यूपी मैं देखें कहां पकड़ा गया करोड़ों का गांजा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुष्यंत चौटाला की मुलाकात उत्तर प्रदेश की सभी खबरें देखे आंखों देखे पर


[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: फसलों के MSP पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दूँगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों की समस्याओं के लिए आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की।

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *यूपी: किसानों के समर्थन में 14 दिसंबर को राज्यव्यापी धरना देगी रालोद*

  



*लखनऊ :-*

      राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) 14 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के हर जिले में धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने शनिवार को कहा कि रालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों में स्थापित किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष बैठकर धरना देंगे। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये किसान विरोधी कृषि कानूनों को निरस्त करने से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *112 के WhatsApp नंबर पर CM योगी को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस*



*लखनऊ :-*

      उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधी को लेकर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आए दिन उत्पाती तत्वों द्वारा धमकी का मैसेज प्राप्त होता रहता है। ऐसे में सीएम को एक फिर 112 के व्हाट नंबर पर धमकी भरा मैसेज मिला है।


बता दें कि सीएम योगी को डायल 112 के कंट्रोल रूम पर तीन बार धमकी दी जा चुकी है। वहीं इस बार उन्हें डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी मिली है। इस मैसेज में उन्हें अपशब्द भी कहा गया है। वहीं डायल 112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला शख्स आगरा का रहने वाला है। आगरा पुलिस को यह सूचना दी गई है।

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *प्रयागराज़:-*



*हाईकोर्ट के निजी सचिवों की पदोन्नति*


सेवा संवर्ग के 25 अधिकारियों की पदोन्नति-


अपर निजी सचिव के पद से पदोन्नति- 


निजी सचिव श्रेणी एक पर हुई पदोन्नति-


73 अधिकारियों की सेवाओं का स्थायीकरण-


*रजिस्ट्रार जनरल ने जारी की अधिसूचना*

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *वर्तमान ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने से पहले पंचायतराज विभाग से एनओसी*


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। पंचायतीराज विभाग ने भी अगले साल राज्य में होने वाले अपना प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। पंचायतों के नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया आगामी 21 फरवरी को पूरी हो जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत चुनाव के नजदीक आने की सुगबुगाहट के साथ ही वर्तमान ग्राम प्रधानों ने फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। अब चुनाव आयोग के निर्देश पर वह ग्राम प्रधान फिर से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, जिन पर पंचायतराज विभाग का कुछ बकाया है। ऐसे ग्राम प्रधानों को धनराशि जमा कर एनओसी लेनी होगी।गांव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने जरूरी कागज जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब वर्तमान ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने से पहले पंचायतराज विभाग से एनओसी लेनी होगी। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में कई शिकायतें अनियमितताएं हुई थीं। शिकायत के आधार जिला प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। इन कमेटियों ने कई ग्राम प्रधानों पर रिकवरी निकाली थी। इनमें से कई ऐसे ग्राम प्रधान हैं, जिन्होंने अभी तक रिकवरी की धनराशि जमा नहीं की है। अब इन ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने के लिए रिकवरी की धनराशि जमा करनी होगी, जिससे एनओसी मिल सके। धनराशि जमा नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को एनओसी नहीं मिल सकेगी.....!

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *आगरा*

 

आगरा के किसान नेताओं ने इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल बेरियर हटाकर टोल फ्री कर दिया औऱ टोल प्लाजा पर ही  धरने पर बैठ गए।

टोल प्लाजा पर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को लगा दिया।लेकिन किसान नही माने औऱ टोल प्लाजा पर पहुंच कर नारे बाजी करते हुए  हंगामा करने लगें। 


किसान नेताओं के पीछे भीड़ आती देख एस पी सिटी रोहन बोत्रे क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर  एसडीएम एत्मादपुर अर्चना सिंह  एवँ इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने किसानों के हंगामे को देखते ही पुलिस ने किसान नेता श्यामसिंह चाहर एवँ किसान सोमबीर यादव, मुकेश पाठक लाखन सिंह त्यागी,रामबाबू वर्मा,अवनीश यादव,चरनसिंह को अपनी हिरासत में ले लिया। औऱ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई। 

