लखनऊ: गन्ना खेती करने वाले किसानों को बड़ा झटका,
यूपी में तीसरे साल भी नहीं बढ़ा गन्ना मूल्य, कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से सरकार ने घोषणा की, सामान्य प्रजाति गन्ना के लिए SAP 315 रुपए, अगेती,अस्वीकृत प्रजाति का मूल्य 325,310 रुपए, पिछले 3 साल से गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं, सरकार ने इस बार भी SAP में कोई वृद्धि नहीं की।