देश प्रदेश की सभी खबरें एक नजर में आंखों देखे पर


[5/12, 10:32 am] मेहरबान खान: मेरठ सहारनपुर स्नातक MLC चुनाव में भाजपा के दिनेश गोयल ने  27150 वोटो से विजय प्राप्त की।

[5/12, 10:46 am] मेहरबान खान:  वाराणसी- सीनियर आईएएस अजय सिंह का निधन, कल पड़ा था दिल का दौरा,इलाज के दौरान निधन, मतगणना के पर्यवेक्षक बनाये गये थे,अजय सिंह!!

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *गाजियाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष पर हमला, कार पर किया गया पथराव 





गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल पर हमला किया गया है। वह संगठन की किसी बैठक में भाग लेने जा रहे थे। उसी दौरान उनकी कार पर पथराव किया गया है। इस पथराव में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला अध्यक्ष की ओर से गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। दूसरी ओर लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार की देर रात ट्वीट किया और गाजियाबाद पुलिस से मामले में गंभीर कार्रवाई करने की अपील की है।



प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश सिंघल शुक्रवार की शाम पार्टी की किसी बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी कार पर पथराव कर दिया गया। जिसमें दिनेश सिंघल की फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पहले कि जिला अध्यक्ष कुछ समझ पाते हमलावर मौके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिला अध्यक्ष ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की गई है। दिनेश सिंघल की ओर से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और जिले के जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत करवाया गया है। जानकारी मिलने के बाद लोनी से भरतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार की देर रात एक ट्वीट किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस, पुलिस महानिदेशक, मेरठ के आईजी और गाजियाबाद पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की है।



इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया,"मैं अपनी कार से जा रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए। उन्होंने कार में पत्थर फेंक के मारा और फरार हो गए। मैंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने एक युवक की पहचान की है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।" जिलाध्यक्ष का कहना है कि उनकी किसी से किसी भी तरह की रंजिश नहीं है। यह नहीं कहा जा सकता कि युवकों ने किस कारण यह हमला किया है। जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ही इस बारे में जानकारी देगी।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *किसान आंदोलन खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार पेश कर सकती है यह समाधान, क्या मानेगा अन्नदाता?*




नए तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग पर अड़े आंदोलनरत किसान संगठनों को मनाने के लिए सरकारी यानि कार्यकारी आदेश के जरिये केंद्र कानूनों में आवश्यक प्रावधान जोड़ सकता है। इससे किसानों की उन चिंताओं को दूर किया जा सकता है, जिन्हें लेकर वह आंदोलन कर रह हैं। इसके अलावा अन्य मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित कानूनों के नियमों में बदलाव किए जाने की संभावना है। हालांकि किसान संगठन इसके लिए तैयार होंगे, इसकी उम्मीद कम है। 

कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की बैठक में किसान संगठनों की ओर से नए तीन कृषि कानूनों को लेकर आपत्तियों पर विचार किया गया है। इसके तहत किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को यथावत जारी रखने के लिए कार्यकारी आदेश जारी करने का प्रस्ताव दे सकती है। ऐसा करने से किसानों की चिंता दूर हो जाएगी और मंडियों व खुले बाजार में कृषि उपज एमएसपी पर बिकने का रास्ता साफ हो जाएगा।


ठेका खेती में किसान व कंपनी के बीच विवाद होने पर एसडीएम-डीएम कोर्ट के अलावा किसानों को अदालत की शरण में जाने का विकल्प रहेगा। इस कानून के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। आवश्यक खाद्य नियम में खरीद की सीमा हटाने को लेकर पैन कार्ड के अलावा कंपनी को पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा खुले बाजार में टैक्स लागू करने अथवा राज्य सरकार से सरकारी मंडियों मे टैक्स समाप्त करने की अपील कर सकती है। इस दिशा में सरकार पहल कर सकती है।

इसके अलावा संशोधित बिजली विधेयक, पराली पर जुर्माना, किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने जैसी मांगों को मान लेने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि तीनों कृषि कानून में संशोधनों के जरिए किसानों की मांग पूरी कर किसानों से आंदोलन समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा। किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि पहले संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों कृषि कानून रद्द किए जाएं। 

इसके बाद एमएसपी को लेकर नया कानून बनाया जाए जिसमें किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व हो। सरकार इसके लिए तैयार नहीं है, जिससे टकराव व आंदोलन समाप्त होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *और अगली बड़ी खबर यूपी के जौनपुर से -*




*"और' जब बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने भेष बदलकर पहुंचे जौनपुर के एसपी...*