  

*किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने कहा है* कि जब तक तीनों कृषि विधेयकों को सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 


*किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा है* कि सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। 

सरकार किसानों के साथ जितना अत्याचार करेगी किसान औऱ ज्यादा आंदोलित होगा। 


अभी किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

अगर सरकार ने जल्द तीनों कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

सरकार की तानाशाही अब नहीं चलेगी।

[12/12, 7:31 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद के लिये हुये रवाना,


ख़राब मौसम के चलते सड़क मार्ग से हुए रवाना,

फङ

गाज़ियाबाद के CISF गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,


मुरादाबाद के सर्किट हाउस में मंडल भर के भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ थी बैठक,


मुरादाबाद से गाज़ियाबाद तक NH 09 पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था।

[12/12, 7:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाज़ियाबाद के लिये हुये रवाना,


ख़राब मौसम के चलते सड़क मार्ग से हुए रवाना,

फङ

गाज़ियाबाद के CISF गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,


मुरादाबाद के सर्किट हाउस में मंडल भर के भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ थी बैठक,


मुरादाबाद से गाज़ियाबाद तक NH 09 पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था।

[12/12, 7:32 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *आगरा*

 

आगरा के किसान नेताओं ने इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल बेरियर हटाकर टोल फ्री कर दिया औऱ टोल प्लाजा पर ही  धरने पर बैठ गए।

टोल प्लाजा पर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को लगा दिया।लेकिन किसान नही माने औऱ टोल प्लाजा पर पहुंच कर नारे बाजी करते हुए  हंगामा करने लगें। 

किसान नेताओं के पीछे भीड़ आती देख एस पी सिटी रोहन बोत्रे क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर  एसडीएम एत्मादपुर अर्चना सिंह  एवँ इंस्पेक्टर एत्मादपुर ने किसानों के हंगामे को देखते ही पुलिस ने किसान नेता श्यामसिंह चाहर एवँ किसान सोमबीर यादव, मुकेश पाठक लाखन सिंह त्यागी,रामबाबू वर्मा,अवनीश यादव,चरनसिंह को अपनी हिरासत में ले लिया। औऱ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई। 

  

*किसान नेता श्यामसिंह चाहर ने कहा है* कि जब तक तीनों कृषि विधेयकों को सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 


*किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा है* कि सरकार पुलिस के बल पर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। 

सरकार किसानों के साथ जितना अत्याचार करेगी किसान औऱ ज्यादा आंदोलित होगा। 

अभी किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

अगर सरकार ने जल्द तीनों कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

सरकार की तानाशाही अब नहीं चलेगी।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र से दबंगई का एक मामला सामने आया है। जहां हनी गोल्फ कॉलोनी में रहने वाले एक दबंग ने शनिवार को जबरन गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता-पुत्र ने दबंग का विरोध किया तो उसने अपने घर से हवाई फायरिंग कर दी। आरोप है कि आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में भी एक फायर किया। हालांकि, पुलिस अपनी मौजूदगी में फायरिंग की बात से इंकार कर रही है।

हनी गोल्फ कॉलोनी के रहने वाले शक्ति सिंह के मुताबिक शनिवार की सुबह वह अपने पिता के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान कॉलोनी के मेन गेट पर ताला लगा देख उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से इस बाबत सवाल किया। जिस पर पता चला कॉलोनी में रहने वाले बृजेश चौधरी ने गेट पर ताला लगा दिया है। शक्ति सिंह का आरोप है कि उन्होंने बृजेश के घर पहुंच कर इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने अपने घर से हवाई फायरिंग कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में भी फायरिंग करते हुए खुद को गोली से उड़ाने की धमकी देनी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मी उल्टे पांव वापस लौट गए। हालांकि थाना पुलिस द्वारा पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की बात से इनकार किया गया है। उधर, दबंग की हरकतों को लेकर कॉलोनी में आक्रोश है।





