जान लेती ठंड में किसानों पर रहम करे केंद्र सरकार अरविंद झंझोट किसान मजदूर संयुक्त यूनियन राष्ट्रीय महामंत्री


पत्रकार महोदय प्रेस विज्ञप्ति

 किसानों पर सरकार रहम करें अरविंद झंझोट

 शामली 24-12-2020 मोहल्ला पंसारी ऑन वाल्मीकि कॉलोनी जनपद शामली कार्यालय पर एक बैठक प्रातः 11:00 हुई जिसकी अध्यक्षता माननीय नंदू प्रसाद ने की! संचालन प्रमोद कश्यप ने किया! बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (रजि.) राष्ट्रीय महासचिव   अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन में कहा कि देश का अन्नदाता अपने किसान हित की मांगों को लेकर 28 दिनों से दिल्ली बॉर्डर सड़क पर धरना रखकर संघर्ष कर रहा है दिल्ली बॉर्डर पर इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर रात दिन रह कर नए बनाए गए कृषि कानून को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं और इस कड़ाके की ठंड में संघर्षरत 


30 किसानों की हुई मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस कड़ाके की ठंड में किसान भाई ठंड से संघर्ष करते हुए मृत्यु हो रही है केंद्र सरकार अन्नदाता किसानों का थोड़ा भी हित भी चाहती है तो केंद्र सरकार किसानों पर रहम करें और नए बनाए गए कृषि बिल को तत्काल रद्द करने की मांग की है !बैठक में रामस्वरूप वाल्मीकि, वर्गिस झंझोट,  नंदू प्रसाद वाल्मीकि, प्रमोद कश्यप, अरुण झंझोट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए