टिकट चाहने वालों को जयंत चौधरी ने धमकाया कहां या तो भीड़ लाए धरने पर नहीं तो टिकट भूल जाएं

 ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत


कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरने में पहुँचे                                  जयंत चौधरी की बात सोचने लायक है उनके जो धरने पर नहीं पहुंचेगा उसको नहीं मिलेगा टिकट यह  कहने का उद्देश्य शायद इसलिए कहां गया है कि किसान धरने में नहीं पहुंच रही है इसलिए अब अंतिम एक ही रास्ता बचा है जो टिकट के मुकेश नेता और छूट भैया नेता है उनके सहारे से ही कुछ भीड़ इकट्ठी की जाए इससे एक बात और साबित होती है यह धरने में जो लोग भी बैठे हैं ज्यादातर उन लोगों में टिकट चाहने वाले और उनके खास खास समर्थक है यह जो किसान आंदोलन में लोग हैं इसमें आम जनता नहीं है नेता और नेताओं के गुर्गे ही इकट्ठा हुए हैं ऐसा ही लग रहा है जयंत चौधरी जी की बात से तो

जयंत..आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत का बयान ,किसान आंदोलन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं  को ही मिलेगा चुनाव में टिकट..लोगो से बोले रजिस्टर बनाकर रखलो जो

धरने में शामिल उसी को मिलेगा टिकट. 26 को किसानों के साथ ट्रेक्टर मार्च में शामिल होंगे आरएलडी कार्यकर्ता. जयंत ने कहा की किसानों के पास दो तरीके..अनुशासन और हिंसक कभी भी बदल सकता है..बागपत के बड़ौत धरने में शामिल हुए जयंत चौधरी