मेरठ। शनिवार को जिले की सोशल मीडिया पर लिसाड़ी गेट निवासी एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में मारपीट कर घर से निकाले जाने का वीडियो वायरल हुआ है। उधर, पीड़िता ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

दरअसल, क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता के मुताबिक तीन महीने पहले उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। जिसके बाद से वह अकेली रह रही है और उसने अपने पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उसका पति, जेठ और अन्य ससुराल वाले जबरन उसके घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए महिला के साथ गैंगरेप किया। इसी के साथ महिला को अर्धनग्न अवस्था में घर से बाहर निकाल दिया। उधर, कुछ क्षेत्रवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने अपने शौहर सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ गैंग रेप और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उधर, पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।





मेरठ। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में टोल प्लाजा पर किसानों को समर्थन देने जा रहे कांग्रेसियों का रास्ता पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सहित कई कांग्रेसियों को महानगर अध्यक्ष के घर में नजरबंद कर दिया।

बताते चलें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कृषि कानून के विरोध में आज टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने का ऐलान किया था। जिसके चलते कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी भी कई कांग्रेसियों के साथ इमलियान स्थित अपने आवास से किसानों को समर्थन देने के लिए जा रहे थे। जाहिद अंसारी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें किसानों के बीच जाने से रोकते हुए उनके ही घर में नजरबंद कर दिया। इस दौरान उनके साथ अखिल कौशिक, अनिल शर्मा, रोबिन नाथ, नफीस सैफी, मुजीबुर्रहमान और वसीम अंसारी को भी रोक लिया गया। सभी कांग्रेसियों को महानगर अध्यक्ष के घर में ही बैठा दिया गया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए सरकार से किसान विरोधी कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है।




मेरठ। शनिवार की सुबह खरखौदा थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक खरखौदा के बिजौली गांव का निवासी शलभ त्यागी शनिवार को अपनी 12 वर्षीय बेटी कशिश और आठ वर्षीय बेटे देव के साथ मेरठ सब्जी मंडी गया था। बताया जाता है सुबह लगभग 11 बजे शलभ गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान खरखौदा बाईपास पर बॉबी होटल के सामने रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने शलभ की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शलभ और उसके बेटे देव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कशिश गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह नजारा देख रहे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायल कशिश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर बिजौली निवासी चालक बबलू की तलाश शुरू कर दी है।





मेरठ। कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है। भाकियू के आह्वान पर शनिवार को दर्जनों किसानों ने सिवाया टोल प्लाजा पर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक धरना देते हुए टोल को फ्री कर दिया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि चाहे उन्हें जेल भेजा जाए या गोली मारी जाए, इस 'काले कानून' के समाप्त होने तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कृषि कानून के विरोध में आज देश भर में सभी जिलों में टोल फ्री करने का ऐलान किया था। जिसके चलते भाकियू नेता संजय दौरालिया और रविंद्र दौरालिया के नेतृत्व में दर्जनों किसान दिन निकलते ही सिवाया टोल प्लाजा पर जा धमके। किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना देते हुए सभी वाहनों के लिए टोल को फ्री कर दिया। किसानों के गुस्से को देखते हुए टोल के कर्मचारी भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि, किसानों के हंगामे की सूचना के चलते मौके पर कई थानों की पुलिस सहित एसडीएम अमित कुमार भारतीय और सीओ सरधना संजीव दीक्षित भी मौजूद थे। लेकिन, पुलिस भी किसानों के सामने मौन साधे रही। इस दौरान किसान नेता संजय दौरालिया ने कृषि कानून को 'काला कानून' बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस कानून को समाप्त नहीं करेगी, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। फिर चाहे किसानों को गोली मारी जाए या जेल भेजा जाए। किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी है।