जी हां यूपी के जौनपुर से बहुत ही  शानदार व जानदार खबर आई है। सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगाकर यूपी के जौनपुर जिले के एसपी राजकरन नय्यर  रात को सिकरारा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे,फिर जो हुआ वह देखकर SP दंग रह गए।  थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने उन्हें जमकर थानेदारी दिखायी, थानेदार ने पीड़ित के भेष में पहुंचे  SP से इतने सवाल पूछे कि लगा एसपी ने ही बाइक चुराई हो। 


फिर तो वही हुआ जो इस थानेदार के साथ होना चाहिए था। थानेदार के इस व्यवहार से नाराज एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन का रास्ता दिखा दिया। 


एसपी यही नही रुके वह  मछलीशहर कोतवाली भी पहुंचे। हालांकि वहां के कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडे परीक्षा में पास हो गए, लेकिन पिकेट से गायब दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा श्रीचंद शर्मा को यह मुकाम हासिल करने के लिए 32 साल लम्बा सफर तय करना पड़ा, एक वजह जिसने दिलाई कामयाबी -*






गौतमबुद्ध नगर में दादरी तहसील के गांव धूम मानिकपुर से दूसरी बार कोई विधायक बना है। वर्ष 1957 में यह उपलब्धि गांव की सत्यवती रावल ने हासिल की थी। अब 62 वर्ष बाद श्रीचंद शर्मा को विधान परिषद पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लेकिन यह मुकाम हासिल करने के लिए श्रीचंद शर्मा ने कोई छोटा-मोटा सफर तय नहीं किया है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी में 32 साल काम करने के बाद आज शिक्षक एमएलसी चुने गए हैं। अपने इस सफर के बारे में तमाम खट्टी-मीठी यादें श्रीचंद शर्मा ने  साझा की हैं।




आखिर एक छोटे से गांव और सीधे-साधे किसान परिवार से निकलकर राजनीति में जाने की वजह क्या रही? कैसे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव हो गया? इस बारे में श्रीचंद शर्मा ने बताया करीब 32 साल पहले जब वह महज 23 वर्ष के युवा थे तो दादरी में विश्व हिंदू परिषद के बेहद सक्रिय और ज्ञानवान डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा उन्हें 1988 में एक दिन गाजियाबाद लेकर गए। वहां विश्व हिंदू परिषद का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा था। श्रीचंद शर्मा ने कहा, "मैं 3 दिन तक उस शिविर में रहा। वहां सुबह उठते, ध्वज प्रणाम करते, दिन भर की तमाम गतिविधियों में संस्कृत भाषा का इस्तेमाल होता था। प्रार्थना सभा आयोजित होती थी। भारतीय संस्कृति पर भाषण होते थे। विद्वान अपने देश, धर्म, समाज और संस्कृति के बारे में जानकारी देने आ रहे थे। इससे मैं बेहद प्रभावित हुआ। कुछ दिन बाद विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गया। विश्व हिंदू परिषद का सक्रिय सदस्य बन गया।"



श्रीचंद शर्मा के पिता चमन लाल शर्मा छोटे किसान थे और धूम मानिकपुर में एक दुकान भी चलाते थे। माता शांति देवी घरेलू महिला थीं। परिवार में तीन बड़ी बहन और एक छोटा भाई हैं। कुल मिलाकर चमन लाल शर्मा और शांति देवी की 5 संतान हैं। इनमें श्रीचंद शर्मा चौथे नंबर के हैं। श्रीचंद शर्मा के छोटे भाई ग्रेटर नोएडा की होंडा सीएल कंपनी में नौकरी करते थे। अब वीआरएस लेकर कॉलेज का प्रबंधन देख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव के बारे में श्रीचंद शर्मा ने बताया, "विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष रहा। फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में चला गया। आरएसएस में मंडल कार्यवाह और फिर जिला प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी समान वैचारिक संगठन हैं। लिहाजा, जब सार्वजनिक जीवन में समाज सेवा करने की इच्छा हुई तो भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया। पार्टी ने 1999 में मुझे सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले का सहकारिता सेल का जिलाध्यक्ष बनाया। इसके बाद वर्ष 2004 से 2007 तक जिलाध्यक्ष रहा। क्षेत्रीय कार्यकारिणी का सदस्य, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सदस्यता प्रमुख, कई जिलों का प्रभारी, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य और फिर वर्ष 2013 से 2016 तक पश्चिम उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व संभाला।"



