रोहतक गोलियों की तरह से गूंजा अखाड़ा परिषर 5 की मौत देवेंद्र चौहान

 हरियाणा के रोहतक में बड़ी वारदात, अखाड़े में कोच ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पांच की जान गई


रोहतक


हरियाणा के रोहतक जिले में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जाट कॉलेज अखाड़े में शाम सात बजे के करीब सोनीपत के बरौदा के रहने वाले कोच सुखविंदर  बातचीत के बहाने अखाड़े में घुसा। इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी।


गोली लगने से तीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार घायलों को अस्पातल ले जाया गया है। जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन साल का बच्चा भी शामिल है। वारदात के पीछे की अखाड़े पर दावेदारी और पारिवारिक वजह बताई जा रही।