मेरठ। बृहस्पतिवार की रात सरधना थाना क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई युवक की मौत के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने सकौती हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। जबरदस्त हंगामे के बाद पुलिस ने इस मामले में भाजपा विधायक के रिश्तेदार सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें सकौती निवासी मोनू मुजफ्फरनगर स्थित महिंद्रा शोरूम पर बाउंसर की नौकरी करता था। यह शोरूम भाजपा के एक कद्दावर नेता के भाई का बताया जाता है। बृहस्पतिवार की रात मोनू भाजपा नेता के भाई के साथ सरधना के अहमदाबाद गांव में स्थित समरपाल की बेटी की शादी में गया था। इसी दौरान सिर में गोली लगने से घायल मोनू को उसके दोस्त अंकित द्वारा मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मोनू की मौत हो गई। शनिवार की सुबह मोनू के परिजनों ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को सकौती हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अमित कुमार भारतीय और सीओ संजीव दिक्षित की परिजनों से तीखी नोकझोंक भी हुई। मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोनू की हत्या को सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त अंकित और भाजपा विधायक के रिश्तेदार समरपाल सहित चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सीओ सरधना ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ मुखबिर की सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर ने पकड़ा 5 करोड़ का गांजा।                       नेशनल हाईवे पर जटोली गांव के पास कंकरखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 50000000 का गांजा पकड़ा है इस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने पुलिस टीम के साथ आरोपी दबोच लिए स्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि कई दिन से सूचना मिल रही थी जल्द ही गांजा की बड़ी खेप जाएगी जैसे ही कंकरखेड़ा पुलिस को इसका पता चला तुरंत ही इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को गांजे के साथ पकड़ लिया

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ-संजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


जातिवादी सर्वे पर पुलिस ने चार्जशीट लगाई


18 दिसंबर को कोर्ट ने संजय को तलब किया


18 दिसंबर को कोर्ट में संजय सिंह की पेशी


आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी हैं संजय सिंह।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ- पश्चिम यूपी में किसान आंदोलन तेज हुआ


पश्चिम यूपी में अधिकांश टोल फ्री कराए


नोएडा,सहारनपुर,मेरठ की तरफ टोल फ्री


मुजफ्फरनगर,हापुड़ और बागपत में टोल फ्री


गाजियाबाद में भी टोल फ्री कराया गया


भारी पीएसी बल के बाद भी किसान हावी,

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान- 


किसान आंदोलन को लेकर बोले एडीजी, 


हर जगह पुलिस फोर्स तैनात है-एडीजी, 


असामाजिक तत्वों से निपटा जाएगा-ADG.

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हिसार 


हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे -9 के मय्यड़ टोल प्लाजा को सुबह ही किसानों ने करवाया फ्री।


 कई किसान पहुँचे टोल प्लाजा पर ,



दिल्ली बॉडर पर कृषि किसान कानून के आंदोलन के ऐलान के बाद 12 दिसम्बर को विभिन्न किसान संगठनों ने फ़्री करने का किया था ऐलान ।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *28 जनवरी , 31 जनवरी  और 3 फरवरी 2021मे*

*3 चरणो मे होंगे हरियाणा पंचायत चुनाव*


*Haryana braking news*

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कीः रक्षा मंत्री कार्यालय

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *झज्जर जिले में धारा 144 लगाई गई*

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: दिल्ली--


सूत्रों के हवाले से खबर--


सरकार और किसानों के बीच फिर होगी बातचीत


15 दिसंबर को हो सकती है बातचीत।


सरकार फिर से मसौदा तैयार करने में लगी..