32 वर्ष एक बहुत लंबा समय होता है। आज जब दलबदल की राजनीति बुरी तरह हावी है, राजनीतिक दलों से इच्छाएं पूरी नहीं होने पर नेता पार्टी छोड़ देते हैं। बगावत कर देते हैं और दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं। ऐसे में इतने लंबे समय एक सम्मानजनक स्थिति हासिल करने के लिए इतना लंबा इंतजार कष्टकारी नहीं रहा? इस पर श्रीचंद शर्मा ने कहा, "मैं पहले विश्व हिंदू परिषद फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी में किसी पद की लालसा से शामिल नहीं हुआ था। मैं जिस दिन डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी के साथ गाजियाबाद प्रशिक्षण शिविर में गया था तो वहां यह नहीं बताया गया था कि संगठन में बड़ा पद मिलता है। उस पद से कोई बड़ी शक्ति मिल जाती है। मैंने तो कभी भी नहीं सोचा था कि विधायक और सांसद बनने के लिए इन संगठनों में काम करूं। मेरा उद्देश्य हमेशा अपने संगठनों की विचारधारा को आगे बढ़ाना रहा। जब जो जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे पूरे मनोयोग से निभाया। पार्टी का जिला अध्यक्ष रहा तो उस वक्त के सांसद-विधायकों के साथ बेहद शालीनता और संजीदगी के साथ काम किया। जब पार्टी में मेरे पास कोई महत्वपूर्ण दायित्व नहीं था, तब भी पूरे मनोयोग के साथ हर गतिविधि और कार्यक्रम में शामिल रहा।"



श्रीचंद शर्मा आगे कहते हैं, "ठीक है, आज हम सत्ता में हैं। मुझे पार्टी ने टिकट दिया। हम लोगों ने पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ा और कामयाब हो गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लाखों ऐसे कार्यकर्ता रहे हैं, जो हमारे सत्ता में आने से पहले ही अपना जीवन और शरीर पूरा कर चुके हैं। क्या उनका उद्देश्य भी केवल सत्ता पाना रहा होगा? अगर पार्टी का हर कार्यकर्ता केवल इसी उद्देश्य के साथ आए कि उसे सांसद, विधायक और मंत्री बनना है तो यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जिसके करोड़ों सदस्य हैं, कहां से इतने पद आएंगे। भारतीय जनता पार्टी की यही सबसे बड़ी यूएसपी है। यहां जीवन की शुरुआत करने वाले लोग पद और सत्ता की लालसा में काम नहीं करते हैं। मैं भले ही आज एमएलसी बन गया हूं, लेकिन खुद को आज भी वही 32 साल पुराना एक सामान्य कार्यकर्ता मानता हूं। और यही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी खूबसूरती है। यहां एक सामान्य कार्यकर्ता विधायक, सांसद, मंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। इस पार्टी में विधायक से लेकर प्रधानमंत्री बनने के लिए मंत्री या प्रधानमंत्री की संतान होने की आवश्यकता नहीं है।"



श्रीचंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी की उस पीढ़ी के नेता हैं, जिसने अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी से लेकर सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और अब योगी-मोदी राज में काम कर रहे हैं। लंबे सफर में भाजपा में क्या बदलाव देखने को मिले? इस पर श्रीचंद शर्मा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक परिवेश में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है। हम आज भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विचारधारा राष्ट्रवादी विचारधारा है। जिससे पार्टी ने कभी समझौता नहीं किया है। आगे भी विचारधारा से भाजपा कोई समझौता करने वाली नहीं है। लेकिन वक्त के साथ पार्टी ने आधुनिकता को स्वीकार किया है। भारतीय जनता पार्टी देश का पहला राजनीतिक दल है, जिसने आईटी का इस्तेमाल किया था। हमारी पार्टी ने सबसे पहले अपना वेब पोर्टल जारी किया था। पार्टी ने युवा पीढ़ी को अपने साथ जोड़ा है। पार्टी ने खुद को इस काबिल बनाया है कि देश के युवा हमें सहज रूप से स्वीकार करें। भारतीय जनता पार्टी का गांव स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का नेता सहज सुलभ है। हम अपने संगठन को गांव से नीचे बूथ स्तर तक लेकर गए हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी, उत्तर प्रदेश भाजपा के मुखिया स्वतंत्र देव सिंह जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जैसे राष्ट्रीय नेता भी छोटी-छोटी समस्याओं पर गौर करते हैं व समाधान करते हैं।"



