस्य से बचें। शुभ सूचनाओं को आदान प्रदान बना रहेगा।

🦁 *सिंह (Leo)*: अपनों का साथ सुख बढ़ाएगा। वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा। धनधान्य संग्रह में रुचि लेंगे। मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है। दिन शुभकारक।

👧 *कन्या (Virgo):* स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा। समर्पण और संकल्पशक्ति को बल मिलेगा। तेजी बनाए रखें। निजी जीवन में सुख सौख्य बना रहेगा। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

⚖ *तुला (Libra):* कला प्रियता बनी रहेगी। रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे। आत्मप्रशंसा के भाव से बचें। खर्च पर अंकुश रखें। विपक्ष सक्रिय रह सकता है। दिन सामान्य शुभ।

🦂 *वृश्चिक (Scorpio)*: आर्थिक उपलब्धियों को बल मिलेगा। श्रेष्ठ प्रयासों को आगे बढ़ा सकेंगे। प्रियजन से भेंट संभव है। संतान अच्छा करती रहेगी। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

🏹 *धनु (Sagittarius)*: सभी के सहयोग उपलब्धियां अर्जित करेंगे। कामकाज उम्मीद से अच्छा रह सकता है। पुरस्कृत हो सकते हैं। सक्रियता बनाए रखें। दिन श्रेष्ठ फलकारक।

🐊 *मकर (Capricorn):* अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा। आस्था और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। शुभ सूचना मिल सकती है। दिन भ्रमण-मनोरंजन में रुचि बनाए रखने वाला।

⚱ *कुंभ (Aquarius)*: कम बोलें और ज्यादा करें की नीति अपनाएं। जल्दबाजी में बात बिगड़ सकती है। अपनों का साथ बना रहेगा। गरिमा गोपनीयता पर जोर दें। दिन सामान्य शुभ।

🐟 *मीन (Pisces)*: भूमि भवन से जुड़े मामले सक्रिय रह सकते हैं। करीबियों का साथ आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आवश्यक कार्यों में तेजी लाएं। दिन साझेदारी को बल देने वाला।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिनांक-06-दिसम्बर-2020-रविवार*

                     👇

*👉सुबह देश,राज्यों,से बड़ी ख़बरें👈*

*==================≠=======*


*1)* सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता खत्म, कृषि मंत्री बोले- जारी रहेगी एमएसपी, इसे कोई खतरा नहीं

*2)* किसान आंदोलनः फिर नहीं निकल पाया कोई समाधान, अब 9 दिसंबर को होगी छठे दौर की वार्ता

*3)* आंदोलन पर बैठे अन्नदाता बोले- हमारी दशा देखकर, हमारे बच्चे किसान नहीं बनना चाहते

*4)* भारत कोविड-19 टीके की 1.6 अरब खुराक खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार होगा, विशेषज्ञों की राय

*5)* अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दुनिया की सबसे खास इमारत होगी नई संसद, 10 दिसंबर को पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

*6)* दिल्ली में लगातार तिसरे दिन चार हजार से कम मिले कोरोना संक्रमित,3419 नए मामले, 77 लोगों की मौत

*7)* महाराष्ट्र में कल  24 घंटे में कोरोना के 4,922 नए मामले,5834 लोग ठीक भी हुए,

*8)* राजस्थान में कल  24 घंटे में कोरोना के 2,076 नए मामले, 20 लोगों की मौत

*9)* महागठबंधन को कांग्रेस की दो टूक, महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं तो हमारे नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद करें

*10)* पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली पर हमला, बीजेपी नेता बोले - टीएमसी के गुंडों ने किया

*11)* RLSP का होगा JDU में विलय! नीतीश-उपेंद्र की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

*12)* सीएम अशोक गहलोत का बड़ा आरोप, कहा- राजस्थान सरकार फिर गिराने की फिराक में है भाजपा

*13)* 10 दिन में दूसरी बार गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा, राजधानी का बवाना रहा सबसे प्रदूषित

*14)* UP के बाद मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ सख्ती, 10 साल तक हो सकती है सजा