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: #Ghaziabad-   थाना निवाडी पुलिस द्वारा वांछित चल रहे 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, *#ऑपरेशन_निहत्था*  के तहत कब्जे से  01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: #Ghaziabad-   थाना इन्दिरापुरम द्वारा एनसीआर क्षेत्र में गाडियों का शीशा तोडकर सामान चोरी करने वाले ठक-ठक गिरोह का पर्दाफाश, 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किये गये 5000/- रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *एंटी रोमियों टीम द्वारा बांटें गए पम्पलेट*


  जनपद मुज़फ्फरनगर 


 अवगत कराना है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में आज दिनांक-12.12.2020 को *मिशनशक्तिअभियान*  के अनुपालन में *जनपदीय पुलिस टीम व एंटी रोमियों टीम    द्वारा जनपद के होटलों व कारखाओं*  पर जाकर मौजूद व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों को *बालश्रम, बाल तस्करी व भिक्षावृति  के सम्बन्ध में पूर्ण जानकरी*  दी गयी तथा सभी थाना क्षेत्रों में  *बालश्रम व भिक्षावृति को रोकने सम्बन्धी पम्पलेट*  भी वितरित  किये गए है, जनपदीय पुलिस टीम व एंटी रोमियों टीम द्वारा पम्पलेट वितरित करते समय सभी *व्यक्तियों, बालक/बालिकाओं को बालश्रम व भिक्षावृति रोकने हेतु जागरूक*  किया जा रहा है I



    *मीडिया सैल*

*मुज़फ्फरनगर पुलिस*

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बुढाना कोतवाल मगनवीर सिंह गिल नेझुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की सुध ली


बुढ़ाना। बुढ़ाना कस्बे में झुग्गी झोपड़ियों में अस्थाई रूप से निवास कर रहे कई गरीब परिवारों के सदस्यों की बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल ने सुध ली और उनसे उम्मीद जताई कि वे बाल श्रम, महिला और बाल तस्करी के अलावा भिक्षावृत्ति में किसी भी तरह से संलिप्त ना हों क्योंकि ये सभी गैर कानूनी है जोकि आपको मुजरिम की श्रेणी में रखता है। इसलिए इस तरह के अपराधों में लिप्त ना होकर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करें। उनको भिक्षा के लिए नहीं बल्कि शिक्षा के लिए प्रेरित करें। बुढ़ाना कोतवाल श्री गिल आज शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति सेकण्ड फेज के तीसरे दिन बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी व भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों के विषय मे जन जागरूकता अभियान चला रहे थे। उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को भयंकर सर्दी से बचाने के लिए उनको ऊनी टोपे, पढ़ने के लिए पुस्तकें, कॉपी, पेन पेंसिल और खेलने के लिए खेल के सामान देकर बच्चों में एक नई उर्जा का संचार किया। बच्चे ये सभी सामान पाकर खुश हो गए। यहां राजीव गर्ग, डॉक्टर राजीव कुमार, शिवराज सिंह, नीरज लोमश, अशोक कुमार व नौशाद शामिल रहे। कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर राजीव कुमार रहे।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साफ सफाई आदि को लेकर आज रंगरूटों द्वारा अभियान चलाया गया


 इसमें एसएसपी ऑफिस के सामने लोन की साफ-सफाई आदि की गई तथा यह अभियान रंगरूटों द्वारा पूरी लगन लगन एवं मेहनत के साथ अंजाम दिया गया 


तथा सभी ने बहुत उत्साह के साथ काम किया रंगरूटों ने बताया कि वह 2020 बैच के हैं तथा उनको यहां  साफ-सफाई आदि के लिए लगाया गया है 


तथा यहां पर फुलवारी आदि लगाई जाएगी जिससे पुलिस ऑफिस की खूबसूरती भी ओर बढ़ेगी।

[12/12, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *मेरठ ब्रेकिंग*


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आया।

 करीब 3 घंटे 20 मिनट रुकेंगे मेरठ में मुख्यमंत्री।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा 13 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में।

 मुख्यमंत्री 12 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे मुरादाबाद में बैठक करेंगे ।

