बागपत आसपास की खास खबरें एक नजर में आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान


[22/12,  देवेंद्र चौहान बड़ोत बहराइच. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जनपद में कोचिंग से घर लौट रही इंटरमीडिएट छात्रा पर एक युवक ने तेजाब से हमला


 (Acid Attack) कर दिया. सोमवार देर शाम दुलदुल हाउस के निकट हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. तेजाब हमले में छात्रा का चेहरा, सीने का हिस्सा और हाथ बुरी तरह से झुलस गया है. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया


. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

[22/12,  देवेंद्र चौहान बड़ोत बागपत ब्रेकिंग

- बागपत में विवाहिता की फांसीपर  लटकाकर हत्या



- दहेज की मांग पूरी न होने पर की हत्या 

- फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

- परिजनों ने ससुराल के लोगो पर लगाया हत्या का आरोप

- पति सहित कई लोगो के विरुद्ध मामला कराया दर्ज 

- पांच माह पहले हुई थी शादी

 - पुलिस ने शव का पंचनामा भर भेजा मोर्चरी

- बागपत के थाना चांदीनगर का मामला

[22/12,  देवेंद्र चौहान बड़ोत: ब्रेकिंग बागपत

- कृषि कानूनों को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी



- तालियान खाप के चौधरी ने की अध्यक्षता

- कड़कड़ाती ठंड में किसानों ने जागकर गुजारी रात

- रात्रि में धरना खत्म कराने के डर से सहमे रहे किसान

- दिन निकलते ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर धरना स्थल पर पहुँचे किसान

- बागपत के बड़ौत में 709बी हाइवे पर चल रहा धरना

[22/12, देवेंद्र चौहान बड़ोत मेरठ। ठंड के सीजन में चोरी की वारदातों में इजाफा


 हो गया है। चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बक्शा। बीती रात चोरों ने जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस जैन मंदिर में चोरी हुई है वह शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर है। जो कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र के शांति नगर में स्थित है। चोरों ने मंदिर के दानपत्रों से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये नकद, मंत्र गुदी हुई सोने की प्लेट के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया है। मंदिर से चोरी कर समान लेकर जाते हुए चार लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

[22/12,  देवेंद्र चौहान बड़ोत ब्रेकिंग बागपत

- डीजे कॉलेज में लगी सरस्वती प्रतिमा विवादों के घेरे में



- एबीवीपी के विवादित प्रतिमा हटाये जाने की मांग को लेकर काटा हंगामा

- कॉलेज पर तालाबंदी कर दिया धरना

- पुलिस के साथ हुई तीखी नोंकझोंक

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image