श्रीचंद शर्मा ने दिग्गज शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा को पराजित किया है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओम प्रकाश शर्मा पिछले 48 वर्षों से लगातार आठ बार जीतकर विधान परिषद में आसीन थे। शुरुआत से ही इस लड़ाई को बेहद कठिन माना जा रहा था। चुनावी पंडितों का मानना था कि श्रीचंद शर्मा का ओम प्रकाश शर्मा से जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन श्रीचंद शर्मा ने एकतरफा जीत हासिल की है। यह कैसे संभव हो पाया? इस पर श्रीचंद शर्मा ने कहा, "इस जीत के तीन कारण हैं। इनमें दो बड़े और एक छोटा कारण है। सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारों की उपलब्धियां हैं। दूसरी बड़ी वजह हमारे कार्यकर्ताओं का मनोयोग और श्रम है। तीसरा और सबसे छोटा योगदान मेरा लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी ने किसी भूमिका में काम करते रहना है। यही वजह रही कि निर्वाचन क्षेत्र के 9 जिलों में मैं जहां भी गया, वहां बड़ी संख्या में पूर्व परिचित मिलते चले गए।" श्री चंद शर्मा अपने छोटे भाई के साथ संयुक्त परिवार में रह रहे हैं। साथ मिलकर ही एक शिक्षण संस्थान का संचालन कर रहे हैं। श्रीचंद शर्मा के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा अविनाश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय है। छोटा बेटा अर्जुन शर्मा कामकाज में अपने चाचा का हाथ बंटाता है। मझली बेटी विशाखा है।



श्रीचंद शर्मा ने चुनाव जीतने की चुनौती तो पार कर ली, लेकिन वह उच्च सदन में पढ़े-लिखे समाज शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षकों से जुड़ी समस्याएं कम नहीं हैं, अब इस चुनौती पर कैसे पार पाएंगे? इस पर श्रीचंद शर्मा ने कहा, "मेरे चुनाव में एक सवाल बहुत बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ा था। विरोधियों का कुतर्क और दुष्प्रचार रहा कि मैं सरकार के पक्ष से चुनाव लड़ रहा हूं। शिक्षक हमेशा सरकार के खिलाफ रहता है। शिक्षकों को सरकारों से शिकायतें रहती हैं। ऐसे में मैं शिक्षकों की बात को सरकार के सामने कैसे रख पाऊंगा। मुझे ऐसे लोगों की सोच पर तरस आता है और हंसी भी आती है। भला सरकार और शिक्षकों का क्या द्वेष हो सकता है? पिछले 50 वर्षों से यही दुष्प्रचार करके शिक्षकों को गुमराह किया गया है। शिक्षकों की समस्याएं हैं। सरकारी, गैर सरकारी, वित्त पोषित, निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत, तकनीकी संस्थानों में कार्यरत और सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की अपनी-अपनी परेशानी हैं। इन्हें दूर करवाने के लिए केवल सरकार का विरोध और धरना प्रदर्शन ही एकमात्र उपाय नहीं है। सरकार में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के सचिव इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए बैठे हैं। मैं जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के पास जाऊंगा। उन्हें अच्छे सुझाव दूंगा। शिक्षकों की परेशानियां बताऊंगा तो कौन समाधान नहीं करेगा?"



श्रीचंद शर्मा ने पिछले 32 वर्षों के दौरान एक सामान्य कार्यकर्ता से पार्टी में जिम्मेदार पदों पर काम करते हुए अब एक मुकाम हासिल किया है। अब वह राज्य के उच्च सदन में पढ़े-लिखे शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनसे समाज की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ी हैं। गौतमबुद्ध नगर ही नहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी और शिक्षक समाज ने उन पर भरोसा किया है। हम भी कामना करते हैं कि वह जनाकांक्षाओं पर खरे उतरें। श्रीचंद शर्मा और तमाम चुनावी पण्डित उनकी ऐतिहासिक जीत की तमाम वजह बता सकते हैं, लेकिन हमारी नजर में बस एक ही वजह है, उनका धैर्यवान होना। उन्हें नई भूमिका के लिए बधाई और अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *आज का इतिहास*


*5 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –*

शाहजहां के छोटे बेटे मुराद ने 1657 में खुद को बादशाह घोषित किया।

नेपोलियन बोनापार्ट रुस में भारी पराजय और नुक़सान का सामना करने के बाद 1812 में फ़्रास लौटे।

रूस में 1917 में नई क्रांतिकारी सरकार गठन तथा रूस-जर्मनी के बीच युद्ध विराम।

कनाडा में 1917 में हुए दो जहाजों के भीषण टक्कर में कम से कम 15 सौ लोगों की मौत हो गई।

ब्रिटिश संसद द्वारा 1922 में आयरिश स्वतंत्र राज्य संविधान अधिनियम को स्वीकृति मिली।

जापानी हवाई जहाज ने 1943 में कोलकाता पर बम गिराया।

भारत में 1946 में होमगार्ड संगठन की स्थापना हुई।

सिक्किम 1950 में भारत का संरक्षित राज्य बना।

लंबी दूरी के टेलिफोन कॉल को हर घर तक पहुंचा देने वाली एसटीडी सेवा 1955 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई.

