शामली नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर अरविंद झंझोट


 नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर नेताजी को पुष्प माला  अर्पण करते हुए राष्ट्र की धरोहर बताया और देश को आजाद कराने में नेता जी ने  अहम भूमिका निभाई  अरविंद झंझोट


शामली 23 January 2021 को 11:00 बजे भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने शामली नगर के शिव चौक साथियों सहित पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को पुष्पमाला अपने साथियों सहित मिलकर अर्पण की और अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की धरोहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस


कांग्रेस पार्टी के निर्भीक साहसी सच्चे कर्मठ नेता थे जिन्होंने पूरे भारतवर्ष में नौजवान युवकों को एकजुट करके उनके अंदर देश को आजाद कराने का एक जज्बा पैदा किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए एक नारा भी दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन भी किया था और आजादी की लड़ाई मजबूती के साथ नौजवान साथियों जागरूक करके  एवं एकजुट करके नौजवान साथियों को  साथ लेकर के  लड़ी थी और देश आजाद कराया था हम उन्हें उनके किए गए बलिदान और त्याग भावना को देश नहीं भूल पाएगा और उनकी राष्ट्र को समर्पित होकर देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी विशेष भूमिका निभाई थी उक्त अवसर पर प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि नंदू प्रसाद वाल्मीकि उपस्थित रहे 

  भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 1639