मुरादाबाद दर्द विदारक हादसा 10 की मौत दो दर्जन घायल मृतकों को 2/2 लाख देने की राज्य सरकार की घोषणा एसपी डीएम मौके पर

 देवेंद्र चौहान मुरादाबाद इस वक्त की बड़ी खबर मुरादाबाद जिले से-



सड़क हादसे में 7 यात्रियों की मौत-


25 से ज़्यादा घायल।


मुरादाबाद आगरा हाईवे की घटना।


*बस और ट्रक में हुई कोहरे के कारण ज़ोरदार टक्कर।*


थाना कुंदरकी ईलाके के हुसैनपुर पुलिया की घटना


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद की घटना का लिया संज्ञान 


जिला अधिकारी और कप्तान को मौके पर पहुंचने के निर्देश




सड़क दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश


मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश


घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश: सुबह क़रीब 8ः10 बजे हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है, 10-11 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के निशुल्क और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


 राकेश कुमार, डीएम, मुरादाबाद

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image