अफ्रीकी देश घाना ने 1960 में बेल्जियम के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किये।

भारत ने 1971 में बांग्लादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी।

गेराल्ड फोर्ड ने 1973 में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी, इटली में पोम्पेली और हम्रयूलेनियम स्थल, पाकिस्तान में शेरशाह सूरी निर्मित रोहतास का क़िला और बांग्लादेश में सुंदरवन को 1997 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया

चेचेन्या में रूस ने 1999 में अस्थायी तौर पर सेना तैनात करने की घोषणा की।

भारतीय सुंदरी युक्ता मुखी 1999 में ‘मिस वर्ल्ड’ चुनी गईं।

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2000 में राष्ट्रपति चुनाव में जार्ज बुश के पक्ष में फैसला दिया।

अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में हामिद करजई के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन पर चारों गुट सहमत।

अमरीकी सेनाओं ने 2001 में ओसामा बिन लादेन के अफगानिस्तान स्थित तोरा बोरा पहाड़ी ठिकाने पर कब्जा किया।

चीन में 2003 में पहली बार आयोजित विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में आयरलैंड की रोसन्ना दाविसन विजयी

राष्ट्रकुल देशों के शासनाध्यक्षों का चार दिवसीय सम्मेलन अबुजा में प्रारम्भ।

सन 2005 में बनाये गए एक नये क़ानून द्वारा ब्रिटेन में समलैंगिक पुरुष (गे) और समलैंगिक स्त्री (लेस्बियन) का वैध सम्बन्ध स्थापित करने की मान्यता दी गयी।

रूस के राष्ट्रपति दामित्री मे देवेदेव ने 2008 में अगली पीढ़ी की परमाणु अभियांत्रिकी को भारत के साथ संयुक्त रूप से विकसित करने का प्रस्ताव किया।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव 1989 व 1993 में उ.प्र.के मुख्यमंत्री बने 

*5 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति –*

आधुनिक पंजाबी काव्य और गद्य के निर्माता के रूप में प्रसिद्ध कवि भाई वीर सिंह का 1872 में जन्म हुआ।

प्रसिद्ध उर्दू कवि जोश मलीहाबादी का 1894 में जन्म हुआ।

भारत के क्रांतिकारियों में से एक एच. सी. दासप्पा का 1894 में जन्म हुआ।

जम्मू और कश्मीर के नेता शेख़ मोहम्मद अब्दुल्ला का 1905 में जन्म हुआ।

हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्नी नादिरा का 1932 में जन्म हुआ।

गुजराती साहित्यकार रघुवीर चौधरी का 1938 में जन्म हुआ।

भारत की प्रसिद्ध महिला निशानेबाज़ अंजलि भागवत का 1969 में जन्म हुआ।


*5 दिसंबर को हुए निधन –*

जर्मनी के रसायन शास्त्री और दार्शनिक अलबर्ट महान का 1230 में निधन हुआ।

स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्‌ और सामाजिक कार्यकर्ता एस. सुब्रह्मण्य अय्यर का 1924 में निधन हुआ।

प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का 1941 में निधन हुआ।

भारतीय लेखक अरबिंदो घोष का 1950 में निधन हुआ।

प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार अवनीन्द्रनाथ ठाकुर का 1951 में निधन हुआ।

प्रसिद्ध शायर मजाज़ का 1955 में निधन हुआ।

परमवीर चक्र से सम्मानित गुरबचन सिंह सालारिया का 1961 में निधन हुआ।

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न सम्मनित नेल्सन मंडेला का 2013 में निधन हुआ।

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (ए.आइ.ए.डी.एम.के.) पार्टी की प्रसिद्ध नेता जयललिता का 2016 में निधन हुआ।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 4.2 लाख से कम हुए। रिकवर मामले 90 लाख के पार पहुंचेः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग 


गाजियाबाद कृषि बिल के विरोध किसानों ने में एन एच 9 दिल्ली की तरफ जाने वाली एक लाइन पर अपना कब्जा कर लिया है वह धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उस लाइन में से एंबुलेंस जाने का जब आग्रह किया तो किसानों ने एंबुलेंस जाने की इजाजत दे दी लेकिन उसके तुरंत बाद ही  किसानों की दर्जन भर गाड़ियों में किसानों का काफिला पहुचा और वाहनों को एन एच 9 पर उप्पर खड़ी करने से रोकने पहुचे एस पी सिटी ने गाड़ियों को रोकने की कोशिश की । इस दौरान कार सवार युवकों ने एस पी सिटी गाजियाबाद अभिषेक वर्मा के पैर पर लगी टक्कर । प्रशासन और किसान आये आमने सामने । प्रशासन और किसानों में हॉट टोक गाजियाबाद एसपी सिटी प्रथम अभिषेक वर्मा ने बताया कि गाड़ियों के नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की गई है ।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोत  ब्रेकिंग अयोध्या।