*15)* IND vs AUS/ आज दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया।

*===========================*

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *फ़िरोज़ाबाद खबर*


फ़िरोज़ाबाद पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गोलीमार कर की हत्या,


आपसी विवाद के चलते गोली मारने का आरोप


गोलीमार कर हत्या करने के बाद आरोपी पति और उसका एक पुत्र मौके से हुआ फरार


सौतेले बेटे ने बताई पूरी घटना की आपबीती


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


कोतवाली शिकोहाबाद क्षेत्र  के रमेश नगर का मामला।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: 🔔गाजीपुर


मुख्तार अंसारी के करीबी पर शिकंजा 


प्रॉपर्टी डीलर के बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर 


गणेश दत्त मिश्रा के 6 मंजिला बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर 


प्रशासन ने गणेश दत्त मिश्रा की बिल्डिंग गिराई 


मास्टर प्लान की अनदेखी कर बनाई थी बिल्डिंग टॉवर 


जलनिगम रोड पर बनी है अवैध बिल्डिंग

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *प्रेसवार्ता*


*आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश*


सरकार और किसानों के बीच पांचवे दौर की असफल वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी, मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी जी और किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी जी इस संबंध में आज दोपहर 03:00 बजे एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे।



सभी पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं ।


*दिनांक -  (आज) 6 दिसंबर ,2020 | रविवार*


*समय- दोपहर 03:00  बजे*


*स्थान- प्रदेश कार्यालय, आम आदमी पार्टी*

 3/117 पत्रकारपुरम रोड, निकट आर्यन रेस्टोरेंट 

विनय खंड, गोमती नगर


प्रेषक 

मीडिया सेल

आप, उत्तर प्रदेश

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *कानपुर/चकेरी*


पत्नी से परेशान होकर पति ने लगाई फाँसी


पति ने दिया बयान मीडिया के सामने पत्नी दे रही है दहेज एक्ट लगवाने की घमकी


पुलिस ने अभी तक नही लिया पीड़ित का बयान


घटना देर रात की

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


*योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा*


8 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार


6 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने की चर्चा


यूपी सरकार में 10 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं


एक डिप्टी सीएम का पद बढ़ाया जा सकता है 


बिहार की तर्ज पर OBC या SC को डिप्टी सीएम


कई बुजुर्ग मंत्री संगठन में भेजे जा सकते हैं.

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत 

सड़क पर कर रहे शख्श को रोडवेज बस ने रौंदा...मौके पर दर्दनाक मौत...हादशे के कारण नेशनल हाइवे 709 बी हुआ जाम...वाहनों की लगी लंबी लंबी लाईन... मौके पर मौजूद पुलिस जाम खुलवाने के कर रही प्रयास...शहर कोतवाली के पाली गांव की घटना

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

किसान प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बागपत से किसान रवाना...ट्रैक्टर ट्रालियों में राशन भरकर किसान हुए प्रदर्शन के लिए रवाना...सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान यूनियन कार्येकर्ता...बडौत से ट्रेक्टरों पर निकले कार्येकर्ता।

[6/12, 12:56 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


IPS अधिकारियों को नए साल पर मिलेगा तोहफा


यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन


प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया


1990 बैच के 4 IPS डीजी रैंक में प्रोन्नत


जबकि 7 आईजी प्रोन्नत होकर ADG बन जाएंगे


IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिलेगा.

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ -*



लखनऊ साइबर सेल में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर की पत्नी की संदिग्ध मौत...


गोली लगने से राहुल राठौर की पत्नी की मौत... 


चिनहट थाना क्षेत्र के ओमेगा अपार्टमेंट में रहता है राहुल राठौर का परिवार...


वर्तमान में राहुल राठौर ललितपुर क्राइम ब्रांच में तैनात...!!



*अपडेट-*


सब इंस्पेक्टर राहुल राठौर के साथ लिवइन रिलेशन में रही युवती ममता सिंह की संदिग्ध हालातो में गोली लगने  से मौत।।चिनहट क्षेत्र के ओमेगा अपार्टमेंट की घटना।। वर्तमान में राहुल राठौर ललितपुर क्राइम ब्रांच में है तैनात।।

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *अपडेट लखनऊ -*


मृतका के उलटी कनपटी पे लगी गोली 


मृतका राइट हैंडेड थी अवैध पिस्तौल 


राहुल से आला अधिकारी पूछताछ में जुटे 


राहुल राठौर पे पुलिस का शक गहराया ।।

[6/12, 1:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ...


यूपी की योगी सरकार में एक और डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है..


पिछड़े वर्ग की यादव जाति से हो सकता है डिप्टी सीएम.


बीजेपी के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने समीक्षा बैठक में चर्चा, 


यादव समुदाय से डिप्टी सीएम बनाने की ख़बर है.


रमापति शाष्त्री, मुकुट बिहारी वर्मा, स्वाति सिंह, नंदगोपाल नंदी की मंत्रिमंडल से हो सकती है विदाई,


गठबंधन से अपना दल के आशीष पटेल बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री,


इटावा से सरिता भदौरिया संभल से राजू यादव को मिल सकती है जगह, 


अयोध्या रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव की खुल सकती है किस्मत.

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *जम्मू-कश्मीर -*

जम्मू कश्मीर श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान घायल !!

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ब्रेकिंग न्यूज़ -*

*California में 15 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों ने किसानों के समर्थन में निकाली रैली.....!*

[6/12, 5:12 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: एम एस पी पर बने कानून

मनवीर तेवतिया।

ढिकाना गांव में कपिल आर्य के आवास पर जनसंपर्क अभियान के तहत संबोधन करते हुए किसान नेता मनवीर तेवतिया ने कहा सरकार एमएसपी पर नया कानून बनाकर किसानों के साथ न्याय करें। भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर आर्य वीर दल पश्चिम उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ रवि शास्त्री ने कहा कांटेक्ट खेती किसानों के लिए हितकर नहीं है सरकार कांटेक्ट खेती का कानून रद्द करते हुए एमएसपी के लिए नया कानून लाकर देश के किसान की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर अनुज कुमार, देवेंद्र कुमार, विपिन तोमर ,रुपेश ,सोनू, कंवरपाल, परविंदर, मनोज, नीटू, मोनू ,कपिल आर्य, आदर्श ,कालू ,रणवीर आदि उपस्थित रहे।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर अतांकियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस के जवान और एक नागरिक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आतंकियो को पकड़ने के लिए इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए अब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कन्नौज (उप्र): भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता संदीप शुक्ला और उनकी पत्नी अनीता की रविवार सुबह एक्सप्रेस वे पर ठठिया के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्ला परिवार के साथ शादी समारोह में प्रतापगढ़ जा रहे थे।


जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले भाजपा प्रवक्ता संदीप शुक्ला (45) और उनकी पत्नी अनीता शुक्ला (42) परिजनों के साथ शादी समारोह में भाग लेने प्रतापगढ़ जा रहे थे तभी ठठिया के कट के निकट एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार सवार शुक्ला व उनकी पत्नी अनीता शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला (10), अभिनव शुक्ला (6) और आरव शुक्ला (3) और पड़ोसी अमित कुमार (19) और आर्यन शर्मा (23) घायल हो गए।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कोलकाता. पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर है। यहां भारतीय जनता पार्ट के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने CAA पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनवरी से पूरे देश में CAA लागू करने की बात कही है। विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती भी है। उन्होंने कहा कि CAA के खिलाफ ममता बनर्जी समेत विपक्ष के नेता सुप्रीम कोर्ट चले गए लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद पूरी संभावना है कि जनवरी से CAA लागू हो जाएगा।

[6/12, 5:15 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में रविवार को लव जिहाद (Love Jihad) का पहला मुकदमा कांठ थाने में दर्ज हुआ है. यह मंडल और जिले का पहला मुकदमा है जो उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 5 महीने पहले प्रेम विवाह कर चुकी 22 साल की एक गर्भवती युवती पिंकी यादव को बजरंग दल के कार्यकर्ता पकड़ कर थाने ले आये और धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

