आज का विचार आत्म नदी गहरी भई सुख दुख दो किनारे रूपी स्वभाव

 आत्म नदी गहरी भई सुख-दुख दो  स्वभाव


 पुण्य पाप दो किनारे फसी जिसमें खुद को भूलत जात द्वंद बीच साईं बसे  उसको ढूंढत नाए जैसे नट रस्सी पर जब चलता है जब वह अदाएं बाय रूपी दोनों द्वंद से स्थिरता को प्राप्त होता है जैसे प्रकाश और अंधकार रूपी द्वंद को मध्य में खड़ा खुद जीव दोनों को जानता है प्रकाश रूपी पुण्य अंधकार रूपी पाप के चक्कर में खुद जो है जो इन दोनों को देख रहा है जिस खुदी को सूर्य प्रकाशित नहीं कर सकता और अंधकार गायब नहीं कर सकता परंतु मैं इन दोनों का जानने वाला होने पर भी मेरी दृष्टि कभी अपने पर नहीं जाती अधंकार और प्रकाश रूपी द्वंद मे  ही जीवन गवा देता है वह आत्मा तो द्वंद रूपी दो चादरो से अपने को ढाफं कर बैठा है कोई विरला ही भूत और भविष्य रूपी द्वंद के मध्य वर्तमान रूप से उसको पकड़ पाता है हरि ओम तत्सत

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image