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारी तेज़।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व लार्सन एन्ड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंट के अधिकारियों के साथ हुुई बैठक।अयोध्या के विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में हुई बैठक।राम मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एन्ड टुब्रो व ट्रस्ट के बीच अनुबंध हुआ पूरा।पाइलिंग के लिए देश के नामचीन इंजीनियरों की रिपार्ट के बाद शुरू होगा कार्य।चेन्नई, रुड़की, मुम्बई व दिल्ली के टॉप इंजीनियरों की टीम टेस्टिंग रिपोर्ट का कर रहे अध्यन।मंदिर निर्माण कार्यशाला में भी तेज हुई हलचल।कार्यशाला में तरासे गए पत्थरों की हो रही नाप। डाले जा रहे नंबर।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोत बड़ी खबर



रामसेतु



अयोध्या में जल्दी ही शुरू होगी ,रामसेतु फ़िल्म की शूटिंग,योगी आदित्यनाथ जी से मिलने के बाद अक्षय कुमार की घोषणा

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: समाचार सुप्रभात 


  


मुख्य समाचार*


 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए कल सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता की


 देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 94.20 प्रतिशत हुई


केन्‍द्र सरकार और किसानों के बीच पांचवें दौर की बातचीत आज नई दिल्‍ली में होगी*


 जम्‍मू कश्‍मीर में जिला विकास परिषद के तीसरे चरण का मतदान सम्‍पन्‍न*


 राष्ट्रीय*


 वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल राजस्‍व खुफिया निदेशालय के 63वें स्‍थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया*


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्‍वर शर्मा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया*


 देश में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन जल्द ही लगा दिया गया, इसके बाद आर्थिक गतिविधियां भी तुरंत शुरू कर दी गईं*


 उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की जयंती पर डाक टिकट जारी किया*


 प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया का दवा उत्‍पादन का केन्‍द्र बनाने का आह्ववान किया*


अंतरराष्ट्रीय


 भारत और अमरीका ने बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में परस्‍पर सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए


सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


 खेल जगत*


 भारत ने तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 11 रन से हराया


 खेल मंत्रालय की दृष्टि में एक सक्षम और दिव्यांग खिलाड़ी में कोई अंतर नहीं- किरेन रिजिजू


राज्य समाचार


 बृहत हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों में TRS 56,BJP 48, AIMIM 44, Cong 2 पर जीत दर्ज की, BJP की बड़ी छलांग


 रंजीत सिंह दिसाले को कल लंदन की वर्के फाउंडेशन और यूनेस्‍को ने ग्‍लोबल शिक्षक पुरस्‍कार 2020 का विजेता घोषित किया


 कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य निर्वाचन आयोग को बृहत बेंगलुरू महानगर पालिके के 198 वॉर्ड के चुनावों की तिथि छह सप्‍ताह के भीतर घोषित करने का निर्देश दिया


 बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका ने कोविड-19 के बारे में ज़रूरी जानकारी देने के लिए अभियान शुरू किया


 बेंगलुरू के भारतीय विज्ञान संस्‍थान के वैज्ञानिकों के दल ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो कुछ मिनट में ही वाष्‍पीकरण की दर माप सकता 

 मौसम


 राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोहरा या धुंध छाई रहेगी। तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।




 हैदराबाद चुनाव पर बीजेपी के प्रदर्शन पर नड्डा ने जाहिर की खुशी


 भाग्यनगर का भाग्य उदय प्रारंभ:योगी


 शुभेंदु और टीएमसी के बीच खाई और गहरी हुई। पार्टी के मेंटर पद से हटाया।


 तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़े, मारपीट।


  जोधपुर में बहादुर एसएचओ अकेला ही बदमाशों से भिड़ा।


 मध्य प्रदेश में पहली से पांचवी तक की नहीं होगी परीक्षाऐं, छठी से आठवीं तक को प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर किया जाएगा पास, दसवीं से बारहवीं की होंगी परीक्षाएं।


 व्हाट्सएप में आएगा नया फीचर चेंज हो जाएगा खुद ही चैट वॉलपेपर


चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *मेरठ ब्रेकिंग*- सरधना के सुरानी गांव में पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष के बीच चली गोली। फायरिंग के दौरान पूर्व प्रधान अशोक और उसका बेटा घायल। घायलों को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद मौजूदा प्रधान पक्ष मौके से फरार हुए। पुलिस वारदात में शामिल लोगों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ब्रेकिंग टिकर*- सरूरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से टीवीएस स्टार सिटी बाइक सवार दो युवकों की मौत। सरधना-बिनोली मार्ग पर मैनापुट्ठी गांव के निकट हुआ हादसा। हादसे के बाद किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। मृतकों में एक सरधना का कुलदीप पुत्र बिजेंद्र बताया गया है जबकि दूसरे की पहचान कुशावली गांव के मोनू पुत्र तरसपाल के रूप में हुई है। दोनों के परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सोनभद्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल


सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र में रेनुकुट-बीजपुर मार्ग पर कोल डिपो टर्निंग के पास शनिवार को सुबह करीब सवा दस बजे अम्बिकापुर से रेनुकूट की तरफ जा रही ट्रक पीछे से बाईक सवार को रौंदते हुए दिवाल से जा टकराई जिससे बाईक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार डुभा गांव निवासी 48वर्षीय तेजू गुप्ता व नधिरा गांव निवासी 45वर्षीय बाबूनंदन विश्वकर्मा 45 पुत्र सीताराम विश्वकर्म बाईक से बभनी बाजार से अपने घर जा रहे थे। उसी दिशा अम्बिकापुर से रेनुकूट की तरफ तेज गति से जा रही ट्रक बाईक सवार को रौंदते हुए पुराने कोल डिपो दिवाल से जा टकराई, जिससे तेजू गुप्ता के परखच्चे उड़ गये और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाबूनंदन विश्वकर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। घटना की सुचना पर प्रभारि निरिक्षक अभय नारायण तिवारी व 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुच कर घायल को अस्पताल व मृतक के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके से ट्रक चालक व परिचालक फरार हो गये।

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: आवश्यक सूचना*


 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं पर * *दिनाकं,05-12-2020 शनिवार व 13-12-2020 रविवार* 

तक 10 बजे से 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।


नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।


(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या

(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

या

(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।

18 वर्ष की होनी चाहिए)

(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

*साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें।  पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे*

*वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में  हमने वोट डाला था, तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें।।                                   


नोट: वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है,

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग।

गाजियाबाद कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बारात से गायब हो गया दूल्हा,दुल्हन करती रही इंतजार




लखनऊ।उत्तर प्रदेश  के प्रयागराज के एक गांव में शादी के दौरान अजीब वाकया हो गया। बाराती बैंड की धुन पर डांस कर रहे थे, लड़की वाले माला लेकर बारातियाें का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच दुल्हा गायब हो गया, दुल्हन इंतजार करती ही रह गई, दुल्हा नहीं आया। बताया जा रहा है कि दूल्हा पुलिस का वॉन्टेड था और बारात में पुलिसवालों को देखर वह मौके से भाग गया था। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।  दूल्हे के भागने के बाद काफी देर तक खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता ना चल सका। दुल्हन के घरवालों ने बारात में आई गाड़ियों के टायर से हवा निकाल दी। हंगामा बढ़ता देख बहुत से बराती वहां से फरार हो गए। वहीं दुलहन के घरवालों ने दूल्हा के परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। दूल्हे के भागने को लेकर काफी देर तक तू तू मैं मैं चलती रही। दुलहन के घरवालों को पता चला कि कोरांव इलाके के एक हत्या में दूल्हा वांछित था। उसकी तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी। सटीक सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो दूल्हा पकड़े जाने के डर से वहां से पहले ही फरार हो गया। दूल्हे के आपराधिक इतिहास की जानकारी दुलहन के घरवालों को नहीं थी

[5/12, 3:38 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ सहारनपुर स्नातक MLC चुनाव में भाजपा के दिनेश गोयल ने  27150 वोटो से विजय प्राप्त की।

[5/12, 3:50 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग 


गाजियाबाद कृषि बिल के विरोध किसानों ने में एन एच 9 दिल्ली की तरफ जाने वाली एक लाइन पर अपना कब्जा कर लिया है वह धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उस लाइन में से एंबुलेंस जाने का जब आग्रह किया तो किसानों ने एंबुलेंस जाने की इजाजत दे दी लेकिन उसके तुरंत बाद ही  किसानों की दर्जन भर गाड़ियों में किसानों का काफिला पहुचा और वाहनों को एन एच 9 पर उप्पर खड़ी करने से रोकने पहुचे एस पी सिटी ने गाड़ियों को रोकने की कोशिश की । इस दौरान कार सवार युवकों ने एस पी सिटी गाजियाबाद अभिषेक वर्मा के पैर पर लगी टक्कर । प्रशासन और किसान आये आमने सामने । प्रशासन और किसानों में हॉट टोक गाजियाबाद एसपी सिटी प्रथम अभिषेक वर्मा ने बताया कि गाड़ियों के नंबर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की गई है ।

[5/12, 3:50 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: किसानों के आर पार की लड़ाई के एलान के बाद सरकार में हलचल बढ़ गई है।

अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र तोमर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे है।




 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं। केंद्र सरकार के साथ आज होने वाली बैठक पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मसला हल हो जाएगा, सरकार हमारी सुनेगी।"




 आज केंद्र की किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक, दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में शुरु होगी बैठक. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया.


