नहीं रहे मशहूर माता रानी के भजन सम्राट नरेंद्र चंचल
मशहूर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । आज दोपहर करीब सवा 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । पंजाब के अमृतसर में जन्मे चंचल को ' चलो बुलावा आया है ' भजन से रातों - रात शोहरत मिली । उनकी मां वैष्णो देवी में खास आस्था थी । वे वैष्णो देवी के दरबार में होने वाले वार्षिक जागरण में हाजिरी लगाना कभी नहीं भूलते थे ।