माता के मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी चार की मौत विधायक ने कहा सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की करेंगे कोशिश


बलरामपुर,13 दिसम्बर। जनपद बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र मे रविवार को श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर खाई मे पलटने से उसमे सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और चार महिलाओ सहित पांच लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रो ने रविवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि तेंदुआ गाँव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई मे पलटने से उसमे सवार मनीराम मौर्या 45 वर्ष की दबकर मौके पर मृत्यु हो गई।इस हादसे मे राम कृपाल शुक्ला55 वर्ष,अर्चना शुक्ला 30 वर्ष,पूनम देवी 45 वर्ष,नीलम 30 वर्ष और यशोदा 50 वर्ष घायल हो गये।ट्रैक्टर ट्राली मे करीब बीस लोग सवार थे।


उन्होने बताया कि सभी लोग रसौडा गाँव से एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर बरही संस्कार के लिए श्रावस्ती जिले की सीमा पर स्थित समय माता मंदिर पर पूजा पाठ करने जा रहे थे।तभी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई मे पलट गई।


उन्होने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को अस्पताल पहुचाया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।उन्होने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस आगे विधिक कार्यवाई कर रही है।


घटना की सूचना पाकर सदर विधायक पल्टूराम अस्पताल पहुचे और घायलो का हालचाल जाना।विधायक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर मृतक परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेगें।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image