आज किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी RJD, पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव धरना देंगे.




आज 2 बजे से विज्ञान भवन में  किसानों की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक शुरू। गृहमंत्री अमित शाह,  राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद। आज की बैठक निर्णायक होने की सरकार को उम्मीद।




मेरठ सहारनपुर स्नातक MLC चुनाव में भाजपा के दिनेश गोयल ने  27150 वोटो से विजय प्राप्त की।




वाराणसी- सीनियर आईएएस अजय सिंह का निधन, कल पड़ा था दिल का दौरा,इलाज के दौरान निधन, मतगणना के पर्यवेक्षक बनाये गये थे,अजय सिंह!!




भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 36,652 नए मामले सामने आए, कुल पाॅजिटिव मामलों की संख्या अब 96,08,211 है। 


512 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,39,700 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,09,689 है।  42,533 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 90,58,822 हुई।




 *विजय माल्या पर ED की बड़ी कार्रवाई, फ्रांस में जब्त की 14.34 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी*


किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने फ्रांस में विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी को जब्त किया है. विजय माल्या पर कार्रवाई करने के बाद ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- ईडी के आग्रह पर विजय माल्‍या की 32 अवेन्‍यू फोच, फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने जब्‍त किया है.


फ्रांस में जब्‍त की गई प्रापर्टी की कीमत 1.6 मिलियन यूरो यानि करीब 14.34 करोड़ रुपये आंकी गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई.




रायबरेली - बीच सड़क पर चलते ट्रक में लगी आग, अचानक आग लगने से मची अफरा तफरी, स्थानीयों ने दी फायर ब्रिगेड को दी सूचना, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, हरचंदपुर के प्यारेपुर के पास का मामला.

[5/12, 3:50 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली जा रहे भारी मात्रा में किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस और किसानों की जमकर हुई नोकझोंक सूरजपुर पुलिस लाइन में सैकड़ों किसानों को लिया गया हिरासत में किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भारी मात्रा में जा रहे थे किसान ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पुलिस प्रशासन में किसानों की जमकर हुई नोकझोंक*

[5/12, 3:50 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *नोएडा* - 

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का हंगामा,


दिल्ली-नोएडा रुट भी किसानों ने किया बंद,


बीएसएफ और सीआईएसएफ को किया गया तैनात...

[5/12, 3:52 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी हैडलाइन्स


- सीतापुर: सीतापुर में किशोरी को अगवा कर धर्म परिवर्तन करने को लेकर 8 के खिलाफ मुकदमा

- लखनऊ: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1985 नए केस, लखनऊ और मेरठ टॉप पर

- अलीगढ़: चंडीगढ़ की युवती के साथ अंतर-धार्मिक विवाह करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, कोर्ट से उठा ले गई पुलिस

- लखनऊ:भाजपा लोकतंत्र को निर्लज्ज होकर लूटना चाहती है: अखिलेश यादव

- प्रयागराज: यूपी के बेसिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र के बीच तबादलों पर रोक हटाई

- नोएडा: मेट्रो विस्तार के लिए DMRC से हुआ अनुबंध, पूरे रूट पर 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे

- ललितपुर: विवादित स्थल पर धार्मिक चबूतरे का निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 4 जवान घायल

- बागपत: बागपत में मजदूर को कुचलने पर रोडवेज बस में तोड़फोड़, हाईवे जाम किया

[5/12, 3:52 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: अमेठी. वरासत के एक मामले में शुक्रवार को अमेठी (Amethi) की तिलोई तहसील (Tiloi Tehsil) में लेखपाल (Lekhpal) और वकील (Advocate) के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षो से कई लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते ये विवाद बड़े संघर्ष में तब्दील हो गया. तहसील में मौजूद एसडीएम महात्मा सिंह और तहसीलदार भी विवाद को रोक नहीं सके. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हो सकी. इसके बाद दोनों ही पक्षों ने मोहनगंज थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

[5/12, 3:52 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जहां दबंगों ने एक दलित युवक की महज इसलिए पीट-पीट कर हत्या कर दी, क्योंकि उसने गन्ने के खेत से एक गन्ना तोड़ लिया था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.   

[5/12, 3:52 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगरा के लोगों को मेट्रो रेल (Metro Rail) की सौगात देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सरकार की योजना के मुताबिक 2 साल बाद आगरा के लोग मेट्रो रेल की सवारी कर कर सकते हैं. योजना के पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपीएमआरसी (UPMRC) को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं.

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image