[6/12, 8:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: पंचायत चुनाव : 25 दिसंबर से छिन जाएंगे प्रधानों के अधिकार, ग्राम पंचायतों में एडीओ बनेंगे प्रशासक गांवों में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।


कानपुर। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक गांव में एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास में प्रधानों का अधिकार समाप्त हो जाएगा। प्रशासक की नियुक्ति के लिए पंचायत राज विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकार समाप्त होने से पहले प्रधान तेजी से विकास कार्य कराने और भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

प्रधान, पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी के चुनाव को लेकर गांवों में गहमागहमी चल रही है। चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी करने वाले अभी से लोगों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं और 1-1 वोट का अभी बंदोबस्त कर रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और विरोधियों के नाम कटवाने के भी खेल किए जा रहे हैं। लोगों से पूछ-पूछ कर सूची में नाम है या नहीं और फिर उनका फार्म भरवा रहे हैं। डीपीआरओ ने प्रशासकों की नियुक्ति के लिए अभिलेख तैयार करना शुरू कर दिया है। डीपीआरओ कमल किशोर का कहना है कि 25 दिसंबर कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में प्रधानों के हटते ही एडीओ को प्रशासक बना दिया जाएगा। उसके लिए अभी चाहिए प्रक्रिया की जा रही है।


प्रत्याशी उतारने के मूड में राजनीतिक पार्टियां


इस बार भाजपा ने भी पंचायत चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी प्रत्येक पद के लिए दावेदारों की तलाश में जुटी हुई है। बकायदा स्क्रीनिंग तक की जा रही है। बसपा ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए पंचायत चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी, मंडल प्रभारी जिलों में जाकर बैठक कर रहे हैं और चुनाव की तैयारी में जुट गए है।

समाजवादी पार्टी तो हर बार पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ती रही है। तो इस बार भी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। कांग्रेस ने भी इस चुनाव में मुकाबले को रोचक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन परिसीमन और मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। चुनाव की दावेदारी कर रहे लोग अभी इस बात पर निगाह लगाए हुए हैं कि उनके गांव की सीट किस जाति के लिए आरक्षित होती है।

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार...लूट सहित कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे लुटेरे...लूट की योजना बनाता समय पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा...बिनोली थाना पुलिस ने जंगल से की गिरफ्तारी..

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक की मौत...अज्ञात वाहन से ट्रक की हुई जोरदार टक्कर... पुलिस ने मर्तक के शव को पीएम के लिए भिजवाया...चांदीनगर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे की घटना

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत

भारत बंद सफल बनाने के लिए किसानों की पंचायत...किसान आंदोलन में समर्थन का अव्हान करते हुए बाजार बंद रखने की अपील...मिल गेट पर धरना कर 8 तरीख में लगाएंगे जाम...मलकपुर में किसानों ने की पंचायत।

[6/12, 8:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर खत्म हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक गांव में एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास में प्रधानों का अधिकार समाप्त हो जाएगा। प्रशासक की नियुक्ति के लिए पंचायत राज विभाग में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकार समाप्त होने से पहले प्रधान तेजी से विकास कार्य कराने और भुगतान कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

[6/12, 8:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. इंडियन टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (Indian Tourist Transporters Association) और दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Delhi Goods Transport Association) ने 8 दिसंबर को दिल्ली में किसानों के विरोध के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हड़ताल का आह्वान किया है. 51 ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने आठ दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा 'भारत बंद' (Bharat Bandh) के आह्वान को अपना समर्थन दिया है.

[6/12, 10:41 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कल सुबह 11बजे उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कल मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। आगरा मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक एवं बाधारहित सार्वजनिक यातायात का साधन उपलब्ध कराएगी। आगरा में ताजमहल और आगरा फोर्ट जैसे विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक मेट्रो आवाजाही को आसान बनाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो) #VikasKeRathParAgra को आसान बनाएगी। 

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image