मुरादनगर मरने वालो को आत्मशांति के लिए प्रार्थना करते शामली युवा हिंदू वाहिनी के लोग अरविंद कौशिक


हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार ने  दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित   की

शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार ने गाजियाबाद महानगर के मुरादनगर के शमशान में बरसात के कारण लेटर गिरने  से शामली दयानन्द नगर नाला पटरी गली  नंबर 9 के निवासी मदन लाल के पुत्र विनोद 45 वर्ष, व पोत्र अक्षय 25 वर्ष की व दर्जनों से अधिक नीचे दबे हुए लोगों की मौत को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलिअर्पित करते हुवे


और दिवंगत आत्मा की शांति वह मोक्ष प्राप्ति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है की दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दे l    बिट्टू कुमार जिला प्रभारी चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने  संयुक्त रुप से दुखी मन से कहा गाजियाबाद महानगर के मुरादनगर के श्मशान में जो लोग लेंटर गिरने से नीचे दबकर मर गए हैं यह बड़ी दुखद घटना है इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती जबकि माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मृतक परिवार को दो ₹200000 की धनराशि देने की घोषणा की है व प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार मांग करता है* श्मशान घाट में हुए घोटाला मामले की निष्पक्षता से जांच हो ओर घोटाले में शामिल अधिकारियों से ही वसूली कर सभी मृतकों को दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कार्य करने से पहले हजार बार सोचे ओर *शमशानो में जो भवन व लेंटर जितने भी जर्जर हालत में उनकी मरम्मत के  वहां की उक्त कमेटी को दिशा निर्देश करें* की जर्जर भवनों की मरम्मत कराएं जिससे *दोबारा ऐसी कोई अप्रिय घटना* ना हो वहीं सुधीर राणा ,प्रदीप  निरवाल ,अनुज गोयल ,अमित गर्ग ,गौरव ठाकुर, अनुराग गोयल ,आशीष निर्वाल, पंकज गुप्ता, उपेंद्र  द्विवेदी, मनोज  रोहिल्ला, मांगेराम नामदेव, महेश गोयल,आदि ने *दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की*