12 दिसंबर को शाम 5:10 पर मुख्यमंत्री जनपद गाजियाबाद पहुंचेंगे।

 मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जनपद गाजियाबाद में ही रहेगा।

 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11:00 बजे जनपद मेरठ पहुंचेंगे तथा 2:20 पर मेरठ से प्रस्थान करेंगे।

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *मधुबन में हुआ मीटिंग का आयोजन सभी डीलर रहे उपस्थित............*



मुजफ्फरनगर 12 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज एक मधुबन में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सभी डीलर उपस्थित रहे इस मीटिंग में एक शोक सभा का आयोजन हुआ सप्लाई इंस्पेक्टर ए के राणा जी की माता का देहांत    के लिए  एक शोकसभा हुई परमात्मा उनकी माता की आत्मा को  शांति प्रदान करें और हमारे एक डीलर हैं इम्तियाज भाई उनकी माता का कुछ टाइम पहले देहांत हो गया था ऊपर वाला उनकी माता  की आत्मा को शांति दे और उन्हें जन्नत में आला से आला मुकाम अता करें समस्त राशन डीलर इस दुख की घड़ी में आपके साथ में है।इस मीटिंग के अंदर सभी डीलर उपस्थित रहे और वितरण के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान का निवारण जल्द से जल्द करेंगे और कार्ड धारियों को सही तरीके से सामान दिया जाएगा जो कुछ परेशानी हो रही है उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बुलन्दशहर .. खुर्जा कोतवाली नगर के लाकअप मे संदिग्ध मौत युवक ने लाक अप मे की आतम हत्या

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला- 20 लाख किसानों को मुफ्त में बीज देगी सरकार

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: #Ghaziabad-   थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा पूर्व में हुई दुकान चोरी का सफल अनावरण कर 02 अभि0गण एवं 01 बाल अपचारी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल ( 02 LED TV, 01 DVR, 04 छोटी बैट्री एवं 02 अदद नाजायज चाकू) बरामद

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Lucknow : यूपी के सरकारी डॉक्टरों को लेकर फैसला, पीजी डिग्री के बाद करनी होगी सरकारी सेवा 10 बर्ष

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ


 मेयर का 3 साल का कार्यकाल हुआ पूरा, कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, 


नगर निगम के त्रिलोकीनाथ हॉल में कार्यक्रम, 


राज्यपाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचीं, 3 साल के कार्य की प्रशंसा की गई।


कोरोना काल में किए गए कार्यों को सराहा गया, 


कार्यक्रम में मंत्री महेंद्र सिंह, अषितोष टंडन रहे मौजूद, 


स्वाति सिंह, महापौर सहित अधिकारी मौजूद रहें।

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर 


तेज रफ्तार बस ने दो बेटियों को  रौंदा । दोनों की मौके पर ही मौत।


थाना पटवाई के नयागांव की घटना। रामपुर  शाहबाद मार्ग  पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस ने बेटियों को कुचला


गुस्साए लोगों ने लगाया सड़क पर जाम लोग हुए उग्र मौके पर पहुंची पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी।

दोनों बेटियां रोड के आस कर रही थी तब बस ने उन को रौंदा

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उन्नाव. यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के रग्घूखेड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है. हादसे में दो कार आमने-सामने टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम (Weather) में सर्दी बढने के साथ ही कोहरे की धुंध अधिक बढ़ी है. उत्तराखंड से सटे प्रदेश के इलाकों में बीती रात से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर बारिश हुई है. इसके साथ ही सहारनपुर में तो ओले भी पड़े हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है. इसके असर के चलते अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड और तेज होने का मौसम विभाग का अनुमान है.

[12/12, 7:44 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बड़ी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत पीजी करने के बाद डॉक्टरों को कम से कम 10 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवाएं देनी होंगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई बीच में नौकरी छोड़ना चाहता है तो उसे एक करोड़ रुपये की धनराशि जुर्माने के तौर पर यूपी सरकार को भुगतान करना होगा।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image