शाहजहांपुर दिल्ली हरियाणा बॉर्डर किसान हुए हिंसक
नई दिल्ली: सरकार और किसानों के बीच वार्ता के एक ही दिन बाद किसान आंदोलन आज हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। मामला राजस्थान और हरियाणा के
शाहजहांपुर बॉर्डर की है। किसानों ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया है। प्रदर्शनकारी किसान जबरन राजस्थान से हरियाणा में घुसना चाह रहे थे और जब पुलिस ने रोका तो वो उग्र हो गए। किसान ट्रैक्टर के साथ आए थे और कुछ लोग तो ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर लदे हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। लाठी डंडों के साथ पहुंचे किसानों ने जब बैरिकेडिंग तोड़ी और फिर पुलिस के जवानों को खदेड़ने की कोशिश की तब तनाव बढ़ गया। तनाव इतना बढ़ गया कि आसपास के इलाक़ों में भी अफरातफरी मच गई।